Posts

Showing posts from February, 2024

तीन महीने की खुशहाल शादी, और फिर एकसाथ जलीं दोनों की चिताएं, पल भर में चले गए इकलौता बेटा और बहू

Image
गाजियाबाद: तीन महीने की खुशहाल शादी का अंत इतना दर्दनाक होगा किसी ने सोचा न था। गाजियाबाद () के वैशाली में मंगलवार देर रात दोनों पति-पत्नी के शवों को एकसाथ मुखाग्नि दी गई। दोनों ने एकसाथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। परिवार सदमे में है। इकलौते बेटे और बहू का कुछ ही पलों में दुनिया से चले जाना रह-रहकर सभी का जीना मुश्किल कर रहा है। वैशाली सेक्टर-3 में रहने वाले 25 साल के अभिषेक की हार्ट अटैक से मौत के बाद पत्नी अंजलि ने भी सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। दोनों के शव का गाजीपुर स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान अंजलि को उसके भाई सौरभ व अभिषेक को उसके ताऊ तसेम लाल ने मुखाग्नि दी। सोमवार को घूमने गए थे अभिषेक एनजीओ में काम करते थे। सोमवार को अंजलि और बहन गुड़िया के साथ दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने गए थे। इस दौरान अभिषेक की अचानक तबियत खराब गई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। अभिषेक की शाम 6 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आपा खौ बैठी थी पत्‍नी रात साढ़े नौ बजे अभिषेक का शव घर आया तो अंजलि आपा खो बैठीं। उन्होंने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या क...

1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस में आरोपी टुंडा बरी, अजमेर की TADA कोर्ट ने सुनाया फैसला

Image
अजमेर/जयपुर: बहुचर्चित शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सीरियल बम ब्लास्ट का मामले में गुरुवार को बड़ा फैसला आया। 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा को अजमेर की टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। 1993 में 5 शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया है, जबकि दो आतंकवादियों इरफान और हमीदुद्दीन को दोषी करार दिया गया है। यह मामला साल 2014 से विचाराधीन था। इस मामले में टुंडा सहित करीब 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अजमेर की टाडा कोर्ट ने गुरुवार 29 फरवरी 2024 को कुख्यात आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा को 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट मामले में बरी कर दिया। टुंडा के खिलाफ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बम धमाके का मामला 2014 से विचाराधीन था। क्या थी 1993 की ये आतंकी घटना यह घटना 6 दिसंबर 1993 को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी। आतंकियों ने ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट किया था। इस घटना को बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी का बदला करार दिया। इस केस में 17 आरोपी पकड़ में आए। इनमें से 3 (टुंडा, हमीदुद्दीन, इरफान अहमद) पर गुरुव...

जापान में आबादी का बड़ा संकट, बच्चों की संख्या में रिकॉर्ड कमी, 90 साल में शादियों में सबसे बड़ी गिरावट

Image
टोक्यो: जापान के सामने आज के समय जनसंख्या का संकट है। जापान में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में लगातार आठवें साल गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की तुलना में इसमें रिकॉर्ड गिरावट देखी गई। मंगलवार को जारी किए गए प्रारंभिक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जन्मों की संख्या में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। लगातार गिरती जनसंख्या जापान में बढ़ते आबादी के संकट को दिखाते हैं। साल 2023 में पिछले वर्ष की तुलना में देश में जन्मों की संख्या में 5 फीसदी की गिरावट के साथ 759,631 रह गई।पिछले कुछ साल के जन्मदर के समाचारों को देखें तो हर साल यह रिकॉर्ड टूट जाता है। 2020 में यह 840,832 जन्म था। अगले साल 2021 में 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 811,604 जन्म हुए और 2022 में 5.1 फीसदी गिरावट के साथ 799,728 जन्म हुए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल शादी करने वाले लोगों की संख्या में 5.9 फीसदी की कमी देखी गई है। 2023 में 489,281 लोगों ने शादी। हालांकि यह आंकड़ा देखने में बेहद छोटा हो सकता है, लेकिन यह चिंता की बात है। जापान के लिए बड़ी चिंता जापान में लोगों का शादी न करना एक बड़ी चिंता है। क्योंकि 90 ...

जब हसीन नर्स ने कर दिया दिल घायल, क्रिकेटर केन विलियमसन और सारा रहीम की लव स्टोरी

Image
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरी बार पिता बने हैं। उनकी पार्टनर सारा रहीम ने एक बेटी और एक बेटे के बाद एक और सुंदर और स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है। केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पार्टनर सारा के साथ फोटो शेयर कर ये गुडन्यूज शेयर की। स्वभाव से बेहद शांत और मैदान पर कूल अंदाज से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की बैंड बजाने वाले विलियमसन की पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। खुद केन भी लो-प्रोफाइल जिंदगी जीते हैं। न तो अपने परिवार के बाते में ज्यादा बात करते हैं और न ही सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करते हैं। केन विलियमसन की पार्टनर सारा रहीम भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने भी अपना अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है। ऐसे में चलिए आपको दोनो की लव लाइफ और पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केन विलियमस और सारा रहीम की पहली मुलाकात एक हॉस्पिटल में हुई थी। सारा पेशे से एक नर्स हैं। सारा का जन्म इंग्लैंड के ब्रिस्टल में हुआ, लेकिन वह बाद में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गईं। सारा किस धर्म को फॉलो को करती हैं, यह भी नहीं पत...

