‘कांग्रेस और तुम्हारे नीतीश बांट रहे हैं प्रभु श्रीराम को’! एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भजन गायन पर बोले पड़े जगद्गुरु रामानंदाचार्य

पटनाः अयोध्या में को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। बिहार की भोजपुरी ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी का इजहार किया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अक्षरा सिंह ने से मुलाकात की। इस दौरान जगद्गुरु ने भी राम मंदिर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ मिलकर भजन गाकर भगवान राम को याद किया।

अक्षरा सिंह के भजन गायन पर बोले जगद्गुरु रामानंदाचार्य

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के सामने भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह ने जब ‘राम सबके है’... भजन गया, तो जगतगुरु ने पूछा-कांग्रेस और तुम्हारे नीतीश बांट रहे हैं प्रभु श्रीराम को’। इस पर अक्षरा सिंह ने कहा कि इसीलिए वो कह रही है कि मेरे प्रभु राम को न बांटो। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम सबके हैं। अक्षरा सिंह ने भजन भी गाते हुए कहा कि न बांटो राम को, मेरे प्रभु राम सबके हैं, हाथ में मुक्ति, नयन में गंगा जल और चरण में चारों धाम हैं।’ बाद में एक निजी टीवी चैनल में भी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो अभी छोटी कलाकार हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को यह संदेश देना चाहती हैं कि जिस तरह से बातों-बात में लोग एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं, वो उचित नहीं है।

अक्षरा सिंह ने राजनीति में आने के दिए संकेत!

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की भी तारीफ की। उन्होंने भविष्य में राजनीति में आने के भी संकेत दिए। हालांकि यह भी साफ किया कि अभी राजनीति में कदम रखने को लेकर उन्होंने कोई प्लान नहीं बनाया है।

अयोध्यानगरी में सकारात्मक माहौल

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या पहुंचीं अक्षरा सिंह ने कहा कि वो पहले भी कई बार अयोध्या आ चुकी हैं। अयोध्यानगरी पूरी तरह से जगमग नजर आ रहा है, बहुत अच्छा और सकारात्मक माहौल, सालों पर यह ऐसा ऐसा ही रहे। बहुत ही आनंद महसूस हो रहा है। अयोध्या में फिर से प्रभु श्रीराम आए हें और पीएम मोदी स्वागत के लिए खड़े हैं।


from https://ift.tt/ljrz2DY

Comments