सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नहीं हुआ सपना पूरा, टिकट मिला पर पूरी नहीं हुई मुराद
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/104641991/photo-104641991.jpg)
जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस ने बीती रात अचानक दूसरी सूची जारी कर सियासत को चौंका दिया। इस दौरान कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने अपना लोहा मनवाया है। गहलोत अपने कई समर्थक विधायकों को टिकट दिलवाने में कामयाब हुए हैं। इस बीच गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को भी सीकर से टिकट मिला है। लेकिन यह टिकट शर्मा की पसंद के अनुसार नहीं है। जबकि लोकेश शर्मा इस बार दूसरी जगह से विधानसभा का टिकट चाहते थे। लेकिन इसको लेकर उनकी नहीं चली। उधर, गहलोत के करीबी होते हुए भी लोकेश शर्मा को पसंद की जगह का टिकट नहीं मिल पाया। इसकी सियासत में जमकर चर्चा है।
लोकेश शर्मा को मनपसंद जगह नहीं मिला टिकट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और ओएसडी लोकेश शर्मा पिछली बार सिरोही से जीतकर आए थे। लेकिन इस बार लोकेश शर्मा अपना विधानसभा क्षेत्र बदलकर बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जता रहे थे। इसको लेकर उन्होंने काफी प्रयास भी किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। बीती रात कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में लोकेश शर्मा को फिर से सिरोही से ही टिकट मिला है। इससे अनुमान लगाया गया कि लोकेश शर्मा इससे नाराज हैं। वहीं गहलोत के करीबी होने के बावजूद उन्हें मनपसंद जगह से टिकट नहीं मिलने की काफी चर्चाएं हो रही है।पायलट से मुलाकात को जोड़ रही है सियासत
लोकेश शर्मा इस बार बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के टिकट की चाह में थे। इस बीच रविवार को लोकेश शर्मा सचिन पायलट से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। जिसको लेकर सियासत में हड़कंप मच गया। इसके कई मायने निकाले गए। सियासत में पायलट से उनकी मुलाकात को उनके बीकानेर के टिकट को लेकर जोड़ा जा रहा है। हालांकि लोकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें वॉर रूम का जिम्मा भी दिया हुआ है। इसलिए वह सचिन पायलट से चर्चा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पायलट सीनियर लीडर है, जो सलाह देंगे, उस पर सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे।गहलोत सरकार के इन 15 मंत्रियों को भी मिला टिकट
कांग्रेस की सूची में गहलोत सरकार के 15 मंत्रियों को टिकट मिला है। इनमें गोविंद राम मेघवाल, डॉ बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, प्रसादी लाल मीना, उदय लाल, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाल जाट, सुखराम विश्नोई, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र यादव, विश्वेंद सिंह, मुरारी लाल मीणा मंत्री और भजन लाल जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि सरकार के तीन मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट कटने की संभावना बताई जा रही है। इन तीनों मंत्रियों ने कांग्रेस में सियासी संकट के दौरान कांग्रेस हाई कमान के खिलाफ बगावत की थी।रामेश्वर डूडी की पत्नी सुनीता को मिला टिकट
नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वर डूडी की जगह उनकी पत्नी सुनीता को नोखा से टिकट दिया गया है। बता दें कि रामेश्वर डूडी पिछली बार यहां से चुनाव हार गए थे। बीते दिनों डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ। जिसके कारण उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। इस स्थिति में कांग्रेस ने डूडी की जगह उनकी पत्नी सुनीता को नोखा से टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले सिरोही से संयम लोढ़ा, दूदू से बाबूलाल नागर, महुआ से ओमप्रकाश हुडला, मारवाड़ जंक्शन से खुशबू सिंह और बस्सी से लक्ष्मण मीणा को टिकट दिया है।from https://ift.tt/8D5XcaN
Comments
Post a Comment