वाह, गजब, अद्भुत! अश्विन ने वो कर दिया, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका था
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107936819/photo-107936819.jpg)
रांची: भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो के रूप में 100वां विकेट झटका। ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं।एक हजार रन और 100 विकेट, ऐसा करने वाले अश्विन पहले भारतीययही नहीं, यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार से अधिक रन और 100 विकेट पूरे किए, जबकि इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में ऐसा किया था। अश्विन इस लिस्ट में जगह पाने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी हैं। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि पाने वाले गेंदबाज बने थे।टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट
- जॉर्ज गिफेन vs ENG
- मोनी नोबल vs ENG
- विल्फ्रेड रोड्स vs AUS
- गारफील्ड सोबर्स vs ENG
- इयान बॉथम vs AUS
- स्टुअर्ट ब्रॉड vs AUS
- आर अश्विन vs ENG
from https://ift.tt/TvIRB2b
Comments
Post a Comment