आपने मुझे भी अट्रैक्ट किया? महिला एंकर से ये क्या पूछ गए क्रिकेटर शिखर धवन, मिला मजेदार जवाब
नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी पर्सनल-प्रोफेशन लाइफ के बारे में ह्यूमेंस ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट (Humans of Bombay podcast) पर लंबी बातचीत की। धवन ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी के कुछ ऐसे पन्ने भी पलटे, जिसके बारे में बात करने से वह थोड़ा हिचक सकते थे। बेटा जोरावर, पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी और तलाक से लेकर आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी पर भी बातचीत की। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली को अपनी प्रेरणा बताया तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन (law of attraction) पर बातचीत करते हुए होस्ट करिश्मा मेहता के साथ मजाक भी किया, जिसके बाद पूरी बातचीत एक लाइट मूड में शिफ्ट हो गई।दरअसल, शिखर धवन ने बताया कि वह लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बड़े बिलिवर हैं। होस्ट करिश्मा मेहता ने भी खुद को इस थ्योरी का सपोर्टर बताया। साथ ही साथ हाल ही में इससे जुड़े एक वर्कशॉप में भी शरीक होने की जानकारी दी। 1 घंटे 12 मिनट के इस वीडियो में बातचीत का ये हिस्सा 21 मिनट 28 सेकंड के आसपास शुरू होता है। जहां शिखर धवन सीधे करिश्मा मेहता से ये पूछ लेते हैं कि क्या आपने भी मुझे अट्रैक्ट किया है, जिसके बाद करिश्मा बुरी ...