Posts

Showing posts from October, 2023

माउंट एवरेस्ट से 11 गुना ज्यादा धूल... धरती के राजा डायनासोर कैसे खत्‍म हुए? वैज्ञानिकों का नया खुलासा

Image
ब्रसेल्स: धरती से डायनासोर कैसे खत्म हुए इस पर वैज्ञानिकों ने एक नया खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने उस वजह को खोजा है, जिससे करीब 66 मिलियन साल पहले डायनासोर विलुप्त हो गए। बेल्जियम की रॉयल ऑब्जर्वेटरी के नेतृत्व वाली वैज्ञानिकों की टीम की नई स्टडी सोमवार को सामने आई है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि डायनासोर के धरती से खत्म हो जाने की वजह एस्टेरॉयड प्रभाव नहीं था। बल्कि 66 मिलियन यानी करीब साढ़े 6 करोड़ साल पहले डायनासोरों को मार डालने में चट्टानों से निकले मलबे और धूल ने अहम भूमिका निभाई थी।वैज्ञानिकों की स्टडी कहती है कि एक बड़े चट्टान के टूटने और इससे बिखरी धूल ने वायुमंडल में भारी अंधेरा कर दिया। धूप जमीन तक नहीं पहुंची और सब पौधे सूखने लगे। इस धूल की मात्रा करीब 2,000 गीगाटन थी। यानी ये धूल माउंट एवरेस्ट के वजन से 11 गुना ज्यादा थी जिसने धरती और आसमान के बीच एक दीवार जैसी बना दी थी। 15 साल तक ये वायुमंडल में मौजूद रही। धरती तक धूप नहीं आने की वजह से दुनिया भर में न्यूक्लियर विंटर आ गया। इसके नतीजे में तमाम पेड़ पौधे नष्ट हो गए। ऐसे में वो तमाम जानवर जो शाकाहारी थे, मरने लगे। शाकाहा...

बाबर आजम का प्राइवेट चैट वायरल, पाकिस्तान में बवाल, PCB अध्यक्ष के लिए लिखी यह बात

Image
नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी किस्मत को कोस रहे होंगे। विश्व कप में लगातार हार से उन्हें जिस तरह से अपने ही देश पाकिस्तान में जलील किया जा रहा है उससे स्थिति बद से बदतर हो गई है। पाकिस्तान की मीडिया में पहले खबर आई कि बाबर आजम सेना को पिछले 5 साल से सैलरी नहीं मिली है। उसके बाद खबर आई कि उनका कॉल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। खासकर, बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने अपने कप्तान के कॉल को इग्नोर किया।अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्होंने कॉल नहीं किया था। दरअसल, बाबर की पर्सनल चैट का एक स्क्रीनशॉट पाकिस्तानी टीवी चैनल ARY News ने शेयर किया है। इस चैट में बाबर आजम से पूछा गया- बाबर आजम, टीवी और सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है कि आपने अध्यक्ष (जाक अशरफ) को कॉल किया था। उन्होंने आपके कॉल का जवाब नहीं दिया। इस पर बाबर आजम का जवाब आता है- सलाम सलमान भाई। मैंने तो सर को कोई कॉल नहीं किया। इस पर पाकिस्तानी पत्रकार लिखता है- शुक्रिया। इस चैट के सामने आने के बाद से एक अलग बहस छिड़ गई है। अब ...

PGI में पूर्व सांसद के बेटे की मौत: योगी सरकार ने डॉक्‍टर को नौकरी से निकाला, अखिलेश का तंज

Image
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी स्थित पीजीआई में पूर्व भाजपा सांसद के बेटे की इलाज न मिल पाने से मौत हो गई। गत 28 अक्‍टूबर की रात इमरजेंसी पहुंचे पूर्व सांसद का आरोप है कि किसी डॉक्‍टर ने उनके बेटे को देखने की जहमत नहीं उठाई। बेटे की मौत के बाद बांदा से पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा समर्थकों के साथ इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। 29 अक्‍टूबर (रविवार) को सुबह चार बजे जब पीजीआई के डायरेक्‍टर और सीएमएस धीराज मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना खत्‍म हुआ। इस बीच, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए डॉक्‍टर को संस्थान से कार्यमुक्त कर दिया है। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए पीजीआई डायरेक्‍टर को चेतावनी भी दी है। इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा और योगी सरकार की जमकर खिंचाई की है। अपने एक्‍स अकाउंट पर उन्‍होंने लिखा है- 'बात किसी विशेष व्यक्ति को इलाज न मिल पाने की वजह से दम तोड़ देने की नहीं है, हर एक सामान्य नागरिक के जीवन के मूल्य की भी है। जब उप्र में सत्ताधा...

लालू को सोने का मुकुट पहनाने वाला तो बीजेपी का 'रतन' निकला, जानिए कौन हैं

Image
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को बीजेपी नेता के ससुर ने गले लगाया और सोने का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया। बिहार के पहले सीएम श्री कृष्ण सिन्हा की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू यादव को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। जब लालू यादव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो बीजेपी के एमएलसी रहे रजनीश कुमार के ससुर रतन सिंह ने लालू को सोने का मुकुट पहनाकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। रतन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी रजनीश कुमार सिंह के ससुर हैं, जिनका पार्टी में राज्य स्तर पर काफी प्रभाव है। रजनीश ने अपने दो कार्यकाल के लिए विधान परिषद की बेगुसराय-खगड़िया स्थानीय प्राधिकरण सीट पर कब्जा किया था। 2001 से लालू यादव मुझे जानते हैं: रतन सिंह लालू को सोने के मुकुट से सम्मानित करने के बारे में पूछे जाने पर रतन सिंह ने बताया कि राजद के साथ उनका जुड़ाव काफी पुराना है। उन्होंने कहा, 'लालूजी मुझे 2001 से जानते हैं। देश...

पापा का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने पास की BPSC परीक्षा, जश्न के पहले ही चली गई पिता की जान

Image
जमुई: हर पिता का सपना होता है कि उनका बेटा तरक्की करे, वो पढ़ाई करके बड़ा अधिकारी बने। ऐसा ही सपना जमुई के जगदीश दास ने अपने बेटे के लिए भी देखा था। वो चाहते थे कि बेटा बड़ा होकर कलेक्टर बने। बेटे ने भी अपने पिता को निराश नहीं किया। उन्होंने बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा पास की। उनका सेलेक्शन सीनियर डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ। बेटे की इस कामयाबी पर परिवार में जश्न शुरू होता इससे ठीक पहले पिता की मौत हो गई। इस सूचना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया। इस खबर के बाद लोगों का यही कहना है कि बेटे ने जैसे ही पिता की अंतिम इच्छा पूरी की उन्होंने दुनिया छोड़ दी। जमुई के ललन कुमार भारती ने पास की BPSC परीक्षा ये मामला जमुई जिले के ललन कुमार भारती से जुड़ा है। जिन्होंने BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की। इस कामयाबी के बाद ललन कुमार का सेलेक्शन सीनियर डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ। जैसे ही उन्हें ये कामयाबी मिली परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा शुरू हो गई। ललन कुमार के पिता जगदीश दास को भी इस बात की जानकारी मिली। वो जमुई के अस्पताल में भर्...

