रस स नकलकर बलरस म 'कल' बन रह वगनर सन घबरए पलड और एसटनय नट स लगई गहर
मिंस्क: रूस में असफल तख्तापलट के बाद अब वैगनर की प्राइवेट सेना और उसका चीफ येवगेनी प्रिगोझिन बेलारूस पहुंच चुका है। ताजा सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि इस प्राइवेट सेना के लिए बेलारूस की राजधानी मिंस्क के दक्षिण-पूर्व में एक नया सैन्य अड्डा बनाया जा रहा है। रूस की मीडिया के मुताबिक यह सैन्य अड्डा बेलारूस के कस्बे असिपोविची में बनाया जा रहा है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यहां तसेल गांव के पास 14 जून तक जमीन खाली थी लेकिन अब वहां पर नए निर्माण को तेजी से पूरा किया जा रहा है। अफ्रीका से सीरिया तक कोहराम मचाने वाले वैगनर के 25 हजार लड़ाकुओं के बेलारूस पहुंचने से पड़ोस में स्थित नाटो देशों की धुकधुकी बढ़ गई है। इससे पहले बेलारूस के अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने वैगनर ग्रुप को न्योता दिया था कि वह उनके देश में आकर रहे। इसके बदले में उन्हें रूस में तख्तापलट को रोकना होगा। वैगनर को पुतिन सरकार ने भी माफ कर दिया है। हालांकि अब कहा जा रहा है कि यूक्रेन में वैगनर समूह को लड़ने नहीं दिया जाएगा। पुतिन ने अपने ऐलान में कहा था कि वैगनर के लड़ाके स्वतंत्...