राजस्थान के सियासी रण में क्या बीजेपी ने वसुंधरा राजे को किनारे छोड़ दिया?
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/104304302/photo-104304302.jpg)
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। पार्टी ने दो बार की सीएम ( Vasundhara Raje) को अभी तक ने पथ्य में रखा है। माना जा रहा था कि वसुंधरा इस बार भी सीएम पद की दावेदार हैं। हालांकि, पार्टी का कहना है कि चुनावों से पहले बीजेपी सीएम का चेहरा घोषित नहीं करती है। लेकिन पार्टी के भीतर दबी जुबान में ये भी चर्चा है कि अगर पार्टी किसी लोकल चेहरे को आगे नहीं करेगी तो उसे अशोक गहलोत जैसे दिग्गज से निपटने में दिक्कत होगी।
बीजेपी को होगा नुकसान?
बीजेपी का मानना है कि पीएम मोदी के प्रचार के मोर्चे पर आने से राज्य के सीएम अशोक गहलोत के सामाजिक न्याय वाली घोषणाओं से निपटने में मदद मिलेगी। हालांकि, सीएम पद को लेकर पार्टी के नेता दबी दुबान में स्वीकार कर रहे हैं कि स्थानीय नेता को सामने नहीं करने के कारण बीजेपी को अशोक गहलोत के सामने नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।नए नेताओं को मैदान में उतार दिया
इस बार बीजेपी ने राजस्थान में दूसरे स्थानीय नेताओं को मौका देने का दांव चला है। राजस्थान चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व सीएम राजे का नाम शामिल नहीं होने से भी अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि, राजे ने लिस्ट जारी होने के बाद ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उधर, बीजेपी ने राजे की जगह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौर और राज्य के पूर्व बीजेप चीफ सतीश पूनिया को मैदान में आगे बढ़ाया है।पीएम मोदी ने वोटरों को याद दिलाया कमल निशान!
राजस्थान में बीजेपी का चुनावी प्रचार शुरू हो चुका है। यहां पार्टी चीफ जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कमान संभाल रखा है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी रणनीति पर नजर रखे हुए हैं। पीएम मोदी अपने भाषण में वोटरों को याद दिला रहे हैं कि कमल ही हमारा कैंडिडेट है। पीएम मोदी के पिछले महीने के इस बयान के बाद राज्य में सीएम कैंडिडेट घोषित करने करने की आशाओं पर पूरी तरह से विराम लग गया था।राजस्थान में क्या-क्या बदला
प्रतिव्यक्ति आय 2018-19राजस्थान- 1 लाख 06 हजार, 604 रुपये भारत- 1 लाख 25 हजार 946 रुपये 2021-22राजस्थान- 1 लाख 35 हजार 962 रुपये भारत- 1 लाख 48 हजार 524 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (प्रतिशत में) 2015-1618.7 प्रतिशत 2019-21 87.8 प्रतिशत (*हर परिवार का कम से कम एक परिवार पॉलिसी का हिस्सा) राज्य के कितने घरों में बिजली 2015-1692.2% 2019-21 98.1%पाइप से कितने घरों में पहुंचता है पानी 2015-1693.7% घरों में पानी 2019-21 96.5% घरों में पानीकितने घरों में शौचालय 2015-1646.1 प्रतिशत घर 2019-2171.1 प्रतिशत घर खाना बनाने के लिए क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल 2015-1631.8 फीसदी घर 2019-21 41.4 प्रतिशत घर 10 साल या उससे ज्यादा उम्र वाली लड़कियों के स्कूल जाने का आंकड़ा 2015-1625.1 प्रतिशत 2019-2133.4 प्रतिशत 10 साल से या उससे ऊपर की उम्र वाले लड़कों का स्कूल जाने का आंकड़ा2015-1643.8 फीसदी 2019-2151.9 प्रतिशत स्रोत: RBI, NFHS, MoSPIfrom https://ift.tt/3pZVfNi
Comments
Post a Comment