'जनता बहुत दुखी है साहब'...और SDM के पैरों में गिर पड़े BJP विधायक, अपनी ही सरकार में हुए बेबस

Image
भोपाल: सिरोंज बीजेपी विधायक ने तहसील कार्यालय में एसडीएम के पैर छूकर सबको चौंका दिया। विधायक शर्मा ने एसडीएम हर्षल चौधरी के पैर छूकर उनसे क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया। विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी कांग्रेस से मिलकर केंद्र और राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जल संकट से शहरवासी परेशान हैं। अधिकारी लोगों की परेशानियों को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर एसडीएम से कहा कि जनता को पानी की समस्या के समाधान के अलावा कुछ नहीं चाहिए। विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि जनता बहुत दुखी है साहब। प्यासी मर रही है। किसी को पता ही नहीं है कि पानी कब तक आएगा। एसडीएम ने पैर छूने पर तुरंत विधायक को ऐसा करने से रोका। हाल ही में बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने एक वीडियो जारी किया, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए। उन्होंने ऐलान किया कि वह केवल वानप्रस्थ (वनवासी / हिंदू धर्म की चतुराश्रम प्रणाली में तीसरा चरण) को अपनाने के लिए पारिवारिक जीवन छोड़ रहे हैं। शर्मा 59 साल के हैं और अविवाहित हैं और सिरोंज ...

शादी के 13 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, एक-एक मिनट के गैप पर महिला ने जने 3 बच्चे तो मन गया त्योहार

Image
अशोकनगर: कहते हैं देने वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में देखने को मिला है। जहां शादी के 13 साल बाद महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिसके बाद इन तीनों बच्चों को जिला अस्पताल के सीएनसी वार्ड में भर्ती किया गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल मे पिछोर तहसील के गांव पडोरा में रहने वाली रीना पति छतर सिंह उम्र 28 वर्ष को प्रसूति दर्द के चलते जिला अस्पताल लाया गया था। यहां प्रसूता को प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया। महिला ने यहां एक-एक मिनट के अंतर से तीन बच्चों को जन्म दिया। जिला प्रबंधन के मुताबिक पहले शिशु के रूप में 5:43 मिनट पर कन्या ने जन्म लिया। इसका वजन 800 ग्राम था। दूसरा शिशु 5:45 पर लड़के के रूप में आया, जिसका वजन 1 किलो 100 ग्राम था। इसके बाद तीसरा शिशु भी लड़के के रूप में 5:46 पर हुआ। इसका वजन 1 किलो 300 ग्राम था। वजन सामान्य बच्चों से कम होने के चलते इन्हें SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां तीनों बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 13 साल बाद घर में गूंजी किलकारी प्रसूता के पति छतर सिंह ने बताया कि उनक...

स्कूली बच्चों को सड़क पर मिली नोटों की गड्डी, थाने में संस्कार देख पुलिस अफसर भी हो गई फैन, दिया इनाम

Image
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित एक संस्थान के क्लास तीन और पांच के छात्रों ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्हें सड़क पर 8900 रुपए मिले थे। बच्चों ने ये रुपए अपने पास नहीं रखे, उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पुलिस के पास इसे जमा करवा दिया है। अब पूरे जिले में इनकी मिसाल पेश की जा रही है। दरअसल, कक्षा 5वीं के छात्र विशाल मुजाल्दे और कक्षा तीन के छात्र यश राठौर बड़वाह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते हैं। सोमवार की दोपहर स्कूल के बाहर रोड पर इन्हें बिखरे हुए, नोट दिखाई दिए। नोट को दोनों बच्चों ने उठा लिए। स्कूल के अंदर आकर शिक्षक को इसकी जानकारी दी। टीचर ने बच्चों को मिले रुपए की जानकारी विधालय के प्रबंधक रामकिशन जायसवाल को दी। स्कूल प्रबंधक जायसवाल ने इसके लिए बच्चों को शाबासी दी। साथ ही दोनों बच्चों को रुपए के साथ थाने में भिजवाया। थाने पर बच्चों ने 8900 रुपए की राशि बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत को सौंप दी। एसडीओपी रावत ने भी बच्चों की इस ईमानदारी की तारीफ की। साथ ही उन्होंने 500 रुपए की राशि अपनी तरफ से नगद इनाम दिया। एसडीओपी ने बताया कि बच्चे दो बा...

