यार इतना दुख होता है, यार पाकिस्तान हार गया... कोई फूट-फूटकर रोया तो कोई हुआ बेहोश!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/104668110/photo-104668110.jpg)
नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। उसने बाबर सेना के 7 विकेट पर 282 रन के जवाब में 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत से पूरा अफगानिस्तान रातभर जश्न मनाता रहा, जबकि पाकिस्तान में मातम छाया रहा। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तानी फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।एक वीडियो में एक छोटा फैन पाकिस्तान की हार पर यह कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगा कि पाकिस्तान टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वीडियो में वह कहता है कि पाकिस्तान टीम से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह हार गया। यार इतना दुख होता है... यार पाकिस्तान हार गया...। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगा। एक अन्य वीडियो में एक फैन पाकिस्तान टीम की जर्सी फोल्ड करके अलमारी में रखता है और फिर सदमे से बदहवास होकर जमीन पर बैठ जाता है। इसी तरह से एक वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता दिख रहा है कि भारत से हार बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अफगानिस्तान से नहीं। वह कहता है पाकिस्तान ने बहुत मायूश किया है। बता दें कि सलामी बल्लेबाजों प्लेयर ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान (113 गेंद में 87 रन) और रहमानउल्ला गुरबाज (53 गेंद में 65 रन) द्वारा दी गई जबरदस्त शुरुआत के बाद रहमत खान (84 गेंद में नाबाद 77 रन) ने हशमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद में नाबाद 48 रन) के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 22वें ओवर की पहली गेंद पर 130 रन पर गिरा जब गुरबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उसमा मीर के हाथों कैच हुए। इब्राहिम 190 के स्कोर पर 34वें ओवर में हसन अली का शिकार हुए। उन्हें मोहम्मद रिजवान ने कैच किया। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (92 गेंद में 74 रन) और ओपनर अब्दुल्ला शफीक (75 गेंद पर 58 रन) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था। 42वें ओवर में 206 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद निचले क्रम में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद के 40-40 रनों की तेज पारियों ने पाकिस्तान को 282 तक पहुंचने में मदद की। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। नवीन-उल-हक ने दो और मोहम्मद नबी तथा अजमतुल्ला ओमरजई ने एक-एक विकेट लिया।
from https://ift.tt/5JIWS7n
Comments
Post a Comment