राज्यसभा चुनाव: BJP के संजय सेठ ने भरा पर्चा, यूपी में अब राज्यसभा चुनाव के लिए हो सकता है मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में को लेकर राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आठवें उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है। संजय सेठ भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। संख्या बल के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सात और समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आराम से अपने उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है। वहीं, एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंस गया है। संजय सेठ के नामांकन के बाद अब चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार हो गए हैं। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया तो 27 फरवरी को चुनाव होंगे। समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों का नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के भी सातों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, पूर्व मेयर नवीन जैन, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और पूर्व विधायक साधना सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अब तक 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में पहले से मौजूद थे। अब 11वां उम्मीदवार आने के साथ ही चुनाव तय माना जा रहा है।

सपा से भाजपा में आए हैं संजय

संजय सेठ वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर भाजपा में आए थे। दावा किया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे भाजपा के आठवें उम्मीदवार के तौर पर वे राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतर गए हैं। इसके बाद दोनों दलों के बीच वोटिंग के बाद ही फाइनल रिजल्ट संभव हो सकेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग की प्रक्रिया होनी है। यूपी में सपा के पास 108 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा के बाद विधायकों की नाराजगी की चर्चा तेज हो गई है। अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तो खुलकर सपा नेतृत्व पर हमला बोल दिया है।

शालीमार कॉर्प्स के संस्थापकों में से एक संजय

संजय सेठ यूपी से पहले भी राज्यसभा तक का सफर तय कर चुके हैं। वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में वे यूपी से राज्यसभा पहुंचे थे। सपा के प्रदेश सह उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और क्रेडाई यूपी के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं। संजय सेठ 10 अगस्त 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वे शालीमार कॉर्प्स के सह संस्थापक हैं। 10 फरवरी 1961 को उनका जन्म लवकुश नारायण सेठ और कुसुम सेठ के घर में हुआ था। लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले संजय की शादी लीना सेठ से हुई है। उनका एक बेटा और एक बेटी हैं।


from https://ift.tt/UL6dmNB

Comments