'हमने न बनाया होता तो तुम...', तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की JDU ने गजब का मारा 'तीर'

Image
पटना: राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी करार देते तेजस्वी यादव ने पर तंज कसा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 'कभी हमने बनाया तो कभी भाजपा ने, और अब तो सीएम बने रहने के लिए चार विधायकों की पार्टी का भी सहारा लेना पड़ा।' स्पष्ट तौर पर तेजस्वी यादव का इशारा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर था। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद भाजपा और जदयू के कद्दावर नेताओं ने पलटवार कर बयानों के तीर छोड़ने शुरू कर दिए। क्या कहा तेजस्वी ने ? जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर अंदाज में बरसते रहे। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को सदन के तीसरे नंबर की पार्टी का नेता बताते काफी तीखी टिप्पणी कर डाली। तेजस्वी ने कहा कि 'अब उनकी ये स्थिति हो गई कि वे दो बार भाजपा के सहयोग से और दो बार राजद के सहयोग से सीएम बने। स्थिति इतनी खराब हुई कि सीएम बनने के लिए चार विधायकों वाली पार्टी का सहारा लेना पड़ा। जीतन राम मांझी ने ठीक ही कहा कि एक बार आपने मुझे सी...

ब्रेक लगाना भूले गए, कश्मीर के कठुआ से होशियारपुर तक 80 किमी बिना ड्राइवर के चली गई ट्रेन, मचा हड़कंप

Image
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में में रविवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई। हुआं यूं कि यहां खड़ी एक मालगाड़ी उस वक्त अपने आप पटरी पर दौड़ पड़ी। जब उसमें लोको पायलट और गार्ड उतर चुके थे। बिना ड्राइवर और गार्ड के जम्मू से पंजाब की तरफ माल गाड़ी को दौड़ते देख सभी के पसीने छूट गए। उस वक्त ट्रेन को रोका नहीं जा सकता था, लिहाजा जिस ट्रैक पर माल गाड़ी दौड़ रही थी। उस ट्रैक को आगे की तरफ से खाली कराना शुरू कर दिया। करीब 80 किलोमीटर दौड़ने के बाद माल गाड़ी जैसे-तैसे रूकी। तब जाकर रेलवे अधिकारियों को सांस में सांस आई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना रविवार सुबह 7 से 7:30 बजे के बीच की है। जब जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से लोको पायलट और गार्ड दोनों उतर चुके थे। यहां पंजाब की तरफ जाने वाले ट्रेक पर काफी ढलान है। ब्रेक नहीं लगाने से चल पड़ी ट्रेन सूत्रों का कहना है कि रूकने के बाद मालगाड़ी को ढलान पर रोकने के लिए जरूरी ब्रेक लगाने पर काम नहीं किया गया था। जिससे माल गाड़ी पंजाब की...

नीतीश कुमार से हिसाब-किताब बराबर, जीतन राम मांझी बोले- बदला चुका दिया

Image
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए हिन्दुस्तानी आवास मोर्चा के सुप्रीमो ने कहा कि आपने ( नीतीश ) हमें मुख्यमंत्री बनाया, हमने आपकी सरकार को गिरने से बचा दिया। इस प्रकार हिसाब-किताब बराबर हो गया। इस दौरान जीतन राम मांझी ने उस घटना की भी याद दिलाई, जब राम विलास पासवान के एक वोट नहीं देने से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। मांझी ने यह भी कहा कि इस बार उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनकर हिसाब बराबर नहीं बल्कि ज्यादा कर दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार इस बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। नीतीश से हिसाब बराबर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। तबसे उनके ऊपर यह एहसान था। सीएम पद से हटाने के बाद वे ( नीतीश कुमार ) बार-बार यह कहते थे कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। मांझी ने कहा कि इस बार मैंने उनकी सीएम की कुर्सी बचाकर हिसाब-किताब बराबर कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम जरा सा इधर-उधर हो जाते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।बता दें कि पटना क...

वाह, गजब, अद्भुत! अश्विन ने वो कर दिया, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका था

Image
रांची: भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो के रूप में 100वां विकेट झटका। ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं। एक हजार रन और 100 विकेट, ऐसा करने वाले अश्विन पहले भारतीय यही नहीं, यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार से अधिक रन और 100 विकेट पूरे किए, जबकि इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में ऐसा किया था। अश्विन इस लिस्ट में जगह पाने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी हैं। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि पाने वाले गेंदबाज बने थे। टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट जॉर्ज गिफेन vs ENG मोनी नोबल vs ENG विल्फ्रेड रोड्स vs AU...

IPL 2024 के सिर्फ 15 दिनों के शेड्यूल का ही क्यों हो रहा ऐलान

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने 22 मार्च होने वाली है, जिसके लिए आज यानी, 22 फरवरी को शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि, यह शेड्यूल पूरे टूर्नामेंट के लिए नहीं होने वाला। दरअसल देश में होने वाले इसी साल आम चुनाव को देखते हुए लीग के सिर्फ पहले 15 दिन का शेड्यूल जारी होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने भी यह जानकारी दी थी कि पूरा शेड्यूल चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा। वहीं लीग का ओपनिंग मैच चेन्नई में खेला जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 की खास बात ये रहेगी कि इस बार लीग की शुरुआत से पहले एक खास ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि लीग का ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस से होगा या नहीं। भारत में ही खेला जाएगा पूरा आईपीएल इसी साल अप्रैल-मई के महीने में भारत में आम चुनाव होने वाला है। इसी दौरान आईपीएल भी खेला जाएगा। ऐसे में दोनों का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। चुनाव और आईपीएल के लिए एक साथ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजा...

