चार्टर्ड फ्लाइट की संख्या के आगे छोटा पड़ा अहमदाबाद एयरपोर्ट, यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह

अहमदाबाद: वाइब्रेंट ग्लोबल समिट को देखते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट को पकड़ने के लिए निर्धारित समय से भी पहले पहुंचे। वाइब्रेंट गुजरात समिट को देखते हुए 9 से 12 जनवरी तक अहमदाबाद हवाई अड्‌डे अत्याधिक व्यस्त रहेगा। एयरपोर्ट से एक दिन में 400 से अधिक उड़ानें संचालित होंगे। इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 150 से अधिक वीआईपी निजी जेल से पहुंचेंगे। एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों को तीन घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हैवी ट्रैफिक को संभालने के लिए विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों और समिट में आने वाले मेहमानों को कम से कम असुविधा हो। तीन घंटे पहुंचने की सलाह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के तमाम विदेशी मेहमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्‌डे () पर उतरेंगे। ऐसे में अगले चार दिनों तक एयरपोर्ट काफी ज्यादा व्यवस्त रहेगा। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट भी रहेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में चार देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ 18 देशों के गर्वनर-मंत्री, 14 देशों के 1 लाख प्रतिनिधि शामिल होंगे। वाइब्रेंट समिट के लिए आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात पहुंचेंगे। एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हैवी ट्रैफिक को देखते हुए अपनी यात्रा की तैयारी करें। अहमदाबाद एयरपोर्ट पड़ा छोटा अहमदाबाद एयरपोर्ट तीन दिनों तक 150 से अधिक घरेलू और विदेशी चार्टर्ड उड़ानों की आवाजाही से गुलजार रहेगा। इसके चलते एयरपोर्ट पर पार्किंग की दिक्कत भी सामने आ रही है। वाइब्रेंट ग्लोबल समिट के लिए एक दिन में 400 फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। ऐसे में चार्टर्ड विमानों के लिए वडोदरा, राजकोट, सूरत हवाई अड्डों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट पर 43 विमानों तक की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही तीन दिन तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानें भी संचालित की जाएंगी।


from https://ift.tt/fyBum05

Comments