कानपुर चिड़िया घर की शान मादा गैंडा मानू की मौत, कुछ दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म

Image
कानपुर: उत्तर प्रदेश के से एक दुखद खबर सामने आ रही है। चिड़िया घर की शान हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही मानू ने बच्चे को जन्म दिया था। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। में 11 दिन पहले मादा गैंडा मानू ने एक बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद मां-बच्चे दोनों स्वस्थ थे और चिड़िया घर की शान बढ़ा रहे थे। शुक्रवार को अचानक मानू खड़े-खड़े बैठ गई। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। मानू की मौत की खबर सुनते ही हर कोई हैरान था। मादा गैंडा मानू पिछले 20 सालों से कानपुर चिड़िया घर की शान थी। मानू को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चिड़िया घर पहुंचते थे। मानू अपने बच्चे के साथ बाड़े में रह रही थी। मानू ने 11 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। इससे पहले भी मानू दो बच्चों को जन्म दे चुकी है। बच्चे अभी कानपुर चिड़िया घर में रह रहे हैं। वन रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि दोपहर 2 बजे उसकी तबीयत खराब हुई और बेहद कम समय में ही उसकी मौत हो गई। आज उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। from https://ift.tt/MoBZ3kl

PUC सेंटरों पर नहीं चलेगा कोई'जुगाड़', ट्रांसपोर्ट विभाग कर रहा जांच

Image
नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है। गाड़ियों की पल्यूशन जांच ठीक से हो रही है या नहीं और कहीं प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को ‘जुगाड़’ लगाकर तो सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा? यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पीयूसी सेंटरों पर सरप्राइज इंस्पेक्शन कर रहा है। कुछ पल्यूशन कंट्रोल ऑफिसरों की ड्यूटी खासतौर से इसी काम में लगाई गई है, ताकि नियमों का उल्लंघन कर रहे सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। दिल्ली में चल रहे हैं 949 पीयूसी सेंटर ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पूरी दिल्ली में कुल 949 पीयूसी सेंटर चल रहे हैं, जहां गाड़ियों की पल्यूशन जांच की जाती है। लोग पीयूसी नियमों का सख्ती से पालन करें, यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की एनफोर्समेंट विंग की टीमें लगातार गाड़ियों के पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच करती रहती हैं। इस साल 1 जनवरी से 22 अक्टूबर के बीच 38,62,694 गाड़ियों को पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इस दौरान अफसरों ने 407 पीयूसी सेंटरों का इंस्पेक्शन किया। जांच में कुछ सेंटरों के कामकाज में गड़...

इंटरनेट से लिया था सरिया सप्लायर का नंबर, MCD के रिटायर इंजीनियर को लगा लाखों का चूना

Image
नई दिल्ली: आयरन सरिया की दुकान चलाने वाले कारोबारी को साइबर ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। कारोबारी ने इंटरनेट से सरिया सप्लायर का नंबर सर्च किया था, जिसके जरिए माल का ऑर्डर दिया। ठग के कहने पर पचास फीसदी एडवांस जमा करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने कॉल पिक करना बंद कर दिया। नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। इंटरनेट पर सर्च किया था नंबर प्रद्युम्न तिवारी (61) परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर के करतार नगर में रहते हैं। वह एमसीडी में इंजीनियर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। फिलहाल अपने भाई के साथ त्रिपाठी टेंडर के नाम से सरिया बेचने का काम करते हैं। इसके लिए थोक में सरिया खरीदते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को वो एक नामी कंपनी के सरिया के सप्लायर को इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। इससे उन्हें एक फोन नंबर मिला, जिस पर उन्होंने संपर्क किया। फोन पिक करने वाले ने खुद को नामी कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट से बताया और 25 टन सरिया सप्लाई करने का दावा किया। करीब 7 लाख रुपये का लग गया चूना इसके लिए वॉट्सऐप पर पीडीएफ के जरिए कोटेशन भेजी, जिस...

दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछले, सामने आया खौफनाक वीडियो

Image
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में तेज रफ्तार के आ रही एक एसयूवी कार ने पुलिसवाले को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पुलिसकर्मी हवा में उछल गया। पुलिसकर्मी रोड पर बैरिकेडिंग के पास ड्यूटी दे रहे थे। कार चालक ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। ये घटना 24 अक्टूबर देर रात की है। पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से भागने लगा। हालांकि पुलिस टीम ने बेकाबू कार का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया। वहीं पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू कार पुलिसकर्मी को टक्कर मारती है। कई फीट उछल गया पुलिसकर्मी जानकारी के अनुसार, ये घटना 24 अक्टूबर की रात की है। पुलिसकर्मी कनॉट प्लेस इलाके में ड्यूटी दे रहा था। वो गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू एसयूवी तेज रफ्तार से आई और पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पुलिसकर्मी कई फीट हवा में उछल गए। पुलिसकर्मी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ा पुलिस ने बेकाबू कार का पीछा किया...

मुस्लिम मुल्कों पर फूटा ईरान का गुस्सा, कहा- आपकी फूट ने दी इजरायल को गाजा में हमला करने की हिम्मत

Image
तेहरान: इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हो रहे हमलों पर लगातार सख्त रुख दिखा रहा है। ईरान की ओर से इजरायल को सख्त लहजे में हमले रोकने के लिए कहा जा रहा है तो उसने मुल्कों से भी इस मुद्दे पर एक होने के लिए कहा है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा है कि एक यूनिफाइड मुस्लिम फ्रंट होता तो गाजा में इजरायल के हमलों को रोक सकता था। उन्होंने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि मुस्लिम देशों के बीच एकता नहीं है। जिसका इजरायल जमकर फायदा उठा रहा है।रईसी ने गाजा में चल रहे संघर्ष पर कमेंट करते हुए कहा, मुस्लिम दुनिया की एकजुटता इजरायल की आक्रामकता और उसके पश्चिमी समर्थकों की ज्यादतियों को प्रभावी तरीके से रोक सकती थी। इसके साथ-साथ मुस्लिम जगत में बेहतर समन्वय बाहरी देशों के हस्तक्षेप को रोकने में भी अहम बन सकती है। ऐसे में मुस्लिम मुल्कों को चाहिए कि वो एकता के साथ एक मंच पर आएं और तालमेल स्थापित करें। रईसी ने तेहरान के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। जिसमें ईरान में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्ला बिन सऊद अल-अनाजी भी शामिल थे। इजरायल ने हमले ना रोके तो फैल सकती है जंग ईरान के राष्ट्रपति के अला...

भतीजे ने रास्ते पर थूका तो चाची ने पीट कर उतार दिया मौत के घाट, बिहार में अजब कांड

Image
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के वनडिहुली गांव में एक हत्या के बाद सनसनी फैल गई। यहां के निवासी विजय मंडल के 18 साल के बेटे राहुल कुमार की हत्या सिर पर लोहे के रॉड से हमला करके कर दी गई। बीती रात मृतक का मामूल बात पर अपनी चाची से झगड़ा हुआ। इसके बाद उसके चाचा जटाशंकर मंडल और चाची विभा देवी ने राहुल पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक राहुल कहीं जा रहा था, इस दौरान उसने भूसा घर जाने के रास्ते में थूक फेंक दिया। इस बात को लेकर चाचा जटाशंकर मंडल की पत्नी विभा देवी से राहुल का झगड़ा हो गया। थूकने पर चाची ने उतार दिया मौत के घाट राहुल जब आगे बढ़ा तो उसकी चाची उसे गालियां देने लगी। इस पर वो लोहे का रॉड लेकर अपनी चाची के साथ उलझ गया। इस बीच विभा देवी ने राहुल के सिर पर दूसरे लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रात को करीब आठ बजे हुई इस घटना के बाद वो बेहोश हो गया। इसके बाद उसे फौरन बहेड़ी बाजार के एक डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी चाची को पुलिस ने लिया हिरासत में स्थानीय सूचना ...

