जिम कॉर्बेट पार्क: पर्यटकों के लिए फाटो जोन में 2 ट्री हाउस के साथ 5 ईको हट बनेंगे, 1 करोड़ का बजट जारी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/106831042/photo-106831042.jpg)
रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग के फाटो पर्यटन जोन में जल्द ही 20 से अधिक पर्यटक एक साथ रात्रि विश्राम का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए शासन ने विभाग को एक करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट से पर्यटकों के लिए दो नए ट्री हाउस और पांच ईको हट का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही जोन की सुरक्षा चौकियों, मार्ग आदि को भी दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन ने डे विजिट सफारी के मामले में कॉर्बेट के अलग-अलग जोनों को भी इस वक्त पीछे छोड़ दिया है। कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों की डे सफारी के लिए यह जोन पहली पसंद बना हुआ है। आपको बता दें कि फाटो में ट्रायल के लिए वनाधिकारियों ने एक ट्री हाउस का निर्माण कराया था। इसके साथ ही एक अन्य कमरे को भी पर्यटकों के रात्रि विश्राम की बुकिंग के लिए शुरू किया था। वहीं एक ही ट्री हाउस होने से उतने ज्यादा पर्यटक रात्रि विश्राम पर नहीं आ रहे थे, जिसको लेकर और ट्री हाउस के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा था।इससे वन्य पर्यटन व्यवसायियों में भी खुशी की लहर है। पर्यटन व्यवसाय संजय छिम्वाल ने बताया कि एक ही ट्री हाउस होने से ज्यादा तादाद में पर्यटक फोटो पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम पर नहीं जा रहे थे। वह कहते हैं कि इसके बनने से अब लोग ट्री हाउस का ज्यादा तादात में लुप्त उठाएंगे, जिससे आस-पास पर्यटन से जुड़े कारोबारी को एक तरफ रोजगार मिलेगा। दूसरा विभाग को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि फाटो पर्यटन जोन की पूरे वर्ष खुलता है। सरकार और वन विभाग इसकी सड़क पर ध्यान दे। क्योंकि बारिश में जिप्सियां फंस जाती है, जिससे दोनों को ही नुकसान होता है। तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ पीसी आर्या ने बताया कि फाटो में रात्रि विश्राम को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा था। क्योंकि ज्यादा पर्यटकों के रुकने की इस क्षेत्र में व्यवस्ता ना होने के चलते पर्यटक इस क्षेत्र में रात्रि विश्राम के लिए ज्यादा तादात में नहीं रुक रहे थे। इसको लेकर हमने और 2 ट्री हाउस बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया कि शासन ने रात्रि विश्राम को बढ़ाने की अनुमति दे दी है। साथ ही एक करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। इस बजट से पर्यटकों के लिए दो नए ट्री हाउस और पांच हट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जोन की सुरक्षा चौकियों, मार्ग आदि को भी दुरुस्त किया जाएगा।
from https://ift.tt/sFtrcQT
Comments
Post a Comment