इस्लाम अपना लो... मैदान से डिनर टेबल तक पाकिस्तान टीम में होता था, कनेरिया ने शेयर किया दर्द
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/104459196/photo-104459196.jpg)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर के हमास पर बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है। रिजवान ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका पर मिली रिकॉर्ड जीत को आतंकवादी संगठन हमास को समर्पित किया था। अब जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो उसकी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दर्द भी छलक आया। पाकिस्तान टीम में आखिरी हिंदू क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने कई ट्वीट से पाकिस्तान टीम पर हमला बोला। उन्होंने साथ ही अहमद शहजाद का पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम कबूल करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।दानिश कनेरिया ने ड्रेसिंग रूम का कालाचिट्ठा खोलते हुए लिखा- चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था। दांबुला में 2014 में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ऐसा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज दिलशान पारी खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे हैं और उसी समय अहमद शहजाद ने उनसे कहा- अगर आप मुस्लिम नहीं हैं और बाद में धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनते हैं तो कुछ भी करिए स्वर्ग जाएंगे।इस पर दिलशान कुछ कहते हैं, लेकिन वह सुनाई नहीं देता। इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर कहता है- तो आग के लिए तैयार रो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और पाकिस्तानी प्लेयर की इंटरनेशनल लेवल पर हर किसी ने आलोचना की थी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अहमद शहजाद का बयान मूर्खतापूर्ण है। बोर्ड ने वादा किया था कि शहजाद पर इसकी जांच होगी। हालांकि, फिर क्या हुआ कुछ पता नहीं चला।दूसरी ओर, दानिश कनेरिया हमेशा यह कहते रहे हैं कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ। पाकिस्तान बोर्ड ने तमाम मैच फिक्स करने वाले क्रिकेटरों को बहाल कर दिया और सबके पास कुछ न कुछ काम है, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया। बता दें कि दानिश कनेरिया पर 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसमें वह दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें पीसीबी ने बैन कर दिया था। जब दानिश ने अपना दर्द दुनिया के सामने लाया तो शोएब अख्तर सहित कुछ खिलाड़ियों ने दबी जुबां से इसपर मुहर भी लगाई। हालांकि, बाद में किसी ने साथ नहीं दिया।
from https://ift.tt/iL2G46y
Comments
Post a Comment