Explained: मराठा आरक्षण की जिस परीक्षा में फडणवीस हुए थे फेल, क्या CM शिंदे हो पाएंगे पास?

Image
मुंबई: 2024 लोकसभा चुनावों के बाद 30 जून को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री के तौर पर दो साल पूर करेंगें। लोकसभा चुनावों से पहले शिंदे के सामने जो बड़ी चुनौतियां थी, उनसे वो बखूबी निपट चुके हैं उनके गुट पर असली शिवसेना की मुहर है और 10 फीसदी मराठा आरक्षण बिल को उन्होंने विधानमंडल के दो सदनों से पास कर लिया है। इस सब के बीच सवाल खड़ हो रहा है क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मराठा आरक्षण की परीक्षा में देवेंद्र फडणवीस से आगे निकल जाएंगे। देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार ने भी 2018 में आरक्षण दिया था। जिसे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट ने आरक्षण को बरकरार रखा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को पलट दिया था। सीएम एकनाथ शिंदे ने मौजूदा 10 फीसदी आरक्षण के बरकरार रहने की गारंटी दी है, लेकिन सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दिए जाने की पूरी संभावना है। सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था फैसला इसके पीछे दलील दी जा रही है कि आरक्षण की 50 की मर्यादा बढ़ाने का अधिकार सिर्फ संसद को है। जब तक संसद कानूनी तौर पर यह मर्यादा नहीं बढ़ती है तब मराठाओं को मिले 10 फीसदी आर...

मैडम! शादी के दो साल बाद भी पति से नहीं मिला 'प्यार', आज भी हूं कुंवारी... आप कुछ कीजिए

Image
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है कि पति शादी के दो साल बाद भी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया। महिला ने कहा कि बहुत कोशिश करने के बाद भी वह असफल रही, तब पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने की पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो साल पहले धूम-धाम से हुई थी शादी पीड़िता का मायका वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके में है। दो साल पहले उसकी शादी बड़ी घूम-धाम से अहियापुर थाना इलाके के रहने वाले यूवक के साथ में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि 31 मई 2021 को उसकी शादी हुई थी। विवाह के अगले दिन मैं अपने ससुराल आ गई। तब ही से पति इग्नोर कर रहे हैं। शादी के दो साल होने के बाद भी अबतक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। इस बात की जानकारी मैंने ससुराल वालों को भी दी। उन लोगों ने भी पति को नहीं समझाया। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों का कहना है कि पति के अनुसार ही रहो। वहीं, जब अपने पति से पूछा कि आप संबंध क्यों नहीं ब...

संदेशखाली हिंसा में कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा, तुरंत सरेंडर करे शाहजहां शेख, उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत

Image
कोलकाता: पश्चिम बंगाल संदेशखाली हिंसा में ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा में मास्टरमाइंड कहे जा रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख को सरेंडर करने को कहा है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि शाहजहां शेख के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट के निर्देश के बाद ममता सरकार को हाई कोर्ट में हलफनामा देना होगा। इसमें सरकार को बताना होगा कि उसने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के लिए क्या-क्या किया? पांच जनवरी से है फरार कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया था। इसके अलावा इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से हाई कोर्ट को एप्रोच किया गया था। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस शिवगणनम संदेशखाली के मुद्दे पर गंभीर टिप्पणी की और कहा कि टीएमसी नेता जहां कहीं भी उसे सरेंडर करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत है। शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी अधिकारियों पर हमले के साथ स्थानीय लोगों की जमीन कब्जाने और महिलाओं के ...

फ्रांस का पासपोर्ट बना सबसे ताकतवर, भारत की रैंकिंग को झटका, मालदीव-पाकिस्‍तान का क्या है हाल?

Image
वॉशिंगटन: जियोपॉलिटिक्स में किसी भी देश की सॉफ्ट पावर उसके पासपोर्ट से देखी जाती है। एक मजबूत पासपोर्ट नागरिकों को बिना वीजा की जरूरत के दुनिया भर के देशों में यात्रा करने की इजाजत देता है। देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है। 2024 की हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट सामने आई है। 2024 में इस लिस्ट में सबसे ऊपर फ्रांस है। फ्रांस के पासपोर्ट के जरिए 194 देशों में बिना वीजा के पहुंचा जा सकता है।हालांकि फ्रांस इकलौता देश नहीं है जो पासपोर्ट में नंबर वन है। जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी ऐसे देश हैं, जो फ्रांस के साथ खड़े हैं। भारत पिछले साल से एक पायदान नीचे गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है। लेकिन अच्छी बात है कि पहले जहां भारतीय पासपोर्ट पर सिर्फ 60 देशों में जाया जा सकता था, वह संख्या अब बढ़कर 62 हो गई है। पाकिस्तान 106 नंबर का अपना रैंक बरकरार रखे हुए है, जो लिस्ट में नीचे से चौथा है। जबकि बांग्लादेश इस साल 101 से 102 पर पहुंच गया है। भारत का पड़ोसी मालदीव 58वें स्थान पर है, जिसके नागरिक 96वें देशों में बिना वीजा जा सकते हैं। चीन और अमेरिका की क्या है रैंकिं...

