इंटरनेट से लिया था सरिया सप्लायर का नंबर, MCD के रिटायर इंजीनियर को लगा लाखों का चूना

नई दिल्ली: आयरन सरिया की दुकान चलाने वाले कारोबारी को साइबर ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। कारोबारी ने इंटरनेट से सरिया सप्लायर का नंबर सर्च किया था, जिसके जरिए माल का ऑर्डर दिया। ठग के कहने पर पचास फीसदी एडवांस जमा करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने कॉल पिक करना बंद कर दिया। नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है।इंटरनेट पर सर्च किया था नंबरप्रद्युम्न तिवारी (61) परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर के करतार नगर में रहते हैं। वह एमसीडी में इंजीनियर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। फिलहाल अपने भाई के साथ त्रिपाठी टेंडर के नाम से सरिया बेचने का काम करते हैं। इसके लिए थोक में सरिया खरीदते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को वो एक नामी कंपनी के सरिया के सप्लायर को इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। इससे उन्हें एक फोन नंबर मिला, जिस पर उन्होंने संपर्क किया। फोन पिक करने वाले ने खुद को नामी कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट से बताया और 25 टन सरिया सप्लाई करने का दावा किया।करीब 7 लाख रुपये का लग गया चूनाइसके लिए वॉट्सऐप पर पीडीएफ के जरिए कोटेशन भेजी, जिसके बाद 13 लाख 33 हजार 300 रुपये के रेट पर बात पक्की हो गई। पचास फीसदी एडवांस भेजने को कहा गया, जबकि बाकी की रकम माल पहुंचाने के बाद देने की बात हुई। पीड़ित कारोबारी ने बैंक जाकर 6 लाख 70 हजार 300 रुपये और तीन लाख रुपये दो बार में चेक से आरटीजीएस कर दिए। इसके बाद न तो माल पहुंचा और न ही पैसे लौटाए गए। यही नहीं, उनके कॉल पिक करने भी बंद कर दिए। पीड़ित ने 29 सितंबर 2023 को ऑनलाइन कंप्लेंट की, जिस पर बुधवार को केस दर्ज हो गया है।


from https://ift.tt/1PylfZ0

Comments