तरपत म गवदरज मदर क पस लग भषण आग लख क नकसन क अदश

तिरुपति: आंध्रप्रदेश के तिरुपति स्थित गोविंदराजा मंदिर के पास दुकान में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई । जानकारी के मुताबिक आग मंदिर के पास ही बनी फोटो फ्रेम की दुकान में लगी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारी दमकल की टीमें आग बुझाने का प्रयास करने मे जुटी है। हालांकि आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।


from https://ift.tt/WAlHIMy

Comments