तजसव ज! बहर म ऐस हग इलज महल क नगन हलत म पवपर असपतल म घसटकर वरड ल जय गय

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ पशु जैसा व्यवहार किया गया है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अस्पताल में घसीटा जा रहा है। इतना ही नहीं, स्टॉफ जब महिला को घसीटकर ले जा रहे थे उस वक्त वह नग्न अवस्था में थी। इसके अलावा एक महिला मरीज को अस्पताल के गलियारे में स्लाइन चढ़ाया गया। विचलित करने वाले इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है। गौर करने वाली बात यह है कि पावापुरी सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है और इस वक्त बिहार के स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी डेप्युटी सीएम की हाथों में है।पूर्वोत्तर भारत का सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस पावापुरी मेडिकल कॉलेज में विक्षिप्त महिला का जिस तरह से इलाज किया गया उसका वीडियो देखकर किसी का रूह कांप जाए। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के मरीज की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। वीडियो में एक महिला का इलाज गलियारे में बिठाकर किया जा रहा है। महिला को पानी चढ़ाया जा रहा है। उसके हाथ में स्लाइन लगा हुआ है। महिला उसी अवस्था में बैठकर इलाज करवाने को विवश दिखी।नालंदा जिले के रूपसपुर निवासी रामदेव चौधरी अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। यहां उन्हें बेड नहीं मिला। तब वह गलियारे में ही बैठकर इलाज करवाया, वहां एक दो मरीज नहीं बल्कि दर्जनों मरीज इसी तरह इलाज करने को विवश दिखे। दूसरी तस्वीर एक मानसिक विक्षिप्त महिला की है। महिला घंटो गलियारे में निर्वस्त्र होकर बैठी रही और दर्द से करहाते रही, मगर किसी ने उसे स्ट्रैचर से वार्ड तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। इलाज कराने आए लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो एक व्यक्ति जबरन उसे नग्न हालत में खींचकर वार्ड की ओर लेकर गया। नवभारत टाइम्स.कॉम के पास इस घटना का वीडियो, लेकिन उनके सम्मान का ख्याल रखते हुए उसे प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।क्या कहते हैं अधिकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके चौधरी ने बताया कि वार्ड का एसी खराब हो गया है। गर्मी से बचने के लिए रोगी खुद गलियारे में चले आते हैं। उपलब्ध संसाधनों में सबका इलाज किया जाता है।रिपोर्ट: प्रणय राज


from https://ift.tt/9ypSAgv

Comments