भारत-चीन तनातनी के बीच LAC पर कैसे हैं हालात, आर्मी चीफ ने दिया ताजा अपडेट

Image
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे (Army Chief General Manoj Pande) ने चीन के साथ तनातनी के बीच कहा कि LAC पर अभी स्थिति स्थिर बनी हुई है और भारतीय सेना मजबूती के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सेनाओं के बीच पिछले कुछ साल से तनाव चल रहा है। भारत ने इन जगहों पर हजारों सैनिकों की तैनाती कर रखी है। जनरल पाण्डे ने साथ ही कहा कि सुरक्षाबलों को देश में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। पाण्डे ने एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि सशस्त्र बलों को विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सेना समग्र सुधार प्रक्रिया के रूप में सुरक्षा बल के पुनर्गठन, प्रौद्योगिक समावेशन, मौजूदा संरचनाओं में सुधार, समन्वय और मानव संसाधन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।जनरल पाण्डे ने कहा कि हम सेना में आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर खास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना को रूस-यूक्रेन संघर्ष से यह बड़ी सीख मिली है कि वह सैन्य हार्डवेयर के आयात पर निर्भर नहीं रह सकती। ...

दिल्ली मेट्रो का एक और कमाल, 20 फीसदी कम जगह में ही बन गया बुराड़ी स्टेशन

Image
नई दिल्ली: कोविड की वजह से पहले ही काफी लेट हो चुके मेट्रो के फेज-4 के काम को डीएमआरसी अब तेजी से पूरा करने की कोशिश कर रही है, ताकि इसमें और देरी ना हो। इसी सिलसिले में एक अच्छी खबर सामने आई है। फेज-4 का पहला मेट्रो स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। की पिंक लाइन को मजलिस पार्क से मौजपुर तक एक्सटेंड करने के लिए बनाए जा रहे नए मेट्रो कॉरिडोर पर बुराड़ी इलाके में यह एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाया गया है। इस स्टेशन के सिविल स्ट्रक्चर के निर्माण का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, जबकि फिनिशिंग का भी लगभग 40 पर्सेंट काम पूरा होने को आया है। यहां मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही इलेक्ट्रिकल और कम्यूनिकेशन सिस्टम स्थापित करने समेत स्टेशन के संचालन के लिए जरूरी अन्य काम भी शुरू कर दिए जाएंगे। इस स्टेशन के बनने और यहां से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने के बाद पूरा बुराड़ी इलाका भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा, जिसकी गिनती दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में की जाती है। काफी कम जगह में काम करना है चुनौती फेज-4 में मेट्रो स्टेशनों का कंस्ट्रक्...

इंग्लैड के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे

Image
नई दिल्ली: वर्ल्डकप में रविवार को होने वाले भारत और इंग्लैड के मैच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगले मैच को नहीं खेल पाएंगे। उनको पिछले हप्ते पुणे में बांग्लादेश मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मेडिकल टीम बेंगलुरु में क्रिकेट अकेडमी में उनका इलाज कर रही है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैच में पांड्या टीम में वापसी कर सकते हैं। पुणे में गेंद रोकने के दौरान हुए थे चोटिल बता दें कि पिछले हफ्ते पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई थी। वो मैदान में फिल्डिंग कर रहे थे तभी गेंद को रोकने की कोशिश में उनका बायां टखना मुड़ गया। उन्होंने मैदान पर ही मेडिकल हेल्प ली, लेकिन वो आगे मैच नहीं खेल पाए। वो मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर चले गए। इस घटना के बाद से भारतीय फैंस के मन में चिंता पैदा हो गई। पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाए। वहीं अब खबर है कि वो रविवार को होने जा रहे भारत बनाम इंग्लैड का भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। from htt...

यार इतना दुख होता है, यार पाकिस्तान हार गया... कोई फूट-फूटकर रोया तो कोई हुआ बेहोश!

Image
नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। उसने बाबर सेना के 7 विकेट पर 282 रन के जवाब में 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत से पूरा अफगानिस्तान रातभर जश्न मनाता रहा, जबकि पाकिस्तान में मातम छाया रहा। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तानी फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।एक वीडियो में एक छोटा फैन पाकिस्तान की हार पर यह कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगा कि पाकिस्तान टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वीडियो में वह कहता है कि पाकिस्तान टीम से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह हार गया। यार इतना दुख होता है... यार पाकिस्तान हार गया...। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगा। एक अन्य वीडियो में एक फैन पाकिस्तान टीम की जर्सी फोल्ड करके अलमारी में रखता है और फिर सदमे से बदहवास होकर जमीन पर बैठ जाता है। इसी तरह से एक वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता दिख रहा है कि भारत से हार बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अफगानिस्तान से नहीं। वह कहता है पाकिस्तान ने बहुत मायूश किया है। बता दें कि सलाम...

सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नहीं हुआ सपना पूरा, टिकट मिला पर पूरी नहीं हुई मुराद

Image
जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस ने बीती रात अचानक दूसरी सूची जारी कर सियासत को चौंका दिया। इस दौरान कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने अपना लोहा मनवाया है। गहलोत अपने कई समर्थक विधायकों को टिकट दिलवाने में कामयाब हुए हैं। इस बीच गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को भी सीकर से टिकट मिला है। लेकिन यह टिकट शर्मा की पसंद के अनुसार नहीं है। जबकि लोकेश शर्मा इस बार दूसरी जगह से विधानसभा का टिकट चाहते थे। लेकिन इसको लेकर उनकी नहीं चली। उधर, गहलोत के करीबी होते हुए भी लोकेश शर्मा को पसंद की जगह का टिकट नहीं मिल पाया। इसकी सियासत में जमकर चर्चा है। लोकेश शर्मा को मनपसंद जगह नहीं मिला टिकट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और ओएसडी लोकेश शर्मा पिछली बार सिरोही से जीतकर आए थे। लेकिन इस बार लोकेश शर्मा अपना विधानसभा क्षेत्र बदलकर बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जता रहे थे। इसको लेकर उन्होंने काफी प्रयास भी किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। बीती रात कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में लोकेश शर्मा को फिर से सिरोही से ही टिकट मिला है। इससे अनुमान लगाया गया कि लोकेश शर्मा...

यूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे बस स्टेशन... नवरात्र में महिलाओं को खास 'गिफ्ट' देकर बोले योगी आदित्यनाथ

Image
अयोध्याः नवरात्र के आठवें दिन ने अयोध्या में महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने यहां मिशन महिला सारथी का उद्घाटन किया। इस दौरान 51 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टेशन की रीढ़ माना जाता है। गांव और शहर के लोग बसों से ही यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर काम भी शुरू हो गया है। हम इलेक्ट्रिक बसों की ओर भी जा रहे हैं।योगी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों से कोई प्रदूषण नहीं होता है और आवाज भी नहीं होती है। यानी कि तकनीक का प्रयोग करके हम जीवन में बहुत कुछ बदलाव कर सकते हैं। महिलाओं के लिए नवरात्र का खास तोहफा देकर योगी ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी, वह समाज सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा। योगी ने जिन 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चलेंगी। इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी।योगी सरकार की इस योजना से महिलाएं खुश हैं। एक महिला बस कंडक्टर ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि बसों में कंडक्टर के...

