भतीजे ने रास्ते पर थूका तो चाची ने पीट कर उतार दिया मौत के घाट, बिहार में अजब कांड

दरभंगा:बहेड़ी थाना क्षेत्र के वनडिहुली गांव में एक हत्या के बाद सनसनी फैल गई। यहां के निवासी विजय मंडल के 18 साल के बेटे राहुल कुमार की हत्या सिर पर लोहे के रॉड से हमला करके कर दी गई। बीती रात मृतक का मामूल बात पर अपनी चाची से झगड़ा हुआ। इसके बाद उसके चाचा जटाशंकर मंडल और चाची विभा देवी ने राहुल पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक राहुल कहीं जा रहा था, इस दौरान उसने भूसा घर जाने के रास्ते में थूक फेंक दिया। इस बात को लेकर चाचा जटाशंकर मंडल की पत्नी विभा देवी से राहुल का झगड़ा हो गया।

थूकने पर चाची ने उतार दिया मौत के घाट

राहुल जब आगे बढ़ा तो उसकी चाची उसे गालियां देने लगी। इस पर वो लोहे का रॉड लेकर अपनी चाची के साथ उलझ गया। इस बीच विभा देवी ने राहुल के सिर पर दूसरे लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रात को करीब आठ बजे हुई इस घटना के बाद वो बेहोश हो गया। इसके बाद उसे फौरन बहेड़ी बाजार के एक डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी चाची को पुलिस ने लिया हिरासत में

स्थानीय सूचना पर मौके पर पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस आरोपी चाची विभा देवी को हिरासत में ले लिया। जबकि राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। राहुल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक की मां नीलम देवी, दादा राम विनोद मंडल, दादी प्रीतम देवी और भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राहुल बहेड़ी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्नातक का छात्र था।


from https://ift.tt/N1Ipfwc

Comments