लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करते रहे अंबानी से बिग बी तक, जानिए अयोध्या में ऐसा क्या हुआ
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107089860/nbt-video.jpg)
नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं कि अमिताभ बच्चन और जैसे लोगों को भी अपनी निजी फ्लाइट में सवार होने के लिए लाइन में लगना पड़ा, वो भी पूरे चार घंटे? मामला 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर तब हुआ, जब तमाम वीआईपी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आए थे। इनके प्लेन लैंड तो कर गए, लेकिन लौटते वक्त टेकऑफ की ऐसी लाइन लगी कि उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।सूत्रों ने बताया, अयोध्या एयरपोर्ट पर 21 और 22 जनवरी को जितनी वीआईपी फ्लाइट का शेड्यूल था, उससे कहीं अधिक फ्लाइट लैंड कर गईं। प्रधानमंत्री के प्लेन के अलावा करीब 30 फ्लाइट और लैंड करनी थीं, लेकिन फ्लाइट लैंड हुईं 60 से अधिक। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एयरपोर्ट से सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्लेन ने शाम 4 बजे टेकऑफ किया। इसके बाद मुकेश अंबानी का प्लेन उड़ा। पीएम के प्लेन के बाद बॉलीवुड के सितारे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए। अयोध्या एयरपोर्ट पर सिर्फ पीएम का प्लेन ही पार्क किया गया था। बाकी के प्लेन कानपुर, लखनऊ, बनारस समेत 11 अन्य एयरपोर्ट भेजे गए थे। ऐसे में अमिताभ, अनिल अंबानी के प्लेन को पहले कानपुर एयरपोर्ट से अयोध्या आने में तीन घंटे लगे। इनके प्लेन रात 9 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड कर पाए। इसके बाद वे टेकऑफ कर सके।
कई VIP मंगलवार को निकल सके
इसके अलावा, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर समेत तमाम कलाकार घंटों अपने प्लेन का इंतजार करते रहे। ये देर रात निकल पाए। कुछ अन्य वीआईपी 22 जनवरी की देर रात तक भी टेकऑफ नहीं कर पाए। उनके प्लेन 23 जनवरी की सुबह अयोध्या एयरपोर्ट से टेकऑफ कर सके। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की फ़्लाइट सोमवार रात तक खराब मौसम की वजह से टेकऑफ नहीं कर पाई। वह मंगलवार सुबह अयोध्या से चल पाए।from https://ift.tt/goGBhnk
Comments
Post a Comment