किसान खुश, गांव वाले नाराज... भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर पुणे के गहुंजे गांव के लोगों में क्यों गुस्सा?

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एमसीए स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। पुणे जिले के मावल तालुका के गहुंजे में स्थित इस स्टेडियम में हो रहे मैच से स्थानीय लोग परेशान है। स्थानीय लोग इस बात से परेशान नहीं है कि इस सटेडियम में मैच हो रहा है। वो इस बात से परेशान है कि उन्हें मैच के टिकट नहीं मिल पाए हैं। एक तरफ जहां लोग मैच की टिकट न मिल पाने से परेशान वहीं यहां के किसान काफी खुश है। गांव के किसान पुणे और मुंबई से बड़ी संख्या में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग स्थल के लिए जमीन किराए पर देकर पैसा कमा रहे हैं।क्यों गुस्से में गहुंजे के लोगगांव के लोगों में मैच का टिकट न मिलने को लेकर काफी गुस्सा है। गांव के लोगों का कहना है कि मैच हमारे गांव में हो रहा है, लेकिन हमारे लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। गांव वालों का आरोप है कि स्टेडियम में कोई टिकट काउंटर भी नहीं है। ग्रामीण कई दिनों से स्टेडियम के चक्कर लगा रहे थे मगह उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी। मैच से एक दिन पहले भी गांव के युवा टिकट मिलने की उम्मीद में स्टेडियम के बाहर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।पहले ग्राम पंचायत को मिलते थे 100 टिकटजानकारी के अनुसार, पहले जब इस स्टेडियम में मैच होता था तो ग्राम पंचायत को भी कम से कम 100 टिकट मिलते थे, अब इसके सदस्यों के पास भी टिकट नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि उनके रिश्तेदार और दोस्त टिकट मांगने के लिए उन्हें फोन कर रहे थे। हमारे लिए टिकट प्राप्त कर एक प्रतिष्टा का मुद्दा है। लेकिन वो अब कुद को एक स्थिति में पा रहे हैं।किसानों की बल्ले-बल्लेएक तरफ जहां गांव के लोग गुस्से में है, वहीं यहां किसान काफी खुश है। क्योंकि एमसीए ने गुरुवार सुबह से गहुंजे पहुंचने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने के लिए गांव और उसके आसपास 42 एकड़ जमीन किराए पर ली है। किसानों को 5 मैचों के लिए एक एकड़ जमीन के लिए 1 लाख रुपये किराया मिल रहा है। एमसीए में पार्किंग के लिए अलग-अलग किराए हैं। स्टेडियम के पास की जमीन मालिक को उन लोगों की तुलना में अधिक किराया देगी जिनकी जमीन बहुत दूर है।


from https://ift.tt/SQolHcs

Comments