पथरगढ़ म 600 मटर गहर खई म गर जप 9 लग क मत 2 लपत
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101185019/photo-101185019.jpg)
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड () के पिथौरागढ़ () में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। ये लोग बागेश्वर के सामा से पूजा करने के लिए होकरा मंदिर आ रहे थे। होकरा से ठीक पहले जीप खाई में गिर गई। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके अफसोस जताया। उन्होंने कहा, बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं। ॐ शांति: शांति: शांति: चूंकि जिस खाई में जीप गिरी वह 600 मीटर गहरी बताई जा रही है। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है. हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे हैं।
from https://ift.tt/mIslRkB
Comments
Post a Comment