गिफ्ट सिटी में शराब की छूट के बाद गुजरात में बनेगा गोवा? खूबसूरती में मालद्वीव को टक्कर देता है ये बीच
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/106507004/photo-106507004.jpg)
अहमदाबाद: गिफ्ट सिटी (Gift City) में शराब पीने की छूट देने के बाद सरकार पर्यटन के मोर्चे पर ऊंची छलांग लगा सकता है। गिफ्ट सिटी (Gift City) में शराब के सेवन की शर्तों के मंजूरी के बाद मिले रिस्पांस के बाद पर्यटन के लिए शराबबंदी को खोलने पर चर्चा शुरू हो गई है। गुजरात के पास 1600 किलोमीटर का समुद्र तटीय इलाका है, लेकिन द्वारका का शिवराजपुर बीच इतना ज्यादा खूबसूरत है कि यह टूरिस्ट को जहां गोवा की मजा देगा तो वहीं सुंदरता में मालद्वीव से टक्कर लेगा। गिफ्ट सिटी में शराब पीने की छूट के बाद पिछले 20 दिनों जबरदस्त निवेश की गतिविधियां शुरू हुई है। ऐसे में सरकार के पर्यटन से जुड़े अधिकारियों की उम्मीद है कि शराब पीने की छूट देकर बीच टूरिज्म को ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकता है। तीसरी बार शुरू की कवायद गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग ने 2017 और 2019 में दो बार समुद्र पर्यटन (Beach Tourism) की कोशिश की थी, लेकिन बड़ा निवेश करने वाली कंपनियां तब नहीं मिल पाई थीं। इसके चलते परियोजना परवान नहीं चढ़ पाई थी, लेकिन एक बार फिर पर्यटन विभाग ने बीच टूरिज्म की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है। समुद्र तट पर पर्यटन को विकसित करने के लिए 2000 करोड़ संभाावित निजी फंड की व्यवस्था करके पांच बड़ी परियाेनाएं शुरू की जाएंगी। इसमें द्वारका में सबमरीन से समुद्र के अंदर की खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ ऊपर क्रूज चलाने की योजन बनाई गई है। सरकार से मांगी है अनुमति गुजरात समाचार की रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि गुजरात को जो 1960 किलोमीटर का समुद्र तट मिला है, उसका उपयोग समुद्र तट पर्यटन के रूप में किया जा सकता है। अगर सरकार गिफ्ट सिटी की तरह इस जगह पर भी शराबबंदी की अनुमति दे तो राज्य के बाहर और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है, इसलिए हमने शराबबंदी नीति में ढील देने के साथ-साथ सरकार से अनुमति मांगी है। यह छूट मांडवी, शिवराजपुर, बेट द्वारका, माधवपुर और तीथल बीच के लिए मांगी गई है। गिफ्ट सिटी के अगर सरकार ने पर्यटन बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई तो गुजरात में ही गोवा जैसा बीच होगा जो खूबसूरती में मालद्वीव को टक्कर देते पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। मनोरम है द्वारका का शिवराजपुर बीच द्वारका में पड़ने वाले शिवराजपुर बीच () बहुत ही ज्यादा मनोरम और खूबसूरत है। नीले पानी वाले इस बीच खूबसूरती यह है यहां शांत बीच है। यहां पर लहरें वगैरह कम उठती हैं। ऐसे में पर्यटन के यह काफी मुफीद है। इसके पानी की सुंदरता काफी मोहित करती है। पानी साफ है तो लोगों को समुद्र के अंदर जैव विविधता भी दिखाई पड़ती है। बीच पर टूरिस्ट छह से आठ घंटे बिता सकते हैं। यह बीच अभी भी टूरिस्ट के लिए खुला हुआ है। यहा पर नहाने की अनुमति है लेकिन अन्य गतिविधियों की कमी के चलते अभी यहां पर काफी फुटफॉल है। इसे ब्लू फ्लैग बीच कहा जाता है। यह टर्म उन बीच के लिए इस्तेमाल होता है जहां पर बीच और मरीन के साथ सस्टेनबल बोटिंग टूरिज्म की संभावना होती है। यह बीच द्वारका से 12 किलोमीटर की दूरी है।
from https://ift.tt/6FaNYz2
Comments
Post a Comment