IPL 2024 के सिर्फ 15 दिनों के शेड्यूल का ही क्यों हो रहा ऐलान

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने 22 मार्च होने वाली है, जिसके लिए आज यानी, 22 फरवरी को शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि, यह शेड्यूल पूरे टूर्नामेंट के लिए नहीं होने वाला। दरअसल देश में होने वाले इसी साल आम चुनाव को देखते हुए लीग के सिर्फ पहले 15 दिन का शेड्यूल जारी होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने भी यह जानकारी दी थी कि पूरा शेड्यूल चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा। वहीं लीग का ओपनिंग मैच चेन्नई में खेला जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 की खास बात ये रहेगी कि इस बार लीग की शुरुआत से पहले एक खास ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि लीग का ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस से होगा या नहीं।भारत में ही खेला जाएगा पूरा आईपीएलइसी साल अप्रैल-मई के महीने में भारत में आम चुनाव होने वाला है। इसी दौरान आईपीएल भी खेला जाएगा। ऐसे में दोनों का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। चुनाव और आईपीएल के लिए एक साथ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करना संभव नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई चुनाव की तारीख घोषित होने के इंतजार में है। तारीखों के ऐलान के बाद ही लीग के पूरे शेड्यूल को जारी किया जाएगा।बता दें कि आईपीएल से बीसीसीआई को मोटी कमाई होती है। ऐसे में चुनाव के कारण लीग को देश से बाहर आयोजित कराया जाता है तो इससे बोर्ड के रेवेन्यू को काफी नुकसान पहुंचेगा। यही कारण है कि लीग के सभी मैच को बीसीसीआई हर हाल में भारत में ही आयोजित कराएगा। चुनाव के कारण बाहर खेला जा चुका है आईपीएलबता दें कि 2009 में भी आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन भारत से बहार किया गया था। 2009 आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इसके अलावा 2014 में भी ऐसी ही स्थिति आई थी तब आईपीएल के कुछ मैचों को UAE में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही पूरे लीग को खेला गया। ऐसे में एक बार फिर आम चुनाव के दौरान आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा।23 फरवरी से खेला जाएगा WPLआईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा। लीग को सिर्फ दो वेन्यू पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला हिस्सा जिसमें 11 मुकाबले होंगे वह बेंगलुरु में आयोजित होगा जबकि बाकी के 11 मैच में जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है वह दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग का फाइनल मैच 17 मार्च को है।


from https://ift.tt/7zLvE8M

Comments