दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछले, सामने आया खौफनाक वीडियो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में तेज रफ्तार के आ रही एक एसयूवी कार ने पुलिसवाले को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पुलिसकर्मी हवा में उछल गया। पुलिसकर्मी रोड पर बैरिकेडिंग के पास ड्यूटी दे रहे थे। कार चालक ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। ये घटना 24 अक्टूबर देर रात की है। पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से भागने लगा। हालांकि पुलिस टीम ने बेकाबू कार का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया। वहीं पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू कार पुलिसकर्मी को टक्कर मारती है।कई फीट उछल गया पुलिसकर्मीजानकारी के अनुसार, ये घटना 24 अक्टूबर की रात की है। पुलिसकर्मी कनॉट प्लेस इलाके में ड्यूटी दे रहा था। वो गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू एसयूवी तेज रफ्तार से आई और पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पुलिसकर्मी कई फीट हवा में उछल गए। पुलिसकर्मी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने कार चालक को पकड़ापुलिस ने बेकाबू कार का पीछा किया और कार चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं बताया जा रहा है कि अब पुलिसकर्मी की हालत भी ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पिकेट लगाकर वाहनों को चेक कर रहे हैं। तभी तेज रफ्तार में कार आती है और बैरिकेंडिग तोड़कर वहां से फरार हो जाती है।


from https://ift.tt/bAQRvBg

Comments