स्वामी रामभद्राचार्य की दिल्ली AIIMS में सफल रही वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी, डॉक्टरों ने कहा- अब ठीक हैं

Image
नई दिल्ली: जगद्गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली एम्स में उनके हार्ट के वॉल्व को बदल दिया गया है। एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से उनके वॉल्व को रिप्लेस कर दिया है जिसके बाद अब वह पूरी तरह से ठीक बताए जा रहे हैं। रामभद्राचार्य के वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज राय और और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के डॉ.शिव चौधरी के नेतृत्व में चल रहा था। सर्जरी के बाद रामभद्राचार्य को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कथावाचन के दौरान बिगड़ी थी तबीयत कुछ दिन पहले तुलसी पीठ के संस्थापक जगद्गुरु रामभद्राचार्य की उत्तर प्रदेश के हाथरस में तबीयत बिगड़ गई थी। रामभद्राचार्य उस वक्त हाथरस में रामकथा का वाचन कर रहे थे। तबीयत बिगड़ता देख उनके शिष्य उन्हें आगरा ले गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आगरा से एयरलिफ्ट कर देहरादून और फिर दिल्ली के एम्स ले आया गया जहां उनके वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी की गई। अब वह बिल्कुल ठीक बताए जा रहे हैं। पहले भी बदला जा चुका है वॉल्व यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले 2017 में भी रामभद्राचार्य के हार्ट का वॉल्...

सिर में लगी गेंद, खून से लथपथ हुए मुस्तफिजुर रहमान, अस्पताल में भर्ती

Image
ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को कोमिला विक्टोरियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। यह घटना तब हुई जब बगल के नेट में बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास ने एक ऐसा शॉट मारा जिससे मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा। मुस्तफिजुर को स्टैंडबाय एम्ब्युलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। स्कैन की रिपोर्ट आई बाद में सीटी स्कैन से पता चला कि अंदरूनी तौर पर कोई खून नहीं बह रहा है। टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज कंप्रेशन बैंडेज से किया गया था। उन्हें घाव में टांके लगाने के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और वर्तमान में कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। मुस्तफिजुर का लीग में प्रदर्शन चल रहे के 9 मैचों में, मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 23.91 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मीरपुर में हुए आठवें मैच में फॉर्च्यून बारिशाल के खिलाफ 3/32 विकेट लिए और लीग के शुरुआती मै...

अमेरिका ने कभी उड़ाया था चीन की इस कंपनी का मजाक, आज छुड़ा रही एलन मस्क की टेस्ला के पसीने

Image
नई दिल्ली: साल 2007 की बात है। बैटरी बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी कार बनाने में हाथ आजमा रही थी। उसने अपना सबसे नया मॉडल ग्वांगझू ऑटो शो में प्रदर्शनी के लिए रखा था। तब अमेरिकी अधिकारियों ने इसका काफी मजाक उड़ाया था। इसकी वजह यह थी कि उस कार पर पेंट भी ठीक ढंग से नहीं हुआ था और उसका दरवाजा भी फिट नहीं बैठ रहा था। लेकिन आज स्थिति बदल गई है। आज बीवाईडी दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बन गई है। उसने दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को कहीं पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ब्राजील, हंगरी, थाईलैंड और उजबेकिस्तान में असेंबली लाइन बना रही है। साथ ही उसकी इंडोनेशिया और मेक्सिको में भी असेंबली लाइन खोलने की योजना है।पिछले साल के अंत में बीवाईडी ने वैश्विक बिक्री के मामले में टेस्ला को पछाड़ दिया था। कंपनी यूरोप में अपना विस्तार कर रही है। कंपनी की 80 फीसदी बिक्री चीन में ही होती है। पिछले दो साल में कंपनी की बिक्री में हर साल 10 लाख यूनिट का इजाफा हुआ है। इससे पहले यह उपलब्धि अमेरिका की जनरल मोटर्स को हासिल थी। कंपनी ने 1946 में यह कारनामा किया था। इसकी वजह ...

