अमरक म वरध परमल जयपल भ ह गई मद क फन! दख खड हकर बजन लग तलय

वॉशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाते हुए देखा गया है। प्रमिला जयपाल वही नेता हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का विरोध किया था। वे उन 75 अमेरिकी सांसदों में शामिल थीं, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर भारत में मानवाधिकार और लोकतंत्र को लेकर पीएम मोदी से चर्चा करने का आग्रह किया थआ। इससे पहले भी प्रमिला जयपाल भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल चुकी हैं। लेकिन, उन्हें शुक्रवार देर रात पीएम मोदी से यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन के दौरान तालियां बजाते हुए देखा गया। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पीएम मोदी के सम्मान में तालियों से गूंज उठा यूएस कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर रात दूसरी बार यूएस कांग्रेस को संबोधित किया। ऐसा करने वाले पीएम मोदी दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 2016 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। शुक्रवार को पीएम मोदी के भाषण के दौरान यूएस कांग्रेस का हॉल कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा। जब भाषण खत्म हुआ तो सभी अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने खड़े होकर पीएम मोदी के सम्मान में तालियां बजाईं।

पीएम मोदी के खिलाफ लिखा था पत्र

इन सबसे एक चेहरा जो सबकी नजरों में आया, वह प्रमिला जयपाल का था। प्रमिला उन 75 सीनेटरों में शामिल थीं, जिन्होंने पहले पीएम मोदी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन को एक पत्र लिखा था। उन्हें भी पीएम मोदी का संबोधन समाप्त होने पर खड़े होकर अभिनंदन करते और मुस्कुराते हुए देखा गया। राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच बैठक से पहले अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल और सीनेटर क्रिस वान होलेन ने 70 से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा था। इसमें राष्ट्रपति बाइडन से भारत में मानवाधिकारों और लोकतांत्रित मूल्यों की रक्षा के महत्व पर चर्चा करने का आग्रह किया गया था।

कौन हैं प्रमिला जयपाल

प्रमिला जयपाल भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता हैं। वह 2017 से वॉशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि हैं। प्रमिला जयपाल का जन्म 21 सितंबर 1965 को तमिलनाडु में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपना बचपन इंडोनेशिया और सिंगापुर में बिताया है। प्रमिला ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी हैं।


from https://ift.tt/cWdUJsV

Comments