बिहार: आने वाली है 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की वैकेंसी, तैयारी और मेहनत जारी रखें, जानें डिटेल्स

Image
पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति का एक और राउंड शुरू होने वाला है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगले फेज में 1 लाख 10 हजार से ज्यादा बहाली होगी।बिहार लोक सेवा आयोग से बची रिक्तियों की जानकारी शिक्षा विभाग मांगने जा रहा है। इसके बाद तय किया जाएगा कि असल में किस विषय में कितनी नियुक्ति करनी है। हालांकि, ये तय है कि जल्दी ही शुरू होने जा रहे शिक्षक नियुक्ति में सबसे ज्यादा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी होंगी। अगले चरण की नियुक्ति का प्रस्ताव विषयवार रिजल्ट आने के बाद भेजी जाएगी। विज्ञापन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है। 1.10 लाख शिक्षकों की फिर नियुक्ति मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीपीएससी से बताई गई जानकारी के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 90 हजार 804 रिक्त पदों में केवल 49 हजार 905 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं। अब भी 40 हजार 899 पद खाली है। इसमें हाल ही में प्लस टू स्कूलों के लिए सृजित 37 हजार 710 पदों को जोड़ दें, तो कुल संभावित रिक्त पदों की संख्या 78 हजार 609 हो जाएगी। जबकि, कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 31 हजार 982 ...

जब CM शिवराज ने MP को बना दिया मुंबई! एक घंटे के डांस पर खर्च किए थे 16 लाख रुपये

Image
दतिया: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। शिवराज सिंह चौहान करीब 18 साल से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं। हालांकि इस बार बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें मध्य प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। लेकिन विपक्षी दल शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुई खामियों को ही मुद्दा बनाकर कैंपेन में जुटी है। शिवराज इतने लंबे समय से राज्य की सत्ता पर काबिज हैं कि आम वोटर भी कहीं ना कहीं उन्हीं की सरकार से जुड़ी किस्से कहानियों पर बातें करते हुए दिख रही हैं। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान सरकार में साल 2011 का एक किस्सा है, जो उस वक्त मीडिया में खूब सूर्खियां बटोरी थी। क्या है वह किस्सा बात 2011 की है। शिवराज सरकार भव्यता के साथ मध्य प्रदेश महोत्सव का आयोजन कर रही थी। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर करोड़ों रुपये खर्च करने का चलन लंबे समय से चलता रहा है। लेकिन उस साल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हुई। 2011 में आयोजित मध्य प्रदेश महोत्सव समारोह का आयोजन करने की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को सौंपी गई। इस आयोजन पर विभाग ने 2 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च कर डाले। इस ...

किसान खुश, गांव वाले नाराज... भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर पुणे के गहुंजे गांव के लोगों में क्यों गुस्सा?

Image
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एमसीए स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। पुणे जिले के मावल तालुका के गहुंजे में स्थित इस स्टेडियम में हो रहे मैच से स्थानीय लोग परेशान है। स्थानीय लोग इस बात से परेशान नहीं है कि इस सटेडियम में मैच हो रहा है। वो इस बात से परेशान है कि उन्हें मैच के टिकट नहीं मिल पाए हैं। एक तरफ जहां लोग मैच की टिकट न मिल पाने से परेशान वहीं यहां के किसान काफी खुश है। गांव के किसान पुणे और मुंबई से बड़ी संख्या में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग स्थल के लिए जमीन किराए पर देकर पैसा कमा रहे हैं। क्यों गुस्से में गहुंजे के लोग गांव के लोगों में मैच का टिकट न मिलने को लेकर काफी गुस्सा है। गांव के लोगों का कहना है कि मैच हमारे गांव में हो रहा है, लेकिन हमारे लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। गांव वालों का आरोप है कि स्टेडियम में कोई टिकट काउंटर भी नहीं है। ग्रामीण कई दिनों से स्टेडियम के चक्कर लगा रहे थे मगह उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी। मैच से एक दिन पहले भी गांव के युवा टिकट मिलने की उम्मीद में स्टेडियम के बाहर पहुंचे थे, लेकिन उन्हे...

ग्लाइडर से उड़कर इजरायल में घुसे थे हमास आतंकी, अब भारत ने लिया बड़ा फैसला

Image
नई दिल्ली: उस दिन हमास के आतंकी जमीन से नहीं बल्कि आसमान से इजरायल में कूदे थे। जी हां, 7 अक्टूबर को हैंग ग्लाइडर से हुए आतंकी हमले को देखते हुए भारत ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार की तरफ से DGCA ने हैंग ग्लाइडर ऑपरेशन के नियमों को काफी सख्त कर दिया है। DGCA ने 16 अक्टूबर को हैंग ग्लाइडर संबंधी नियमों को संशोधित किया। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति डीजीसीए से मान्यता प्राप्त परीक्षक/प्रशिक्षक से परमिशन मिले बिना ग्लाइडर नहीं उड़ा सकता है। जानें हमास की तरह के हमले से बचने के लिए भारत में क्या-क्या फैसला किया गया। संशोधित नियमों के मुताबिक परीक्षक/प्रशिक्षक वह व्यक्ति होगा जिसने पावर्ड हैंग ग्लाइडर पर 50 घंटे बिताए हों और ड्यूल मशीन पर कम से कम 10 घंटे काम किया हो। इस तरह के परीक्षक/प्रशिक्षक दूसरे व्यक्तियों की जांच करेंगे और उन्हें उड़ान भरने की स्वीकृति देंगे। डीजीसीए चीफ विक्रम देव दत्त की ओर से हैंग ग्लाइडर को बनाने, पंजीकरण और ऑपरेशन के लिए जारी संशोधित नियमों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति पावर्ड हैंग ग्लाइडर पर तब तक नहीं उड़ेगा जब तक वह 25 घंटे के उड़ान अनुभव वाला कॉमर्श...

कोली की फांसी होने ही वाली थी, फंदा खींचने ही वाला था कि.. पवन जल्लाद ने सुनाई कहानी

Image
मेरठ: निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बरी करने के आदेश पर जल्लाद पवन कुमार उर्फ पवन जल्लाद आश्चर्य व्यक्त किया है। बता दें पवन जल्लाद वही शख्स हैं, जिन्हें 2015 में सुरेंद्र कोली को मेरठ जेल में फांसी पर चढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उनका कहना है कि एक सजायाफ्ता अपराधी, जिसकी दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं, उसे छोड़ दिया गया। ये परेशान करने वाला है। फांसी के लिए की गई अपनी तैयारियों को याद करते हुए पवन ने टीओआई को बताया, "मैंने फांसी तंत्र को व्यवस्थित रखने के लिए 10 दिनों तक काम किया था क्योंकि 70 के दशक के मध्य से मेरठ जेल में कोई फांसी नहीं हुई थी।" वह कहते हैं, “मुझे याद है कोली की फांसी बस होने ही वाली थी। मैं फंदा खींचने ही वाला था कि एक घंटे पहले हाईकोर्ट का आदेश आ गया, जिसमें उसकी फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया।”उन्होंने कहा कि एक दोषी को रिहा होते देखना दुखद है। "मुझे याद है, उसकी मृत्यु से पहले केवल एक घंटा बचा था। मैं सितंबर 2015 में कोली के जीवन को समाप्त करने के लिए लीवर खींचने वाला था, लेकिन हाईकोर्ट के आ...