पेटीएम बैंक पर कार्रवाई ने फिनटेक कंपनियों के लिए सबक, केंद्रीय मंत्री ने बताया कानून का पालन जरूरी

Image
नई दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहा है कि पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नियामकीय कार्रवाई ने वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों का ध्यान कानून के अनुपालन के महत्व की ओर खींचा है। चंद्रशेखर ने इस बात पर जोर दिया कि नियामकीय अनुपालन कंपनियों के लिए 'वैकल्पिक' नहीं हो सकता, बल्कि यह एक ऐसा पहलू है जिसपर प्रत्येक उद्यमी को पूरा ध्यान देना चाहिए। चंद्रशेखर ने एक इंटर'पेटीएम पेमेंट्स बैंक का मुद्दा एक ऐसा मामला है जहां एक आक्रामक उद्यमी नियामकीय अनुपालन की जरूरत को महसूस करने में विफल रहा है, और कोई भी कंपनी अनुपालन से बच नहीं सकती है।' पेटीएम पेमेंट्स बैंक संकट के बीच मंत्री ने कहा कि कोई भी कंपनी, चाहे वह भारत की हो या विदेश की, बड़ी हो या छोटी, उसे देश के कानून का पालन करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने पीपीबीएल को 15 मार्च से नई जमा स्वीकार करने से रोक दिया है, और कंपनी के खिलाफ अपनी कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार कर दिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि यह धारणा कि पीपीबीएल पर आरबीआई की कार्रवाई...

रेल टिकट कंफर्म होने पर ही अकाउंट से कटेगा पैसा, कैंसल करने पर मिलेगा तुरंत रिफंड, जानिए कैसे

Image
नई दिल्ली: देशभर में रोजाना हजारों ट्रेन चलती हैं और करोड़ों लोग सफर करते हैं। यही वजह है कि रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि तत्काल पेमेंट किए बिना भी आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं? यह विकल्प आईआरसीटीसी के आई-पे पेमेंट गेटवे पर ही उपलब्ध है और इसे ऑटोपे कहा जाता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म का आईपे पेमेंट गेटवे ऑटोपे फीचर यूपीआई, क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड के साथ काम करता है। इसमें रेलवे टिकट के लिए पीएनआर जेनरेट होने के बाद ही यूजर के बैंक अकाउंट से पैसा कटता है। यह उन लोगों के लिए लाभदायक है जो हाई-वैल्यू रेलवे ई-टिकट बुक कर रहे हैं या वेटलिस्ट या तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं।आईआरसीटीसी ने 2021 की शुरुआत में यह सुविधा लॉन्च की थी। IRCTC-iPay के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपने UPI बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड या फिर किसी और पेमेंट फॉर्म के इस्तेमाल के लिए परमिशन और डीटेल देनी होगी। यूजर्स IRCTC पर भविष्य में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी इन डीटेल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर IRC...

अब एक सीट के लिए भाजपा-सपा को करनी होगी जोड़-तोड़, राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ दिलचस्‍प

Image
लखनऊ : यूपी में राज्यसभा () की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा के 8वें प्रत्याशी के मैदान में आ जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। अब भाजपा और सपा दोनों को अतिरिक्त वोटों का जुगाड़ करना पड़ेगा। इसके लिए अब दोनों दल विधायकों के वोटों को अपने पक्ष में करने में जुटेंगे। इस दौरान दोनों ओर क्रॉस वोटिंग की संभावना भी बढ़ गई है।सीधे तौर पर देखें तो भाजपा के पास अपने और अपने सहयोगी दलों के मिला कर कुल 286 वोट हैं। 37 वोट के हिसाब से भाजपा को आठ प्रत्याशी जिताने के लिए 296 वोटों की जरूरत होगी। जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लगातार भाजपा सरकार की तारीफ करते आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जनसत्ता दल के दो विधायक भी भाजपा के पक्ष में होंगे। इन्हें जोड़ लें, तो भाजपा के पास 288 वोट हो जाएंगे और अपना आठवां प्रत्याशी जिताने के लिए आठ और वोटों की जरूरत होगी। सुभासपा के एक विधायक (अब्बास अंसारी) जेल में हैं। अगर अब्बास का वोट न पड़ा तो भाजपा को नौ वोटों की व्यवस्था करनी होगी। सपा को जुटाने होंगे 111 वोट सपा की बात करें तो उसके पास अपने 108 वोट हैं। I.N.D.I.A. के तहत कां...

राज्यसभा चुनाव: BJP के संजय सेठ ने भरा पर्चा, यूपी में अब राज्यसभा चुनाव के लिए हो सकता है मतदान

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में को लेकर राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आठवें उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है। संजय सेठ भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। संख्या बल के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सात और समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आराम से अपने उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है। वहीं, एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंस गया है। संजय सेठ के नामांकन के बाद अब चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार हो गए हैं। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया तो 27 फरवरी को चुनाव होंगे। समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों का नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के भी सातों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व सांसद तेज...

