बहर: 'मसजद म बठ कर लख गई थ रमचरतमनस' लल क वधयक रतलल यदव क अजब बयन

पटना: बिहार में एक बार फिर से रामचरित मानस पर घमासान शुरू होता दिख रहा है। बिहार में आरजेडी की तरफ से एक नया और अजब बयान आया। आरजेडी के बाहुबली विधायक ने ये बयान दिया है। रीतलाल यादव ने दावा किया है कि को मस्जिद में बैठक कर लिखा गया था। उन्होंने ये बयान पटना में दिया है। रीतलाल यादव दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं। रीतलाल यादव की गिनती राजद के बाहुबली नेताओं में भी की जाती है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है।

क्या कहा है रीतलाल यादव ने?

रीतलाल यादव पटना में बीजेपी पर जुबानी हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सारे मुसलमानों को निकाल देना चाहिए। हिंदू के नाम पर एक दूसरे को लड़ा रहे हैं। एक समय आया था कि याद कीजिए, राम मंदिर-राम मंदिर करते हैं। रामचरितमानस जो लिखा गया है तो आपको याद होगा कि एक मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। इतिहास उठाकर देख लीजिए। उस वक्त हिंदुत्व खतरे में नहीं था? जब हिंदुस्तान में मुसलमान की 11 साल की बेटी भागवत कथा की जब, अपने आप में शील्ड जीतती है, टॉपर आती है। उस वक्त कहां थे लोग देखने वाले, उस समय लोगों ने (बीजेपी) क्यों नहीं कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा का प्रचार किया।' अब इस बयान के बाद बिहार में रामचरितमानस पर सियासी घमासान फिर से शुरू हो गया है।


from https://ift.tt/avyMWZL

Comments