यह त हद ह गई! खद जलल हकर टम स नकल अब द रह रहत शरम क सलह
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101273027/photo-101273027.jpg)
नई दिल्ली: दिन अच्छे नहीं चल रहे हों तो सलाह वो भी देने लगते हैं, जो खुद शायद उतना काबिल नहीं होते। अब पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को ही ले लीजिए। उन्होंने हर लिहाज में खुद से बेहतर भारतीय टीम के कप्तान को एक अजीब सलाह दी है। दरअसल, भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, ऐसे में बीसीसीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की।रोहित शर्मा दोनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या क्रमशः टेस्ट और वनडे में उनके साथ उपकप्तान होंगे। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। भारत की टीम का विश्लेषण करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया।अकमल ने कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने छोटे कार्यकाल के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अपने पूर्ववर्ती विराट कोहली की तरह मैदान पर थोड़ा और अधिकार दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा- यह एक संतुलित टीम है। भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करें।उन्होंने सलाह देते हुए कहा- मैदान पर अपनी उपस्थिति दिखाएं जैसे कि विराट कोहली करते थे। उन्हें मौका मिला है। साथ ही कामरान ने कहा- हमेशा एक या दो खिलाड़ियों को लेकर बहस होती रहती है। रिकॉर्ड देखने के बाद जो एक खिलाड़ी मेरे दिमाग में आता है, वह सरफराज खान हैं। उनका खेलना संभव नहीं था, लेकिन उन्हें टीम के साथ यात्रा करनी चाहिए थी। आप उन्हें मौका दे सकते थे।उल्लेखनीय है कि कामरान अकमल पाकिस्तान के उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्हें एक तरह से बेइज्जत करके टीम से निकाला गया। लंबे समय तक वह टीम में एंट्री के लिए लाइन लगाए रहे, लेकिन पीसीबी ने उनकी ओर देखा तक नहीं।
from https://ift.tt/d3pqfaA
Comments
Post a Comment