ब्रेक लगाना भूले गए, कश्मीर के कठुआ से होशियारपुर तक 80 किमी बिना ड्राइवर के चली गई ट्रेन, मचा हड़कंप
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/107983198/photo-107983198.jpg)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में में रविवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई। हुआं यूं कि यहां खड़ी एक मालगाड़ी उस वक्त अपने आप पटरी पर दौड़ पड़ी। जब उसमें लोको पायलट और गार्ड उतर चुके थे। बिना ड्राइवर और गार्ड के जम्मू से पंजाब की तरफ माल गाड़ी को दौड़ते देख सभी के पसीने छूट गए। उस वक्त ट्रेन को रोका नहीं जा सकता था, लिहाजा जिस ट्रैक पर माल गाड़ी दौड़ रही थी। उस ट्रैक को आगे की तरफ से खाली कराना शुरू कर दिया। करीब 80 किलोमीटर दौड़ने के बाद माल गाड़ी जैसे-तैसे रूकी। तब जाकर रेलवे अधिकारियों को सांस में सांस आई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना रविवार सुबह 7 से 7:30 बजे के बीच की है। जब जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से लोको पायलट और गार्ड दोनों उतर चुके थे। यहां पंजाब की तरफ जाने वाले ट्रेक पर काफी ढलान है।
ब्रेक नहीं लगाने से चल पड़ी ट्रेन
सूत्रों का कहना है कि रूकने के बाद मालगाड़ी को ढलान पर रोकने के लिए जरूरी ब्रेक लगाने पर काम नहीं किया गया था। जिससे माल गाड़ी पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी। कुछ ही देर में माल गाड़ी ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया और वह 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी।बिना ड्राइवर की चलती गाड़ी ने मचाया हड़कंप
माल गाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने यह देखा तो वह घबरा गए। तुरंत इसकी जानकारी रेलवे के संबंधित अधिकारियों को दी गई कि माल गाड़ी बिना ड्राइवर और गार्ड के दौड़ रही है। जानकारी मिलते ही उस ट्रैक को खाली कराना शुरू कर दिया। ट्रेन करीब 80 किलोमीटर दूर जाकर होशियारपुर के उंची बस्सी पर रूकी। जहां थोड़ी उंचाई है।सूत्रों का कहना है कि इस मामले में बरती गई लापरवाही के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पता लगाया जाएगा कि इस मामले में किस-किसकी जिम्मेदारी थी। आखिर माल गाड़ी रोल डाउन कैसे हुई। मालगाड़ी से लोको पायलट और गार्ड दोनों ही एक साथ क्यों नीचे उतरे। रूकी हुई मालगाड़ी आगे ना चल पड़े। इसके लिए उसमें ब्रेक क्यों नहीं लगाए गए थे। इन तमाम मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।from https://ift.tt/KT0mO1W
Comments
Post a Comment