आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 9 लाख की लूट, कुर्ला पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

मुंबई: कुर्ला पुलिस ने एक प्लाईवुड दुकान के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंकने और उससे नकदी लूटने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने करीब छह महीने पहले भी एक व्यापारी को लूटने की साजिश रची थी। जब यह साजिश सफल नहीं हुई तो उन्होंने 16 दिसंबर को प्लाईवुड दुकान के कर्मचारी को निशाना बनाया और उससे 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं--कृष्णा गौतम ,मोहम्मद शाहिद चौधरी, लाल बहादुर मौर्य, अरमान शफीउल्ला खान और नादिर खान। इस केस का मास्टरमाइंड समेत दो और आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मौर्य कुर्ला में कारोबारी की दुकान पर काम करता था। वह कारोबारी की दिनचर्या जानता था। यह भी जानता था कि कारोबारी पूरे सप्ताह पैसे इकट्ठा करता था और सारे रुपये एक खास दिन बैंक में जमा करता था। इसी के बाद उसने बाकी आरोपियों के साथ मिलकर कारोबारी या उसके किसी कर्मचारी को लूटने की योजना बनाई।कर्मचारी को धमकायाबाकी आरोपी सही वक्त का इंतजार कर रहे थे और दुकान में मौजूद मौर्य से लगातार अपडेट ले रहे थे। इसी टिप पर सात में से तीन आरोपियों ने 16 दिसंबर को एक कर्मचारी को उस समय रोका जब वह बैंक जा रहा था। इसके बाद बाद उन्होंने चाकू निकाला। कर्मचारी को धमकाया। उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए।पांच आरोपी गिरफ्तारउसी रात पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई और सीसीटीवी फुटेज व अन्य टैक्निकल इनपुट्स पर आरोपियों की लोकेशन निकाली गई। अब जाकर पांच आरोपी गिरफ्तार हुए।


from https://ift.tt/5fOZhnM

Comments