दो-चार मुलाकात में शादी, 13 साल बाद तलाक, महाभारत के 'श्रीकृष्ण' ने IAS पत्नी पर बेटियों को लेकर लगाया बड़ा आरोप

भोपाल: मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता गाटे एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनके पति नीतीश भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत की है। नीतीश भारद्वाज महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल निभा चुके हैं। भोपाल पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि हमारी पत्नी बेटियों से नहीं मिलने दे रही है। साथ ही हमारे नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं। पुलिस से एक्टर नीतीश भारद्वाज ने कहा है कि मुंबई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी स्मिता हमें बेटियों से मिलने नहीं दे रही है। इसके साथ ही कोई जवाब नहीं देती है। नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात भी की है। उन्होंने आईएएस स्मित गटे पर आरोप लगाया है कि एक तरीके से यह मेरी बेटियों का अपहरण है। पत्नी हमारी बेटियों को भड़का रही है। हमारी बेटियां कहां और किस हाल में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं उन तक नहीं पहुंच सकूं, इसके लिए वह उनका स्कूल भी चेंज करवा रही हैं। वहीं, एक्टर की शिकायत पर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिली है। यह फैमिली विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बेटियों से मिलने को लेकर पूर्व में भी वह भोपाल पुलिस के अधिकारियों से मिल चुके हैं।

दो-चार मुलाकात के बाद शादी का निर्णय

दरअसल, एक्टर नीतीश भारद्वाज और आईएएस स्मिता गाटे की शादी 14 मार्च 2009 को हुई थी। दोनों की मुलाकात के एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। बाताया जाता है कि दो-चार मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था। शादी के बाद दोनों की जुड़वा बेटियां हुई थीं।

दोनों की थी यह दूसरी शादी

वहीं, एक्टर नीतीश भारद्वाज और स्मिता गाटे की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी में दोनों का तलाक हो गया था। नीतीश भारद्वाज की पहली शादी मोनिशा पाटिल से हुई थी। 2005 में दोनों का तलाक हो गया था। 2009 में आईएएस स्मिता गाटे से दूसरी शादी हुई। वहीं, स्मिता गाटे की पहले पति से तलाक हो चुका था।

2022 में तलाक हो गया

दोनों की शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा। इसके बाद 2019 में मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। 2022 में दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो गया। नीतीश भारद्वाज ने तलाक का ऐलान किया। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहे हैं। हालांकि बेटियों को लेकर नीतीश फिर कोर्ट पहुंचे थे। अब नीतीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुंबई कोर्ट ने दिसंबर 2023 में कहा था कि पिता होने के नाते बेटियों से मिलने का पूरा हक है। इसके बावजूद उन्हें बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, आईएएस अफसर स्मिता गाटे अभी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही बेटियों की कस्टडी को लेकर कोर्ट में भी जल्द सुनवाई होने वाली है।


from https://ift.tt/df45JUp

Comments