स्वामी रामभद्राचार्य की दिल्ली AIIMS में सफल रही वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी, डॉक्टरों ने कहा- अब ठीक हैं

नई दिल्ली: जगद्गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली एम्स में उनके हार्ट के वॉल्व को बदल दिया गया है। एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से उनके वॉल्व को रिप्लेस कर दिया है जिसके बाद अब वह पूरी तरह से ठीक बताए जा रहे हैं। रामभद्राचार्य के वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज राय और और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के डॉ.शिव चौधरी के नेतृत्व में चल रहा था। सर्जरी के बाद रामभद्राचार्य को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कथावाचन के दौरान बिगड़ी थी तबीयत कुछ दिन पहले तुलसी पीठ के संस्थापक जगद्गुरु रामभद्राचार्य की उत्तर प्रदेश के हाथरस में तबीयत बिगड़ गई थी। रामभद्राचार्य उस वक्त हाथरस में रामकथा का वाचन कर रहे थे। तबीयत बिगड़ता देख उनके शिष्य उन्हें आगरा ले गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आगरा से एयरलिफ्ट कर देहरादून और फिर दिल्ली के एम्स ले आया गया जहां उनके वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी की गई। अब वह बिल्कुल ठीक बताए जा रहे हैं। पहले भी बदला जा चुका है वॉल्व यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले 2017 में भी रामभद्राचार्य के हार्ट का वॉल्व बगला गया था। वह अपना रूटीन चेकअप कराने आते रहते हैं। अभी हाल ही में राम भद्राचार्य को ज्ञानपीठ सम्मान के लिए चुना गया है। इससे पहले उन्हें पद्म विभूषण भी मिल चुका है।


from https://ift.tt/6K1jIdc

Comments