रोहित शर्मा ने उतारी विराट कोहली के सेलिब्रेशन की नकल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107180813/photo-107180813.jpg)
नई दिल्ली: एक मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिसमें भारतीय कप्तान टीम के साथी के मैदान पर विकेट मिलने के बाद जश्न मनाने का अंदाज को कॉपी कर रहे हैं। यह वीडियो बीसीसीआई के अवॉर्ड समारोह का है। इसका आयोजन 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था, जहां कई वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया था।
रोहित ने कई साथियों को कॉपी किया
वहीं इंटरव्यू के दौरान एंकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अपने साथी खिलाड़ियों को कॉपी करने का मौका। खिलाड़ी का नाम लेने पर रोहित नकल उतार रहे थे। सबसे पहले उन्होंने अपने पुल शॉट की नकल उतरी। फिर रोहित से जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन और सूर्यकुमार यादव के सुपला शॉट को कॉपी करने को कहा गया। रोहित ने इसकी भी नकल उतार दी। इसके बाद रोहित ने विराट कोहली के जश्न, महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट और सचिन तेंदुलकर के अपर कट का भी अंदाज दिखाया।हैदराबाद में खेल रहे रोहित
अभी भारतीय टीम हैदराबाद में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड का मुकाबला कर रही है। 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया। इसके बाद टीम ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बड़ी बढ़त बनाई। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 87, केएल राहुल ने 86 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम 10 सालों में अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।from https://ift.tt/zpSi2M0
Comments
Post a Comment