गाजा हमले पर मुस्लिम देशों में बवाल, लेबनान में हिज्‍बुल्‍ला ने US दूतावास में लगाई आग

Image
बेरुत: गाजा सिटी अस्पताल में इजरायल के हमले के बाद से मध्‍य पूर्व के हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार शाम से ही तुर्की और जॉर्डन में राजनयिक मिशनों पर हमले के बाद पूरे मध्य पूर्व में दंगे भड़क गए हैं लेबनान में दूतावास पर पथराव हुआ। सैकड़ों लेबनानी प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में फिलिस्तीन के झंडे लहरा रहे थे। यह प्रदर्शन तब हुआ जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश की यात्रा पर हैं। फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास हमले के बाद से ही हालात बेहद खराब हैं। बाइडन के इजरायल पहुंचने के कुछ घंटे पहले ही दूतावास के बाहर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हमले के बाद भड़का हिज्‍बुल्‍ला गाजा के अल अहली अस्‍पताल में हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियोज आ रहे हैं। इनमें से ही एक वीडियो में प्रदर्शनकारी को दूतावास पर फिलिस्‍तीन का झंडा लगाने के मकसद से कांटेदार तारों पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। जबकि उसके साथ...

लड़ते-झगड़ते पूरी हो रही मस्क की मुराद, भारत में टेस्ला की एंट्री के लिए योजना तैयार

Image
नई दिल्ली : हो सकता है कि जल्द ही आपको भारत की सड़कों पर टेस्ला की गाड़ियां फर्राटा भरते दिख जाए। सरकार नई इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी पर काम कर रही है। सरकार इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स छूट देने पर विचर कर रही है। इस छूट का लाभ टेस्ला जैसी कार निर्माता कंपनियों को मिलेगा। सरकार विदेश में बनी कारों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स को 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर सकती हैं। सरकार टेस्ला जैसी हाई टेक्नोलॉजी वाले वाहन निर्माताओं को भारत आने के लिए बड़ा ऑफर दे सकती है। अगर इसपर सहमति बन जाती है तो टेस्ला जैसी लग्जरी गाड़ियां आसानी से भारत में बिक सकेंगी। लग्जरी कार जैसे टेस्‍ला, बीएमडब्‍ल्‍यू और ऑडी की कीमत पर भी इसका असर होगा। सरकार इन कंपनियों को छूट देने की तैयारी कर रही है। खुल रहे टेस्ला के भारत आने के दरवाजे टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ग्रीन कारों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स को 100% से घटाकर 15% करने की तैयारी कर रही है। इससे इलेक्ट्रिक कारों की भारत में डिमांड के साथ-साथ उसकी कीमत में ग‍िरावट आएगी। की टेस्ला लंबे वक्त से भारत में प्रवेश के लिए कोशिश कर रही है। कंपनी की...

दिव्यांग मॉडल को शादी पंजीकरण कराने को चढ़नी पड़ी सीढ़ियां...दफ्तर से नीचे नहीं आए अफसर, प्रियंका चतुर्वेदी बोली शर्मनाक

Image
मुंबई: महाराष्ट्र की एक दिव्यांग एक्टीविस्ट और मॉडल ने केंद्र सरकार के एक्ससेबिल इंडिया की पोल खोली है। मुंबई में रहने वाली दिव्यांग एक्टीविस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में एक्स) पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैंने 16 अक्टूबर को शादी की। एक्टिविस्ट ने लिखा है उन्होंने यह शादी खार रजिस्ट्ररार ऑफिस में की। यह ऑफिस दूसरी मंजिल पर था। कार्यालय में जाने के लिए कोई लिफ्ट नहीं थी। अफसर हस्ताक्षर के लिए नीचे नहीं आए और मुझे शादी करने के लिए दो बार सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। समर्थन में आई प्रियंका चतुर्वेदी मुंबई में रहने वाली विराली मोदी की पोस्ट पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस शर्मनाक बनाया है। मैं इस विषय को जरूर उठाऊंगी। विराली मोदी ने अपनी शादी की फोटो को ट्वीट करते हुए। अपने विवाह रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को पोस्ट किया है। विराली का यह ट्वीट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराली दिव्यांग होने के साथ मॉडल भी हैं। खार रजिस्ट्ररार ऑफिस के अधिकारियों के रवैए की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है। विराली...

सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, क्या आप भी जानते हैं LGBTQIA+ का पूरा मतलब?

Image
नई दिल्ली: कहते हैं कि प्यार सिर्फ एक लड़का और एक लड़की के बीच ही हो सकता है। दोनों के बीच आत्मीय संबंध, प्रेम और बाद में शादी। हम और आप जबसे बड़े हुए हैं तबसे लेकर आज आज तक यही देखते आए हैं कि प्रेम और शादी के लिए भगवान ने एक पुरुष और एक स्त्री को ही चुना है। कभी कल्पना ही नहीं कि दो लड़कों या दो लड़कियों के बीच भी वैसी ही फीलिंग हो सकती है। एक लड़का भी अपनी मर्जी से दूसरे लड़के या एक लड़की दूसरी लड़की से प्रेम कर सकती है। भारतीय समाज ने आजतक ऐसे रिश्ते को कभी नहीं स्वीकारा। लेकिन, हमारे देश में एक ऐसी कम्यूनिटी या समुदाय है जो इसका समर्छथन करता है। इन रिश्तों का उत्सव मनाता है। समुदाय को LGBTQIA+ कहा जाता है। लेकिन इसका पूरा मतलब कम ही लोग समझ पाते हैं। आज देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में इसे कानूनी मान्यता देने पर ही बहस चल रही है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच इसपर फैसला सुनाएगी। उससे पहले आपको सरल भाषा में LGBTQIA+ का फुल फॉर्म समझा देते हैं। लेस्बियन(Lesbian) LGBTQ में पहले अक्षर L का मतलब लेस्बियन होता है। जब एक महिला प्यार, शादी और सेक्स के...

इस्लाम अपना लो... मैदान से डिनर टेबल तक पाकिस्तान टीम में होता था, कनेरिया ने शेयर किया दर्द

Image
नई दिल्ली: पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर के हमास पर बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है। रिजवान ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका पर मिली रिकॉर्ड जीत को आतंकवादी संगठन हमास को समर्पित किया था। अब जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो उसकी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दर्द भी छलक आया। पाकिस्तान टीम में आखिरी हिंदू क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने कई ट्वीट से पाकिस्तान टीम पर हमला बोला। उन्होंने साथ ही अहमद शहजाद का पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम कबूल करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।दानिश कनेरिया ने ड्रेसिंग रूम का कालाचिट्ठा खोलते हुए लिखा- चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था। दांबुला में 2014 में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ऐसा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज दिलशान पारी खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे हैं और उसी समय अहमद शहजाद ने उनसे कहा- अगर आप मुस्लिम नहीं हैं और बाद में धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनते हैं तो कुछ भी क...

भारत-पाक का बंटवारा जिन्‍ना नहीं, हिंदू महासभा ने करवाया...स्‍वामी प्रसाद मौर्य के तीखे बोल

Image
बांदा: समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। गत शनिवार को यूपी के बांदा जिले में उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी, जिन्ना की नहीं। जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, वे राष्ट्र के दुश्मन हैं। भारतीय संविधान कहता है कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। अगर कोई हिंदू हिंदू राष्ट्र की बात करता है तो दूसरे क्यों नहीं करेंगे? मीडिया से बातचीत में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू महासभा ने बहुत पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी, जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान का गठन हुआ। भारत और पाकिस्तान जिन्ना के कारण विभाजित नहीं हुए थे, वे इसलिए विभाजित हुए क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका और फ्रांस में बोला था कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। यही बात हमने कह दी तो बवंडर खड़ा हो गया है। बौद्ध समाज से जुड़े लोगों से कहा कि कसम खाओ जो सिर कलम करना चाहत...