दो-चार मुलाकात में शादी, 13 साल बाद तलाक, महाभारत के 'श्रीकृष्ण' ने IAS पत्नी पर बेटियों को लेकर लगाया बड़ा आरोप

Image
भोपाल: मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता गाटे एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनके पति नीतीश भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत की है। नीतीश भारद्वाज महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल निभा चुके हैं। भोपाल पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि हमारी पत्नी बेटियों से नहीं मिलने दे रही है। साथ ही हमारे नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं। पुलिस से एक्टर नीतीश भारद्वाज ने कहा है कि मुंबई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी स्मिता हमें बेटियों से मिलने नहीं दे रही है। इसके साथ ही कोई जवाब नहीं देती है। नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात भी की है। उन्होंने आईएएस स्मित गटे पर आरोप लगाया है कि एक तरीके से यह मेरी बेटियों का अपहरण है। पत्नी हमारी बेटियों को भड़का रही है। हमारी बेटियां कहां और किस हाल में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं उन तक नहीं पहुंच सकूं, इसके लिए वह उनका स्कूल भी चेंज करवा रही हैं। वहीं, एक्टर की शिकायत पर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिली है। यह फैमिली विवाद है। मामले क...

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख की धमकी का असर, शहबाज बनेंगे पीएम और जरदारी राष्‍ट्रपति, बिलावल का टूटा सपना

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तानी चुनाव में सेना की भारी धांधली और आर्मी चीफ असीम मुनीर की चेतावनी के बाद जिन्‍ना के देश के अगले नेतृत्‍व की तस्‍वीर साफ होती दिख रही है। प्रधानमंत्री पद के दावेदार नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पीएम बनाने का ऐलान किया है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम को देश के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के मुखिया आसिफ अली जरदारी पाकिस्‍तान के अगले राष्‍ट्रपति बन सकते हैं। इससे पहले जरदारी के बेटे बिलावल सरकार बनाने में आनाकानी कर रहे थे और उनकी नजर पीएम पद की कुर्सी पर थी। वहीं सेना प्रमुख ने साफ कर दिया था कि शरीफ परिवार से ही पाकिस्‍तान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने नवाज शरीफ के सुर में सुर मिलाते हुए गठबंधन सरकार बनाने के लिए कहा था। कई दिनों तक चली गिनती के बाद पाकिस्‍तान में अब तस्‍वीर साफ हो गई है। शहबाज शरीफ को लेकर 6 दलों में सहमति बन गई है। इस गठबंधन में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को शामिल नहीं किया गया है जो चुनाव में असली विजेता रही है। मंगलवार को नवाज शरीफ की पार्टी शहबाज और मरिय...

'17 महीने vs 17 साल' बना नीतीश की नाराजगी की वजह! तेजस्वी न समझ सके बात, चली गई महागठबंधन सरकार

Image
पटना: बिहार में सियासी खेल का पटाक्षेप हो गया है। जेडीयू और बीजेपी समेत एनडीए के तीन घटक दलों ने की नैया पार लगा दी। नीतीश ने विश्वासमत हासिल कर लिया। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर सत्ताधरी एनडीए ने हटा दिया। भाजपा और जेडीयू के जिन विधायकों ने दगाबाजी की और व्हिप के बावजूद सदन में नहीं आए या देर से येन केन प्रकारेण पहुंचे, उनकी पहचान दोनों दलों ने कर ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी ने दगाबाज विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है। उनसे अलग-अलग अंदाज में बदला साधने की कोशिश भी शुरू हो गई है। जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति-बेटे समेत नौ लोगों की गिरफ्तारी को इसी कड़ी में देखा जा रहा है। विधायकों की गुमशुदगी और अपहरण के केस भी दर्ज किए जा रहे हैं। नीतीश ने विश्वासमत जीतने के बाद आरजेडी के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे की लूट हो रही थी। सबकी जांच कराएंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं। आरजेडी से कल तक की दोस्ती इस कदर अचानक दुश्मनी में बदल जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। इसके मूल में बड़े पैमाने पर बिहार...

जोगी बनकर भोले-भाले मां-बाप का दिल दुखा रहे, ठगों का ये गैंग बड़ा शातिर है

Image
अमेठी: उत्‍तर प्रदेश के अमेठी जिले में कुछ दिन पहले ठगी करने का ऐसा अनोखा मामला सामने आया कि जिसने सुना अपना सिर पकड़ लिया। 22 साल पहले गायब हुए बेटे के नाम पर दो ठग गोंडा से खरौली गांव में साधु बनकर पहुंचे। ठग नफीस गांव के उस परिवार के घर गया जिसका बेटा पिंकू दिल्‍ली से गायब हो गया था। साधु वेशधारी नफीस ने खुद को पिंकू बताया और घरवालों को विश्‍वास में ले लिया। भिक्षा लेकर जब नफीस वापस जाने लगा तो माता-पिता ने रोते हुए उसे रुक जाने के लिए कहा। इस पर नफीस ने बताया कि झारखंड के जिस मठ में वह रहता है, अगर उन्‍हें 10 लाख रुपये दे दिए जाएं तो उसे घर रहने की इजाजत मिल जाएगी। भावुक पिता ने जमीन बेचकर पैसे का इंतजाम किया ताकि सालों पहले बिछड़ा बेटा उनके साथ रह सके। पर कुछ दिन बाद जब नफीस पैसे लेने आया तो उसका भांडा फूट गया। साधु बनकर ठगी करने वाले इस गिरोह ने पहले भी कई वारदात को अंजाम दिया है। आइए आपको बताते हैं: मिर्जापुर 29 जुलाई, 2021 को नफीस का भाई राशिद साधु बनकर मिर्जापुर के चुनार में गांव सहसपुरा परसोधा पहुंचा। यहां रहने वाले बुधिराम विश्‍वकर्मा का बेटा अन्‍नू 14 साल पहले गायब हो ग...

