भारत-चीन तनातनी के बीच LAC पर कैसे हैं हालात, आर्मी चीफ ने दिया ताजा अपडेट

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे (Army Chief General Manoj Pande) ने चीन के साथ तनातनी के बीच कहा कि LAC पर अभी स्थिति स्थिर बनी हुई है और भारतीय सेना मजबूती के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सेनाओं के बीच पिछले कुछ साल से तनाव चल रहा है। भारत ने इन जगहों पर हजारों सैनिकों की तैनाती कर रखी है। जनरल पाण्डे ने साथ ही कहा कि सुरक्षाबलों को देश में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। पाण्डे ने एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि सशस्त्र बलों को विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सेना समग्र सुधार प्रक्रिया के रूप में सुरक्षा बल के पुनर्गठन, प्रौद्योगिक समावेशन, मौजूदा संरचनाओं में सुधार, समन्वय और मानव संसाधन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।जनरल पाण्डे ने कहा कि हम सेना में आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर खास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना को रूस-यूक्रेन संघर्ष से यह बड़ी सीख मिली है कि वह सैन्य हार्डवेयर के आयात पर निर्भर नहीं रह सकती।


from https://ift.tt/pb5YQn9

Comments