मसक और आरनलट न सथ कय लच आनद महदर क बव न पछ... बल कसन दय
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101080968/photo-101080968.jpg)
नई दिल्ली: दुनिया के दो सबसे बड़े रईसों एलन मस्क (Elon Musk) और बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) की एक तस्वीर ट्विटर पर सबका ध्यान खींच रही है। इन दोनों रईसों की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से ज्यादा है। इस विशिष्ट क्लब में केवल ये दोनों ही शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को आरनॉल्ट की नेटवर्थ में 5.48 अरब डॉलर की उछाल आई और यह 202 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 40.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ मस्क 233 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। आरनॉल्ट लग्जरी गुड्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton के चेयरमैन हैं। इस कंपनी में उनकी लगभग आधी हिस्सेदारी है।महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर को रिट्वीट किया है। इस तस्वीर में मस्क और बर्नार्ड एक साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में पेरिस का मशहूर एफिल टावर दिख रहा है। यह तस्वीर Dexerto ने 16 जून को ट्वीट की। इसमें लिखा है कि मस्क और आरनॉल्ट आज लंच के लिए मिले। इस तस्वीर में दोनों रईसों की नेटवर्थ भी लिखी है। इसमें मस्क की नेटवर्थ 236 अरब डॉलर और आरनॉल्ट की नेटवर्थ 234 अरब डॉलर बताई गई है। महिंद्रा ने यह तस्वीर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी पूछ रही है कि लंच का बिल किसने दिया।'
यूजर्स ने क्या कहा
इस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। Naor Gilon नाम के एक यूजर ने लिखा कि जाहिर है कि बिल पब्लिक ने चुकाया। सिद्धार्थ बकारिया नाम के एक यूजर ने लिखा कि जाने से पहले रेस्टोरेंट खरीदा होगा। नरेश नांबिसन ने लिखा कि रेस्टोरेंट को अगले पांच साल तक अपना प्रचार करने की जरूरत नहीं है। दुनिया का मीडिया फ्री में यह कर लेगा। पैसा वसूल क्योंकि दुनिया के दो सबसे बड़े रईस इस रेस्टोरेंट में खाने आए हैं। हो सकता है कि यह होटल आने वाले दिनों में टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बन जाए।from https://ift.tt/jBvzGRE
Comments
Post a Comment