इजरायल की नाक के नीचे हमास ले रहा था आतंक की ट्रेनिंग, मोसाद को भनक भी न लगी, देखें वीडियो
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/104394328/photo-104394328.jpg)
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच का युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। हमास ने जितना बड़ा हमला किया है वह दिखाता है आतंकियों ने पहले से तैयारी की थी। दिसंबर 2022 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाकों को ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। वह रॉकेट दाग रहे हैं और नकली इजरायली इमारकों को घेरते हुए कैदियों को पकड़ रहे हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यह कैंप कुछ दिनों पहले बनाया गया था और इजरायल और गाजा के बीच पैदल रास्ते वाले इरेज क्रॉसिंग के करीब था।वहीं एक वीडियो जो करीब एक साल ज्यादा पुराना है उसमें हमास के लड़ाके पैराग्लाइडर के साथ टेक ऑफ, लैंडिंग और हमले का अभ्यास करते दिख रहे हैं। इसी तरह का हमला हमास ने 7 अक्टूबर को किया था। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक साल से ज्यादा समय से हमले की प्लानिंग चल रही थी। अब हमास ने इन सभी का वीडियो जारी किया है, जो दिखाता है कि वह महीनों से इसकी तैयारी कर रहे थे। यह हमला इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की एक बड़ी नाकामी को दिखाता है।
कृषि क्षेत्र को बदला बंजर जमीन में
दिसंबर के वीडियो में दिखाई गई प्रशिक्षण वाली जगह गाजा-इजरायल बॉर्डर के कुछ किमी करीब है। बॉर्डर के पास बड़ी संख्या में इजरायली सैनिक गश्त करते हैं। वहीं एक जगह मध्य गाजा में है और तीन दक्षिणी गाजा में स्थित हैं। इन प्रशिक्षण स्थलों की दो साल पुरानी सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि इजरायली सेना की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई नहीं की गई थी। हमास ने कृषि भूमि को अपनी ट्रेनिंग के लिए एक बंजर क्षेत्र में बदल दिया था।हमास ने किया 150 लोगों का अपहरण
हमास की क्रूरता को देख कर पूरी दुनिया हैरान है। वहीं इजरायल हिल गया है। हमास ने 150 लोगों का अपहरण कर लिया और इजरायली सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा सीमा के करीब के खेतों को बर्बाद कर दिया। इजरायल के खुफिया तंत्र की विफलता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर दो साल तक यह ट्रेनिंग होती रही लेकिन मोसाद को भनक तक नहीं लगी। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमास के पास कई प्रशिक्षण क्षएत्र हैं और इजरायली सेना ने अलग-अलग वर्षों में इन पर हमला किया है।from https://ift.tt/f7Z9BYG
Comments
Post a Comment