आध क गलत सचन और करयकरम म एक घट क दर स पहच सएम गहलत फर हआ एकशन

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री () जयपुर के एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे। इसके पीछे उन्होंने आंधी की गलत सूचना को वजह बताया। उन्होंने कहा कि धूल भरी आंधी के कारण तंबू गिरने की मुझे ‘गलत सूचना’ दी गई थी। इसी वजह से मुझे जमवारामगढ़ यात्रा में एक घंटे की देरी हुई। सीएम गहलोत शुक्रवार को भरतपुर से हेलीकॉप्टर में जमवारामगढ़ पहुंचे थे। बाद में उन्होंने महंगाई राहत शिविर का दौरा किया और जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया।

क्या है गहलोत से जुड़ा मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया कि जमवारामगढ में धूल भरी आंधी आई थी, तंबू गिर गया। यह गलत सूचना दी गई... मैंने एक घंटे तक इंतजार किया। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आया तो पता चला कि यहां लोग गर्मी में बैठे हैं, बहनें उमस से परेशान हो रही हैं। इससे मुझे परेशानी होती है। बिना किसी कारण के एक घंटा बर्बाद हो गया।

RAS अधिकारी हुई सस्पेंड

इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी अनिता कुमारी खटीक को निलंबित कर दिया गया। हालांकि कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में निलंबन का कारण नहीं बताया गया। सूत्रों ने कहा कि वह जमवारामगढ़ में मुख्यमंत्री के महंगाई राहत शिविर की तैयारियों में शामिल थीं।

तूफान की गलत सूचना से सीएम को हुई देरी

ऐसा माना जा रहा कि जमवारामगढ़ में हुए घटनाक्रम को लेकर एक्शन हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जयपुर के जमवारामगढ़ में देरी से आने की खुद लोगों को वजह बताई। साथ ही अपना पक्ष भी रखा। फिर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देखिए कैसे एक गलत सूचना के कारण तय कार्यक्रम में एक घंटे की देरी से पहुंचे।


from https://ift.tt/cQsJamF

Comments