नहीं यह गलत होगा... जब मर्यादा की रेखा खींच अटल ने ठुकरा दिया वह सर्वोच्च ऑफर

Image
नई दिल्ली: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी () के जीवन के कई राज उनके करीबी लोग बताते रहते हैं। एक नई जानकारी के मुताबिक वाजपेयी ने 2002 में राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। प्रस्ताव के मुताबिक उन्हें राष्ट्रपति का पद का ऑफर दिया गया था जबकि पीएम पद पर तब डेप्युटी पीएम रहे लालकृष्ण आडवाणी को देना था। लेकिन वाजपेयी ने ये कहते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि देश के लोकतंत्र के लिए ये ठीक नहीं रहेगा और संसदीय प्रजातंत्र में ये 'बेहद खतरनाक नजीर' बन जाएगा। टंडन की किताब में बड़ा खुलासा 1998-2004 के बीच वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान पीएमओ में तैनात रहे उनके सलाहकार अशोक टंडन (Ashok Tandon) की नई किताब द रिवर्स स्विंग: कोलनाइजेशन टु कोऑपरेशन (The Reverse Swing: Colonialism to Cooperation) में इस बात का खुलासा किया गया है। मशहूर पत्रकार रहे टंडन वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान मीडिया रिलेशन के प्रमुख थे। किताब में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि वाजपेयी ने ही ए पी जे अब्दुल कलाम ( A P J Abdul Kalam) का नाम विपक्षी कांग्रेस के सामने प्रस्तावित कर दिया था। ...

हमास का धरती से हमेशा के लिए नामोनिशान मिटा देंगे, इजरायल के सैनिकों ने लिया प्रण, गाजा में होगा महायुद्ध?

Image
तेलअवीव: हमास के भीषण आतंकी हमले में अपने सैकड़ों जवानों को खोने वाली इजरायली सेना ने प्रण किया है कि वह धरती से हमास का नाम हमेशा के लिए मिटाकर ही दम लेगी। इजरायल के 3 लाख सैनिक हमास के गाजा स्थित ठिकानों पर धावा बोलने को तैयार हैं। इजरायली सैनिकों ने अब बीती रात प्रण किया है, 'धरती से वे हमास का नामो निशान हमेशा के लिए मिटाकर ही दम लेंगे। इजरायल के सैनिकों ने यह प्रण ऐसे समय पर लिया है ज‍ब खुलासा हुआ है कि इजरायली सेना के कुछ कमांडर पिछले 18 महीने से गाजा पर कब्‍जे के लिए जोर दे रहे थे। इजरायली सैनिकों और आम नागरिकों के हमास हमले में मारे जाने पर इजरायली सेना के अंदर दुख भी है और गुस्‍सा भी। लेकिन इजरायली सेना के लिए आने वाले दिन बहुत कठिन और खतरनाक होने जा रहे हैं। इजरायल के चारों तरफ कई ऐसे अरब देश बसे हैं जो उसके अस्तित्‍व से ही नफरत करते हैं। हमास के सबसे बड़े समर्थक ईरान ने तो खुली धमकी तक दे दी है। इजरायल ने अब तक हमेशा अपनी सैन्‍य ताकत के बल पर इन दुश्‍मन देशों को काबू में रखने में कामयाबी हासिल की है। गाजा में नरक बनी 11 लाख लोगों की जिंदगी हालांकि इजरायल की वर्तमान न...

मराठा आरक्षण का विरोध, शरद पवार पर निशाना... क्यों चर्चा में हैं गुणरत्न सदावर्ते

Image
मुंबई: महाराष्ट्र के मराठा आरक्षण की मांग के बीच एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते ने मनोज जरांगे पाटिल को अरेस्ट करने की मांग की है। गुणरत्ना सदावर्ते ने कहा है कि मराठों को आराक्षण नहीं मिल सकता है। इसके बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है। मराठा क्रांति मोर्चो के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने सदावर्ते की बयानबाजी को रोकने की मांग की है। पेशे से एडवाकेट गुणरत्ना सदावर्ते ने इस मामले में एनपीसी प्रमुख शरद पवार को भी लपेटा है और कहा है कि शरद पवार मनोज जरांगे पाटिल के रातनीतिक बॉस हैं। यह पहला मौका नहीं है जब सदावर्ते सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी वह अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। गुणरत्न सदावर्ते की बयानबाजी के बीच अब चर्चा शुरू हो गई है कि महाराष्ट्र में किसके पीछे कौन है? आरक्षण को लेकर राज्य में एक नया रण शुरू हो गया है। पहले भी खोल चुके मोर्चा पिछले साल उन्हें कुछ अप्रैल महीने में गुणरत्ना सदावर्ते ने महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया था। तब आरोप लगा था कि उन्होंने कर्मचारियों को उकसाया और उन्होंने पव...

सिरफिरे आशिक से परेशान विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए युवती की मां ने FIR में लगाए क्या आरोप

Image
जयपुर : राजस्थान के जयपुर में एक विवाहिता के सुसाइड का चौंकाने वाला केस सामने आया है। जयपुर कमिश्नरेट के जयसिंहपुरा खोर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। घटना तीन महीने पुरानी है लेकिन मृतक युवती की मां ने अब आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जयसिंहपुरा खोर थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू की है। एफआईआर में आरोप है कि एक युवक लगातार युवती का पीछा कर रहा था। सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करके टॉर्चर कर रहा था। इसी से परेशान होकर युवती ने सुसाइड कर लिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लगाया था स्टेटस मृतक युवती शादीशुदा थी। लांगरीवास निवासी मृतका मनीषा उर्फ इंद्रा की शादी नवम्बर 2021 में जामडोली निवासी जीतेंद्र मीणा के साथ हुई थी। पिछले दिनों एक रिश्तेदार की शादी में पूरण मीणा नाम का युवक मनीषा से मिला था। उसके बाद उसने मनीषा को एकतरफा प्यार में परेशान करना शुरू कर दिया। 15 जुलाई को मनीषा का जन्मदिन था। उस दिन पूरण मीणा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट लगाई थी। इसमें उसने मनीषा की फोटो पोस्ट की। इस फोटो पर लिखा कि 'आई लव यू लाइफ लाइन'।...

इजरायल की नाक के नीचे हमास ले रहा था आतंक की ट्रेनिंग, मोसाद को भनक भी न लगी, देखें वीडियो

Image
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच का युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। हमास ने जितना बड़ा हमला किया है वह दिखाता है आतंकियों ने पहले से तैयारी की थी। दिसंबर 2022 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाकों को ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। वह रॉकेट दाग रहे हैं और नकली इजरायली इमारकों को घेरते हुए कैदियों को पकड़ रहे हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यह कैंप कुछ दिनों पहले बनाया गया था और इजरायल और गाजा के बीच पैदल रास्ते वाले इरेज क्रॉसिंग के करीब था।वहीं एक वीडियो जो करीब एक साल ज्यादा पुराना है उसमें हमास के लड़ाके पैराग्लाइडर के साथ टेक ऑफ, लैंडिंग और हमले का अभ्यास करते दिख रहे हैं। इसी तरह का हमला हमास ने 7 अक्टूबर को किया था। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक साल से ज्यादा समय से हमले की प्लानिंग चल रही थी। अब हमास ने इन सभी का वीडियो जारी किया है, जो दिखाता है कि वह महीनों से इसकी तैयारी कर रहे थे। यह हमला इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की एक बड़ी नाकामी को दिखाता है। कृषि क्षेत्र को बदला बंजर जमीन में दिसंबर के वीडियो में दिखाई गई प्रशिक्षण वाली जगह गाजा-इजरायल बॉर्डर के कुछ किमी करीब...

