माउंट एवरेस्ट से 11 गुना ज्यादा धूल... धरती के राजा डायनासोर कैसे खत्म हुए? वैज्ञानिकों का नया खुलासा
ब्रसेल्स: धरती से डायनासोर कैसे खत्म हुए इस पर वैज्ञानिकों ने एक नया खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने उस वजह को खोजा है, जिससे करीब 66 मिलियन साल पहले डायनासोर विलुप्त हो गए। बेल्जियम की रॉयल ऑब्जर्वेटरी के नेतृत्व वाली वैज्ञानिकों की टीम की नई स्टडी सोमवार को सामने आई है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि डायनासोर के धरती से खत्म हो जाने की वजह एस्टेरॉयड प्रभाव नहीं था। बल्कि 66 मिलियन यानी करीब साढ़े 6 करोड़ साल पहले डायनासोरों को मार डालने में चट्टानों से निकले मलबे और धूल ने अहम भूमिका निभाई थी।वैज्ञानिकों की स्टडी कहती है कि एक बड़े चट्टान के टूटने और इससे बिखरी धूल ने वायुमंडल में भारी अंधेरा कर दिया। धूप जमीन तक नहीं पहुंची और सब पौधे सूखने लगे। इस धूल की मात्रा करीब 2,000 गीगाटन थी। यानी ये धूल माउंट एवरेस्ट के वजन से 11 गुना ज्यादा थी जिसने धरती और आसमान के बीच एक दीवार जैसी बना दी थी। 15 साल तक ये वायुमंडल में मौजूद रही। धरती तक धूप नहीं आने की वजह से दुनिया भर में न्यूक्लियर विंटर आ गया। इसके नतीजे में तमाम पेड़ पौधे नष्ट हो गए। ऐसे में वो तमाम जानवर जो शाकाहारी थे, मरने लगे। शाकाहा...