नीतीश कुमार से हिसाब-किताब बराबर, जीतन राम मांझी बोले- बदला चुका दिया

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए हिन्दुस्तानी आवास मोर्चा के सुप्रीमो ने कहा कि आपने ( नीतीश ) हमें मुख्यमंत्री बनाया, हमने आपकी सरकार को गिरने से बचा दिया। इस प्रकार हिसाब-किताब बराबर हो गया। इस दौरान जीतन राम मांझी ने उस घटना की भी याद दिलाई, जब राम विलास पासवान के एक वोट नहीं देने से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। मांझी ने यह भी कहा कि इस बार उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनकर हिसाब बराबर नहीं बल्कि ज्यादा कर दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार इस बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।

नीतीश से हिसाब बराबर

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। तबसे उनके ऊपर यह एहसान था। सीएम पद से हटाने के बाद वे ( नीतीश कुमार ) बार-बार यह कहते थे कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। मांझी ने कहा कि इस बार मैंने उनकी सीएम की कुर्सी बचाकर हिसाब-किताब बराबर कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम जरा सा इधर-उधर हो जाते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।बता दें कि पटना के बापू सभागार में शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि दूसरों के चक्कर में पड़कर आपने (नीतीश कुमार ) बाहर निकाला था। लेकिन अब हम सब एक साथ हैं, जो सबसे अच्छी बात है। इस दौरान मंझी ने नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को बचाने के लिए 122 वोटों की आवश्यकता थी। एक भी वोट कम होता तो सरकार गिर जाती।

बदला चुका दिया

उन्होंने कहा कि सरकार को 125 वोट मिले। हमारे 4 विधायक थे। हमसे पहले भी अन्य लोग संपर्क में थे। हमें सीएम बनने का भी ऑफर दिया गया था। लेकिन हमने कह दिया था कि हम नीतीश कुमार के साथ रहेंगे। अगर हम साथ न देते तो केवल 121 वोट मिलते और सरकार नहीं बच पाती। मांझी ने यह भी कहा कि हमारे आ जाने से जो 10 विधायक पीछे खड़े थे, वे भी साथ आ गए। इससे सरकार ने 130 का आंकड़ा हासिल कर लिया। हम पार्टी प्रमुख ने कहा कि मेरा कहने का मतलब यह है कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, तो जीतन राम मांझी ने भी उनकी सरकार को बचा लिया और बदला चुका दिया।


from https://ift.tt/WuVQZm7

Comments