नतश कमर कय नह गए एमक सटलन स मलन चननई बहर सएम क कचन कबनट क मबर न बतई असल वजह

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है। इस वजह से उन्‍हें तमिलनाडु जाने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। यह जानकारी बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। अब उनकी जगह बिहार के जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले संजय झा तमिलनाडु गए हैं।

एमके स्टालिन से होगी मुलाकात

बताते चलें कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री संजय झा मंगलवार सुबह तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए हैं। यहां उनकी मुलाकात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से होगी। एमके स्टालिन से मुलाकात के अलावा दोनों नेता दिवंगत नेता एम करुणानिधि के स्मृति कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार कल दोनों नेताओं की रवानगी है। परसों यानी में दोनों नेताओं को भाग लेना है।

एमके स्टालिन को दोनों नेता देंगे आमंत्रण

23 जून को विपक्षी एकता की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी पटना में होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी विरोधी पार्टियों के तमाम दल शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से ममता बनर्जी राहुल गांधी मलिकार्जुन खरगे कांग्रेस के वेणुगोपाल अखिलेश यादव अरविंद केजरीवाल जैसे नेता आ रहे हैं। संजय झा और तेजस्वी यादव एमके स्टालिन को भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। इससे पहले एमके स्टालिन के इस बैठक में न शामिल होने की बात कही जा रही थी। अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बड़े नेताओं के अनुरोध पर एमके स्टालिन में शामिल होने पटना आ सकते हैं।


from https://ift.tt/xdILZpa

Comments