कसन आदलन पर टवटर क परव सईओ जक डरस क दव क एलन मसक न दय जवब कह द य बड बत

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के दावों की एलन मस्क (Elon Musk) ने पोल खोल दी है। एलन मस्क ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने किसान आंदोलन के दौरान केंद्र का विरोध करने वाले अकाउंट को बंद करने के लिए सरकार द्वारा 'दबाव' बनाने का दावा किया था। उनके इस दावे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का पहला रिएक्शन आया है। मस्क ने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा। हम अमेरिका के नियमों को पूरी दुनिया में लागू नहीं कर सकते हैं। इधर एलन मस्क के इस बयान की पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर ने सराहना की है।

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की है। मस्क ने कहा कि वह भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं। भारत में खासकर सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं हैं। भारत के पास सोलर एनर्जी जेनरेट करने के लिए काफी जमीन है। मस्क ने कहा है कि किसी भी देश में कानूनों का पालन करना जरूरी है। वह कानून के तहत संभव फ्री स्पीच देने की कोशिश करेंगे। कहा कि अलग-अलग सरकारों के नियम और कानून अलग होते हैं।

डॉर्सी ने कही थी ये बात

बता दें कि एक इंटरव्यू में डॉर्सी ने कहा था कि भारत ने प्लेटफॉर्म पर दबाव बनाया। यदि आप नियमों का पालन नहीं करते तो आपके ऑफिस बंद कर देंगे। कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है। इधर एलन मस्क ने कहा है कि भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं।


from https://ift.tt/b796YBw

Comments