बिहार के किसान हो जाएं अलर्ट! 5 दिन में नहीं किए ये 2 काम तो अटक जाएंगे हर साल मिलने वाले 6 हजार

सीतामढ़ी: बिहार के विभिन्न जिलों के लाखों किसान अपनी सुस्ती से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित होने वाले हैं। विभाग के बार- बार के आग्रह के बावजूद किसान वह काम नहीं कर रहे, जो योजना के लाभ के लिए जरूरी है। ऐसे किसानों की संख्या सीतामढ़ी समेत पूरे सूबे में लाखों में है। वैसे अब मात्र 5 दिन का समय बचा हुआ है। इस अवधि में गंभीर होकर किसानों ने सरकार के 'टास्क' को पूरा नहीं किया तो पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल मिलने वाले 6 हजार रुपये से वंचित हो जाएंगे। सीतामढ़ी में तो जिला कृषि विभाग ने 'जागरूकता रथ' निकाला है। इसके जरिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए उन्हें मुख्य रूप से कौन से दो टास्क पूरे करने हैं। फिर भी बड़ी संख्या में किसान हाथ पर हाथ रख बैठे हैं। वैसे जागरूकता रथ से किसानों पर असर पड़ रहा है और वे सरकार के टास्क को पूरा कर भी रहे हैं।

योजना के लाभ के लिए सरकार ने दिया है क्या 'टास्क'?

बताया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए सभी किसानों को ई-केवाईसी कराना है। एनपीसीआई भी बैंक में कराना अनिवार्य है। अगर ई-केवाईसी है और एनपीसीआई बैंक में बचत खाता से लिंक नहीं है, तो योजना का पैसा खाते में नहीं आएगा। राज्य सरकार के स्तर से उक्त दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए किसानों को 15 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है। यह अंतिम मौका दिया गया है। इस अवधि में दोनों टास्क पूरा नहीं करने वाले किसान 6 हजार रुपये के लाभ से वंचित रह जाएंगे। जागरूकता रथ के निकलने के बाद से किसान सजग होकर उक्त कार्यों को कराने में जुट गए हैं।

लाभ से वंचित होंगे 30272 किसान

बिहार में लाखों किसान ई-केवाईसी/एनपीसीआई भी बैंक खाता से लिंक नही करा सके हैं। इनमें सीतामढ़ी जिला के 30272 किसान शामिल हैं। यह आंकड़ा दो से तीन दिन पहले का है। जागरूकता रथ से किसान भी जागरूक हुए हैं और ई-केवाईसी/एनपीसीआई वाला काम करा रहे हैं। इससे आंकड़ा कम हो रहा है। डीएओ ब्रजेश कुमार ने योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाने के लिए गंभीर है। उन्होंने सभी बीएओ और किसान सलाहकार को किसानों को जागरूक और प्रेरित कर ई-केवाईसी/एनपीसीआई के काम को पूरा कराने की दिशा में कार्रवाई को निर्देशित किया है।

सीतामढ़ी के 2 लाख 76 हजार 558 किसान पंजीकृत

डीएओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 2 लाख 76 हजार 558 किसान पंजीकृत है। इनमें से 2 लाख 46 हजार 286 किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण है, जबकि 30 हजार 272 किसानों का ई-केवाईसी सत्यापन बाकी है। वहीं 16 हजार 653 किसानों का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं है। बताया गया है कि इस काम को पूरा नहीं करने किसानों को योजना की 16वीं किस्त की राशि से वंचित रहना पड़ सकता है।


from https://ift.tt/0QLwWUB

Comments