मुंबई लोकल पैसेंजर के लिए जरूरी खबर, वेस्टर्न-हार्बर लाइन पर ब्लॉक, पढ़ें पूरा शेड्यूल

मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने रविवार को वडाला रोड और मानखुर्द के बीच अप-डाउन रूट पर मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। वहीं वेस्टर्न रेलवे पर सांताक्रूज और गोरेगांव के बीच एक्सप्रेस लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा। चूंकि ठाणे से कल्याण 5वीं-6वीं लाइन पर शनिवार रात का ब्लॉक होगा, इसलिए रविवार को यहां सेंट्रल रेलवे की मुख्य लाइन पर कोई ब्लॉक नहीं होगा। ब्लॉक समय के दौरान कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।वेस्टर्न रेलवेस्टेशन-सांताक्रूज से गोरेगांवमार्ग - फास्ट अप और डाउनसमय - सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तकअसर- ब्लॉक समय के दौरान फास्ट रूट की लोकल ट्रेनों को धीमे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके चलते कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।हार्बर रेलवेस्टेशन - वडाला रोड से मानखुर्दमार्ग - अप और डाउनसमय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तकअसर- ब्लॉक के कारण वडाला रोड से मानखुर्द, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाशी/बेलापुर/पनवेल तक अप-डाउन लोकल यात्राएं रद्द रहेंगी। सीएसएमटी से गोरेगांव तक लोकल शेड्यूल के अनुसार चलेगी। पनवेल से मानखुर्द के बीच स्पेशल लोकल चलाई जाएगी।सेंट्रल रेलवेस्टेशन - ठाणे से कल्याणमार्ग - पांचवीं और छठीं लाइनसमय - शनिवार रात 11.40 बजे से रविवार सुबह 3.40 बजे तकअसर- ब्लॉक के कारण पांचवीं और छठी लाइन पर मेल-एक्सप्रेस को तेजी से अप-डाउन रूट पर चलाया जाएगा। इसके चलते मेल-एक्सप्रेस 15-20 मिनट की देरी से चलेंगी। रात्रि ब्लॉक के कारण सीएसएमटी और कल्याण के बीच रविवार को कोई ब्लॉक नहीं रहेगा।


from https://ift.tt/qb5ExTu

Comments