स्कूली बच्चों को सड़क पर मिली नोटों की गड्डी, थाने में संस्कार देख पुलिस अफसर भी हो गई फैन, दिया इनाम

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित एक संस्थान के क्लास तीन और पांच के छात्रों ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्हें सड़क पर 8900 रुपए मिले थे। बच्चों ने ये रुपए अपने पास नहीं रखे, उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पुलिस के पास इसे जमा करवा दिया है। अब पूरे जिले में इनकी मिसाल पेश की जा रही है। दरअसल, कक्षा 5वीं के छात्र विशाल मुजाल्दे और कक्षा तीन के छात्र यश राठौर बड़वाह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते हैं। सोमवार की दोपहर स्कूल के बाहर रोड पर इन्हें बिखरे हुए, नोट दिखाई दिए। नोट को दोनों बच्चों ने उठा लिए। स्कूल के अंदर आकर शिक्षक को इसकी जानकारी दी। टीचर ने बच्चों को मिले रुपए की जानकारी विधालय के प्रबंधक रामकिशन जायसवाल को दी। स्कूल प्रबंधक जायसवाल ने इसके लिए बच्चों को शाबासी दी। साथ ही दोनों बच्चों को रुपए के साथ थाने में भिजवाया। थाने पर बच्चों ने 8900 रुपए की राशि बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत को सौंप दी। एसडीओपी रावत ने भी बच्चों की इस ईमानदारी की तारीफ की। साथ ही उन्होंने 500 रुपए की राशि अपनी तरफ से नगद इनाम दिया। एसडीओपी ने बताया कि बच्चे दो बार स्कूल से आना-जाना किए थे। दूसरी बार में उन्हें यह नोट बिखरे हुए मिले। उन्होंने बताया कि नोट असली है और बच्चों की ईमानदारी और संस्कार प्रशंसनीय है। बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग तारीफ भी कर रहे हैं।


from https://ift.tt/nsYwkut

Comments