न बाहर न घर, कहां सुरक्षित हैं बेटियां! ऐसी खौफनाक कहानियां जब अपने ही बन गए दरिंदे

Image
एक दिन में 87 रेप, सोचिए ये डाटा कितना डराने वाला है। टेलीविजन अखबार जहां भी नजरे दौड़ाओं रेप की घटनाएं देखने को मिल जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा खौफनाक होता है जब लड़कियां जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा करती हैं, जो उनके अपने होते हैं वहीं उनकी जिंदगी नर्क से बदतर कर दें। जब लड़कियां बाहर निकलती है तो सुरक्षा को लेकर सौ हिदायतें दी जाती है, लेकिन जरा इन मामलों पर नजर दौड़ाइए जहां बाहर नहीं घर के अंदर ही रेप का शिकार हुई हैं बेटियां। क्या घर में ही सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां! चुरु में बुआ के बेटे ने किया रेप 1. ये मामला राजस्थान के चुरु का है। यहां 19 साल की एक लड़की अपने घर पर अकेली थी। छोटा भाई स्कूल गया हुआ था। दरअसल इस लड़की की मां की कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी। इसी बहाने से इस लड़की की बुआ का बेटा इनके घर पर मिलने आया। घर पर अपनी बहन को अकेला देखकर ये लड़का हैवान बन गया और अपनी ही बहन की अस्मत लूट ली। रिश्तों को तार-तार करने वाला ये मामला तब सामने आया जब बाद में लड़की ने अपने परिवारवालों को पूरी कहानी बताई। लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पाली में सगा भाई बना हैवान 2. राजस्थ...

राजस्थान: झोटवाड़ा में राज्यवर्धन की मुश्किलें बढ़ी, शेखावत की नाराजगी के बीच एक और राजपूत नेता ने ठोकी ताल

Image
जयपुर: में बीजेपी की ओर से 41 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध होने लगा है। जयपुर की झोटवाड़ा सीट से पूर्व मंत्री को टिकट नहीं मिलने से समर्थक काफी नाराज हैं। बीजेपी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। राठौड़ को टिकट दिए जाने के बाद राठौड़ और शेखावत के समर्थक आमने सामने हैं। उधर, एक और राजपूत नेता आशु सिंह सुरपुरा भी टिकट पाने के प्रयास में लगे हुए हैं। पार्टी की ओर से टिकट बदलने की संभावना नहीं है लेकिन नेताओं के न सिर्फ प्रयास जारी हैं बल्कि विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। काली पट्‌टी बांध निकाला मौन जुलूस झोटवाड़ा से पूर्व विधायक और मंत्री रापाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने गुरुवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। को टिकट दिए जाने के खिलाफ काली पट्‌टी बांधकर मौन जुलूस निकाला गया। कालवाड़ रोड पर राजपाल सिंह के करीब 300-400 समर्थक एकजुट हुए और मार्बल मंडी से हाथोज चौराहे तक जुलूस निकाल। इस जुलूस के बाद बड़े स्तर पर विरोध का निर्णय भी लिया गया। वसुंधरा के बंगले पर जमावड़ा और 'राज्यवर्धन सिंह गो बैक' के नारे राजप...

अंतरिक्ष स्टेशन में हुआ अमोनिया लीक, बाल-बाल बचे अंतरिक्ष यात्री, नासा ने स्पेसवॉक रोका

Image
वॉशिंगटन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है। स्पेस स्टेशन में रूसी मॉड्यूल से एक कूलेंट लीक हो रहा था। हालांकि दो दिनों के बाद बुधवार को यह लीक बंद हो गया है। नासा ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी। नासा अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को यह अमोनिया रिसाव शुरू हुआ। हालांकि इसके कारण अंतरिक्ष यात्री कभी भी खतरे में नहीं थे। हालांकि फिर भी स्पेस एजेंसी ने 12 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को पहले से निर्धारित दो स्पेसवॉक को स्थगित कर दिया है।नासा के इंजीनियर इस लीक के बाद स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अमोनिया खतरनाक और जहरीला है, ऐसे में अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसवॉक के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। सोमवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे इंटरनेशन स्पेस स्टेशन में लगे रूसी मॉड्यूल जो एक बहुउद्देशीय प्रयोगशाला है पर जहरीले अमोनिया के टुकड़े देखे गए। ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली ने स्टेशन की रैप-अराउंड कपोला खिड़कियों के जरिए से देखने के बाद इस रिसाव की पुष्टि की। 2010 में भेजा गया था मॉड्यूल नासा के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि बैकअप रेडि...

VIDEO: डांस, आरती और फूल, पाकिस्तानी टीम के स्वागत पर क्यों भिड़ गए फैंस

Image
अहमदाबाद: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा मैच खेलने पाकिस्तानी टीम गुजरात पहुंच चुकी है। अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। पारम्परिक गुजराती परिधान चनिया चोली में सजी कुछ युवतियां इस दौरान नृत्य कर रहीं थीं। आसमां से फूल और गुब्बारे उड़ रहे थे। ढोल की थाप थी, लेकिन स्वागत का ये तरीका कुछ लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया। अब सोशल मीडिया पर लोग गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ बीसीसीआई की भी लानत-मलानत कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि खिलाड़ियों के सामने युवतियों को डांस करवाने की क्या जरूरत थी।@Pun_Starr यूजर आईडी से ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में लिखा गया है, 'जब भीड़ ने हैदराबाद में डीजे के नारे को आगे बढ़ाते हुए 'पाकिस्तान जीतेगा', कहा था तो आईटी सेल वालों ने भीड़ को एंटी नेशनल कह दिया था। अब पाकिस्तानी टीम अहमदाबाद में है। यहां बीसीसीआई ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी करवाई। लड़कियां नाच रहीं हैं फूल बरसाएं जा रहे हैं। क्या बीसीसीआई भी एंटी नेशनल है? अब लोग अपनी-अपनी तरह से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अहमदाबाद मे...

पापा मुझे बचा लो...बर्थडे वाले दिन बरेली की बेटी को दरिंदों ने दिया जिंदगी भर का दर्द

Image
बरेली: उत्‍तर प्रदेश का बरेली जो अपने मशहूर 'झुमका चौक' के लिए जाना जाता था, आजकल किसी और चीज के लिए बदनाम चल रहा है। दरअसल यहां 10 अक्‍टूबर को छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदों ने इंटर की छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। लड़की का एक हाथ और दोनों पैर कट गए। दरिंदगी की शिकार हुई छात्रा अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसकी कई हड्डियां टूट गई हैं। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन लड़की का बर्थडे भी था। कोचिंग से निकलने से पहले उसने सहेलियों संग केक भी काटा था। बर्थडे के दिन शोहदे ने उसे जिंदगी भर का दर्द दे दिया। लड़की के पिता का कहना है कि बेटी ने उन्‍हें फोन कर कहा था कि उसे कुछ लड़के छेड़ रहे हैं। वह गांव में भट्टे के पास खेत की तरह है। यह सुनते ही पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह सरपट घर से भागे पर उन्‍हें खेत की तरफ बेटी कहीं नजर नहीं आई। पिता का आरोप है कि इसके बाद वह तत्‍काल सीबीगंज थाने की तरफ दौड़े। पुलिसकर्मियों से सारी बात बताई लेकिन उन लोगों ने उन्‍हें कागजी कार्रवाई में उलझाए रखा। इसी बीच रेलवे से थाने को जानकारी मिल...