...तो क्या NDA में जाते ही मायावती को झटका देंगे जयंत चौधरी? BSP सांसद मलूक नागर से मुलाकात पर चर्चा तेज

Image
बिजनौर/मेरठ: (आरएलडी) प्रमुख ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर ही दिया है। एनडीए में जाने को लेकर एक हफ्ते से चर्चाएं हो रही थीं। हालांकि जयंत सिंह के दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ ही गठबंधन पर एक तरह से मुहर लग गई थी। इस बीच दिल्ली में दफ्तर पर बिजनौर से बसपा सांसद की मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। वेस्ट यूपी की से बीएसपी के सांसद मलूक नागर का सोमवार को चौधरी अजित सिंह की जयंती पर चौधरी जयंत सिंह से जाकर मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। मलूक काफी दिन से चौधरी जयंत की तारीफ करते रहे हैं। फिलहाल सियासी हलकों में चर्चा है कि मलूक पाला बदल कर जयंत सिंह के साथ आ सकते है और बिजनौर से गठबंधन प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। इससे मायावती को तगड़ा झटका लग सकता है। गौरतलब है कि जयंत एनडीए में शामिल हो चुके हैं। वैसे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को मुजफ्फरनगर से शुरू हुए ग्राम संपर्क अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएलडी को एनडीए में शामिल होने का ऐलान करेंगे, लेकिन एन वक्त पर नड्डा का कार्यक्रम निरस्त हो गया, त...

दुर्लभ कश्यप का गैंग फिर हुआ 'जिंदा', नंबर के साथ अवैध हथियारों की लगाई सेल, पुलिस बेचैन!

Image
उज्जैन: गैंग एक बार फिर से जिंदा हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए इस गैंग ने हथियारों की सेल लगाई है। साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर्स पर कॉल करने पर अवैध हथियारों की डिलीवरी यह गैंग करेगा। सोशल मीडिया पर गैंग ने एक से बढ़कर एक अवैध हथियारों की तस्वीर पोस्ट की है। गैंग से जुड़े लोगों ने फेसबुक पर एक पेज बनाया है। इसका नाम कोहिनूर ग्रुप उज्जैन, देसी कट्टा, पिस्टल ऑनलाइन और होम डिलीवरी है। इसके नीचे आरोपियों ने अपना नंबर दिया है। दरअसल, उज्जैन का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप ने 16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसने सोशल मीडिया पर धमकी, दादागीरी की पोस्ट डाल डालकर खुद को चर्चित कर लिया था। इसी उम्र में उसने अपने नाम से गैंग भी बना ली। उसके गैंग से नई उम्र के लोग तीव्रता से जुड़ते गए। गैंग से जुड़े सभी लोगों का पहनावा एक जैसा होता था। माथे पर लाल टीका, आंखों में सुरमा, काला कुर्ता और गले में गमछा डाले दिखाई देते थे। छोटी उम्र में बन गया डॉन दुर्लभ बहुत कम उम्र में कई बड़े अपराधों को अंजाम दे चुका था। दुर्लभ कश्यप सितंबर 2020 में अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से उज्...

चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के 16 विधायक, विश्वासमत से पहले टूट के डर से सहमे तेजस्वी

Image
पटना: हैदराबाद में राजनीतिक प्रवास के बाद कांग्रेस विधायक चार्टर्ड प्लेन से पटना लौट आए हैं। सभी विधायक विशेष विमान से पटना लौटे हैं। विधायकों के चेहरे पर हंसी और तनाव दोनों देखा गया। विधायक वहां से निकलकर सीधे तेजस्वी यादव के आवास के लिए रवाना हो गए। बिहार में विश्वास मत से पहले कांग्रेस ने पार्टी विधायकों को हैदराबाद भेजा था। विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने के लिए तेजस्वी आवास पर इसकी व्यवस्था की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की हर एक्टिविटी पर नजर है। वो विधायकों को सहेज कर पूरी तरह निश्चित होना चाहती है। हैदराबाद से पटना पहुंचे विधायक जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक सोमवार तक राजद और वाम दलों के विधायकों के साथ 5, देशरत्न मार्ग पर रहेंगे, जो यादव का सरकारी बंगला है। यह बंगला तेजस्वी यादव को तब आवंटित किया गया था जब वह उपमुख्यमंत्री थे। 'महागठबंधन' में कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं। महागठबंधन ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री...