चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के 16 विधायक, विश्वासमत से पहले टूट के डर से सहमे तेजस्वी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107603785/photo-107603785.jpg)
पटना: हैदराबाद में राजनीतिक प्रवास के बाद कांग्रेस विधायक चार्टर्ड प्लेन से पटना लौट आए हैं। सभी विधायक विशेष विमान से पटना लौटे हैं। विधायकों के चेहरे पर हंसी और तनाव दोनों देखा गया। विधायक वहां से निकलकर सीधे तेजस्वी यादव के आवास के लिए रवाना हो गए। बिहार में विश्वास मत से पहले कांग्रेस ने पार्टी विधायकों को हैदराबाद भेजा था। विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने के लिए तेजस्वी आवास पर इसकी व्यवस्था की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की हर एक्टिविटी पर नजर है। वो विधायकों को सहेज कर पूरी तरह निश्चित होना चाहती है।
हैदराबाद से पटना पहुंचे विधायक
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक सोमवार तक राजद और वाम दलों के विधायकों के साथ 5, देशरत्न मार्ग पर रहेंगे, जो यादव का सरकारी बंगला है। यह बंगला तेजस्वी यादव को तब आवंटित किया गया था जब वह उपमुख्यमंत्री थे। 'महागठबंधन' में कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं। महागठबंधन ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में अचानक वापसी के परिणामस्वरूप करीब एक महीने पहले राज्य की सत्ता गंवा दी थी।कांग्रेस विधायक पहुंचे पटना
राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा में 128 विधायकों के साथ राजग अच्छी स्थिति में है। पार्टी के सिर्फ 19 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस विश्वास मत से पहले विभाजन की आशंका से ग्रस्त थी, यही कारण है कि उसने अपने विधायकों को दक्षिणी राज्य में ले जाने का विकल्प चुना हो। इस बीच, शनिवार दोपहर के भोजन के लिए यादव के घर पहुंचे राजद विधायकों को विश्वास मत तक वहां रुकने के लिए कहा गया है। राजद ने अलाव के पास बैठे और ट्रैक सूट पहने यादव का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गिटार बजाते हुए गाना गा रहे एक युवा विधायक की सराहना करते दिख रहे हैं। कांग्रेस अपने विधायकों पर कई तरीकों से नजर बनाए हुए हैं। हैदराबाद से विधायकों को चार्टर्ड प्लेन में लाने के पीछे यही वजह थी कि विधायक इधर से उधर नहीं हो जाएं।तनाव का माहौल
पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास के बाहर गहमागहमी जारी है। आवास पर बाजार से भारी मात्रा में सब्जी और फल मंगाया गया है। विधायकों के खाने-पीने का ख्याल रखा जा रहा है। विधायकों के नाश्ते से लेकर उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। मीठापुर मंडी से सब्जी और बाजार समिति से फल काफी मात्रा में मंगाया गया है। कांग्रेस विधायकों के आ जाने से संख्या और बढ़ गई है। इसलिए तेजस्वी आवास पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। ध्यान रहे कि सरकार को सोमवार 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इस फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी और कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों जेडीयू और आरजेडी के अंदर भारी तनाव का माहौल है।from https://ift.tt/HT7gImx
Comments
Post a Comment