बिहार में 'बाप' पॉलिटिक्स: पहले तेजस्वी अब सम्राट चौधरी, विरोधियों को पिता की याद क्यों दिलाते हैं नीतीश?

Image
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि बड़े ही शांत और गंभीर राजनेता की है। हालांकि जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो सीधा विरोधी को बाप की याद दिला देते हैं। कुछ ऐसा ही गुरुवार को हुआ, जब उनके सामने सम्राट चौधरी के बारे में सवाल किया गया। इस पर नीतीश कुमार ने तीखे अंदाज में कहा- 'उसके बाप को इज्जत कौन दिया? हम ही दिए न? और उसका उमरवा कम था, तो उसको कौन बना दिए एमएलए, मंत्री? हम ही बना दिए न, रोज पार्टी बदला, उसका कोई मतलब है? उसका कोई पार्टी नहीं, उसका कोई सैंस नहीं है। आप बोल दिए, तो आपको हम बता दिए।' नीतीश कुमार पर जब भी कोई नेता बड़े आरोप लगाता है तो शांत स्वभाव के नीतीश के सब्र का बांध टूट जाता है और वो सीधा बाप पर पहुंच जाते हैं। ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार ने केवल बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को ही उनके बाप की याद दिलाई हो, इसके पहले भी नीतीश कई नेताओं को उनके बाप की याद दिला चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में तेजस्वी यादव को भी बाप की याद दिला चुके हैं नीतीश नीतीश कुमार आज भले ही तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाकर बिहार में सरकार बना चुके हों, लेकिन दो साल ...

हरियाणा के भिवानी में कार-ट्रक की भीषण भिड़ंत, 5 दोस्तों सहित 6 की मौत

Image
भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बलेनो कार में अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे पांच युवकों की मौत हो गई। इस दर्ददनाक हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। दरअसल कार में दोस्त को घर छोड़ने जा रहे युवक की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। एक शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। कैसे हुआ हादसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवक अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैंटर के क्लीनर और कार सवार एक अन्य युवक की इलाज के लिए ले जाते हुए मौत हो गई। मृतकों की पहचान लाडियानाली गाँव निवासी प्रदीप (30), गांव इंदीवाली निवासी रवी (22), नारनौंद के रहने वाले जितेंद्र (30), बुडेड़ा गांव निवासी विकास (28) और नसीब (...

गेट फांदकर जेपी सेंटर में घुसे अखिलेश, जपप्रकाश नारायण की मूर्ति पर किया माल्‍यार्पण, LDA ने डाला था ताला

Image
लखनऊ: सपा मुखिया () 8 फीट का गेट फांदकर के अंदर घुसे और जेपी की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कर दिया। जेपी की जयंती पर अखिलेश यादव गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी सेंटर पर माल्यार्पण के लिए जाना चाहते थे। लेकिन एलडीए ने अनुमति नहीं दी थी। अखिलेश यादव रथ से जेपीएनआईसी पहुंचे थे। भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद। जेपी की जयंती पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि को लेकर संघर्ष शुरू हो गया था। के गेट पर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को उन्‍हें श्रद्धांजलि देने जाना था। लेकिन उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया। बताया जा रहा है कि एलडीए ने गेट पर ताला डाल दिया है। इसके विरोध में बड़ी संख्‍या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। सेंटर के बाहर सुरक्षा तैनात कर दी गई है। सपा की ओर से आरोप है कि एलडीए ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को माला पहनाने की अनुमति नहीं दी। समाजवादी पार्टी की ओर से इसकी अनुमति मांगी गई थी। सपा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने एलडीए को पत्र लिखा था। अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में माल्यार्पण क...

घर से दूर एक घर... पहाड़गंज से इजरायल का खास कनेक्शन, जानें क्यों स्पेशल है चाबड़ हाउस

Image
विवेक शुक्ला, नई दिल्ली : आप जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से पहाड़गंज मेन बाजार में दाखिल होते हैं तो कुछ और अंदर चलने पर यहूदियों का चाबड़ हाउस मिलेगा। इधर अंग्रेजी और हिब्रू में लिखा है 'चाबड़ हाउस'। आप कह सकते हैं कि ये राजधानी में यहूदियों का घर से दूर एक घर है। यहां पर दुनियाभर से दिल्ली आने वाले यहूदियों को छत मिल जाती है। पहाड़गंज के चाबड़ हाउस में आमतौर पर चहल-पहल रहती है। आमतौर पर यहां इजरायल के कुछ टूरिस्ट आते-जाते नजर आ जाते हैं। पर इजरायल-हमास जंग का असर चाबड़ हाउस पर भी नजर आता है। यहां पर सन्नाटा है। फिलहाल इसकी कुछ सुरक्षाकर्मी निगहबानी कर रहे हैं। घर से दूर एक घर इजरायल के टूरिस्ट अगर पहाड़गंज को पसंद करने लगे हैं तो इसके लिए चाबड़ हाउस को भी क्रेडिट देना होगा। उन्हें पहाड़गंज में आकर लगता है कि वे अपने घर में हैं। पहाड़गंज में लंबे समय से एक होटल चला रहे दर्शन सिंह बताते हैं कि पश्चिम एशिया में खूनी जंग के कारण यहां के दर्जनों होटलों को लग रहा है कि अब यहां लंबे समय तक इजरायल से आनेवाले टूरिस्टों की आमद रुक जाएगी। जो आए और ठहरे भी थे, वे भी चेक आउट कर ग...

राजस्थान के सियासी रण में क्या बीजेपी ने वसुंधरा राजे को किनारे छोड़ दिया?

Image
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। पार्टी ने दो बार की सीएम ( Vasundhara Raje) को अभी तक ने पथ्य में रखा है। माना जा रहा था कि वसुंधरा इस बार भी सीएम पद की दावेदार हैं। हालांकि, पार्टी का कहना है कि चुनावों से पहले बीजेपी सीएम का चेहरा घोषित नहीं करती है। लेकिन पार्टी के भीतर दबी जुबान में ये भी चर्चा है कि अगर पार्टी किसी लोकल चेहरे को आगे नहीं करेगी तो उसे अशोक गहलोत जैसे दिग्गज से निपटने में दिक्कत होगी। बीजेपी को होगा नुकसान? बीजेपी का मानना है कि पीएम मोदी के प्रचार के मोर्चे पर आने से राज्य के सीएम अशोक गहलोत के सामाजिक न्याय वाली घोषणाओं से निपटने में मदद मिलेगी। हालांकि, सीएम पद को लेकर पार्टी के नेता दबी दुबान में स्वीकार कर रहे हैं कि स्थानीय नेता को सामने नहीं करने के कारण बीजेपी को अशोक गहलोत के सामने नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। नए नेताओं को मैदान में उतार दिया इस बार बीजेपी ने राजस्थान में दूसरे स्थानीय नेताओं को मौका देने का दांव चला है...