मैडम! शादी के दो साल बाद भी पति से नहीं मिला 'प्यार', आज भी हूं कुंवारी... आप कुछ कीजिए
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107844442/photo-107844442.jpg)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है कि पति शादी के दो साल बाद भी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया। महिला ने कहा कि बहुत कोशिश करने के बाद भी वह असफल रही, तब पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने की पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो साल पहले धूम-धाम से हुई थी शादी
पीड़िता का मायका वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके में है। दो साल पहले उसकी शादी बड़ी घूम-धाम से अहियापुर थाना इलाके के रहने वाले यूवक के साथ में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि 31 मई 2021 को उसकी शादी हुई थी। विवाह के अगले दिन मैं अपने ससुराल आ गई। तब ही से पति इग्नोर कर रहे हैं। शादी के दो साल होने के बाद भी अबतक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। इस बात की जानकारी मैंने ससुराल वालों को भी दी। उन लोगों ने भी पति को नहीं समझाया। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों का कहना है कि पति के अनुसार ही रहो। वहीं, जब अपने पति से पूछा कि आप संबंध क्यों नहीं बनाते हैं? जवाब देने की जगह पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगते हैं।वहीं मायके जाने की जब धमकी दी तो कहा कि घर से पैर आगे निकालोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस बीच कई बार भागने की और पुलिस के पास भी जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताई है कि अचानक एक दिन अपने दादा की तबीयत बिगड़ जाने और उन्हें देखने का बहाना बनाकर ससुराल से निकल मायके चली आई। जब से मायेकी आई हूं, तब से पति समेत ससुरालवाले लगातार धमकी दे रहे हैं।क्या कह रही पुलिस
महिला थाना की SHO अदिति कुमारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। पीड़िता की सभी बात सुनी गई। बयान में पीड़ित महिला ने बताया है कि शादी के बाद पति ने कभी भी पति-पत्नी वाला संबंध नहीं बनाया। काफी समझाने के बाद भी दोनों में बात नहीं बनी। महिला की शिकायत पर IPC की धारा 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।from https://ift.tt/q4XxEBk
Comments
Post a Comment