अब '9 माल एवेन्यू' से मिशन यूपी-उत्तराखंड संभालेंगी माया, दिल्ली में बंगला खाली होने के बाद लखनऊ में सरगर्मी
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी खुद संभालेंगी। यही वजह है कि जहां देश के बाकी राज्यों में संगठन से लेकर पार्टी गतिविधियों की निगरानी के लिए नैशनन को-ऑर्डिनेटर और चीफ को-ऑर्डिनेटर की भूमिका तय कर दी है, वहीं यूपी और उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी गतिविधि की मॉनिटरिंग मायावती खुद कर रही हैं। दिल्ली का लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लखनऊ स्थित आवास (9 मॉल एवेन्यू) से संगठन की सक्रियता बढ़ेगी, जो विधानसभा चुनाव 2027 तक बनी रहेगी। वहीं, दिल्ली में अब 5 सरदार पटेल मार्ग स्थित आवास में मायावती के ठहरने की अटकलें हैं।यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने हैं। इसे देखते हुएने इन दोनों राज्यों को लेकर खासी सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी में खासतौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा तबके के साथ मुस्लिमों को संगठन से जोड़ने की कवायद को उनकी इस सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।के मंडल और राज्य स्तर के की मानें तो यूपी में संगठन से लेकर हर छोटे बड़े अभियान तक तय करने में वह स...