बहचरचत कनहयलल हतयकड क लकर बनग फलम इस महन परडकशन टम आएग उदयपर

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में पिछले वर्ष 28 जून को टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई। इसको लेकर हत्या का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जो पूरे देश में बहुचर्चित रहा। अब इस घटना के एक साल पूरे होने के बाद हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस की टीम 28 जून यानी कन्हैयालाल की बरसी पर मुंबई से उदयपुर पहुंचेगी। प्रोडेक्शन टीम इस दौरान फिल्म बनाने की तैयारियों के लिए परिवार और लोगों से बात करेगी।

कन्हैयालाल के परिजन हुए फिल्म के लिए राजी

कन्हैया लाल हत्याकांड पर फिल्म बनाने को लेकर उनके परिजनों ने पहले आपत्ति जताई थी। इसको लेकर मुंबई की एक कंपनी फिरफॉक्स की ओर से डायरेक्टर अमित जानी ने कन्हैया लाल के पुत्र यस तेली को फोन किया। इसमें उन्होंने कन्हैया लाल के हत्याकांड को लेकर एक फिल्म बनाने की अनुमति मांगी। पहले तो परिवार के लोगों ने इसके लिए मना कर दिया। लेकिन फिर बाद में परिवार के सदस्य फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर को अपनी सहमति प्रदान कर दी। लिहाजा प्रोडक्शन हाउस ने कन्हैयालाल केस पर रिसर्च शुरू कर दी है।

28 जून को उदयपुर आएगी प्रोडक्शन हाउस की टीम

टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर मुंबई के प्रोडक्शन हाउस की टीम 28 जून को उदयपुर आएगी। इसको लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि उदयपुर आने के बाद प्रोडक्शन टीम उनके घर पर पहुंचेगी। जहां इस हत्याकांड से जुड़े हुए प्रत्येक कैरेक्टर को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही जानकारी लेने के बाद प्रोडक्शन टीम फिल्म बनाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। इस दौरान प्रोडक्शन टीम दिवंगत कन्हैयालाल तेली, उनके दो पुत्र और पत्नी, मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी के किरदारों को बारीकी से समझेगी। इसके अलावा राजसमंद के दो युवकों की मदद से पुलिस ने इन आरोपियों को कैसे दबोचा। इसको लेकर भी विस्तार से जानकारी जुटाएगी।


from https://ift.tt/dFR8j6s

Comments