Posts

Showing posts from May, 2025

अब '9 माल एवेन्यू' से मिशन यूपी-उत्तराखंड संभालेंगी माया, दिल्‍ली में बंगला खाली होने के बाद लखनऊ में सरगर्मी

Image
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी खुद संभालेंगी। यही वजह है कि जहां देश के बाकी राज्यों में संगठन से लेकर पार्टी गतिविधियों की निगरानी के लिए नैशनन को-ऑर्डिनेटर और चीफ को-ऑर्डिनेटर की भूमिका तय कर दी है, वहीं यूपी और उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी गतिविधि की मॉनिटरिंग मायावती खुद कर रही हैं। दिल्ली का लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लखनऊ स्थित आवास (9 मॉल एवेन्यू) से संगठन की सक्रियता बढ़ेगी, जो विधानसभा चुनाव 2027 तक बनी रहेगी। वहीं, दिल्ली में अब 5 सरदार पटेल मार्ग स्थित आवास में मायावती के ठहरने की अटकलें हैं।यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने हैं। इसे देखते हुएने इन दोनों राज्यों को लेकर खासी सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी में खासतौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा तबके के साथ मुस्लिमों को संगठन से जोड़ने की कवायद को उनकी इस सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।के मंडल और राज्य स्तर के की मानें तो यूपी में संगठन से लेकर हर छोटे बड़े अभियान तक तय करने में वह स...

पंजाब में ये कैसी कानून व्यवस्था! युवक को पुलिस की गाड़ी से खींच कर ले गए, फिर तलवारों से काटा, देखते रहे जवान

Image
बरनाला: पंजाब के बरनाला जिले में कानून व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने एक युवक को पुलिस की मौजूदगी में तलवारों से बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने में छिपे युवक सतपाल सिंह को बाहर खींचकर उस पर लगातार हमला किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं। पुलिस की गाड़ी में घुसकर बचना चाहा, लेकिन भीड़ ने नहीं छोड़ा घटना उस समय हुई जब सतपाल सिंह पुलिस की गाड़ी में बैठकर भीड़ से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी नहीं बख्शा और उसमें तोड़फोड़ करते हुए सतपाल को बाहर खींच लिया। हाथों में लिए हमलावरों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार किए। सतपाल की पत्नी उसे बचाने के लिए लोगों के आगे हाथ जोड़ती रही, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। जानें क्या था मामला जानकारी के अनुसार, 27 मई को सतपाल सिंह ने गांव के गुरुद्वारा रविदास के ग्रंथी बलजीत सिंह पर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया था। उस मामले में सतपाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर ...

425 एक्टिव केस, 7 मरीजों की मौत... महाराष्ट्र में एक बार फिर से डराने लगी कोरोना की रफ्तार

Image
मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से डराने लगा है। राज्या में गुरुवार को कोरोना के 76 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 1 जनवरी से अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या 597 हो गई है। वर्तमान में 425 सक्रिय मरीज हैं जबकि 165 मरीज ठीक हो चुके हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनवरी से सात मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से छह को अन्य बीमारियां थीं। वर्तमान में, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के लिए आईएलआई (इन्फ्लुएंजा जैसे रोग) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) सर्वेक्षण चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में पर्याप्त कोरोना वायरस परीक्षण और उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं और लोगों को घबराना नहीं चाहिए। कहां कितने मरीज आए नए मामलों में से 27 मुंबई में, 21 पुणे में, 12 ठाणे नगर निगम की सीमा में, आठ कल्याण नगर निगम में, चार नवी मुंबई में, एक कोल्हापुर नगर निगम में, एक अहिल्यानगर नगर निगम में और दो रायगढ़ जिले में पाए गए। विभाग ने कहा कि जनवरी 2025 से में रिपोर्ट किए गए मरीजों की कुल संख्या 379 है। जनवरी और फरवरी में एक-एक कोविड-19 पॉजिटिव मामला सा...

टेक्नोलॉजिया! यूपी वाले लड़के ने लगाया बिहारी दिमाग, LPG सिलेंडर में भर दिया ऐसी चीज कि चकरा गई पुलिस

Image
: में शराबबंदी है, फिर भी तस्कर नए तरीके खोज रहे हैं। गोपालगंज में एक तस्कर भरकर ला रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी चालाकी धरी रह गई। यह घटना कुचायकोट के मैरवा पुल के पास हुई। पुलिस ने सिलेंडर से 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की। तस्कर उत्तर प्रदेश (UP) से शराब ला रहा था। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पहुंचाने के लिए एकदम अलग तरीका सख्ती से लागू है। फिर भी तस्कर शराब लाने के नए तरीके खोज रहे हैं। वे ग्राहकों तक शराब पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। पुलिस के अनुसार, तस्कर UP से भरकर बिहार ला रहा था। कुचायकोट के मैरवा पुल के पास उत्पाद पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस को तस्कर के पास से सिलेंडर में छिपाई हुई 15 लीटर विदेशी शराब मिली। शराब तस्करी का यह तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। उत्तर प्रदेश का रहने वाला तस्कर गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम सूरज है। वह UP के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह UP से शराब की खेप बिहार में लाता था। रसोई गैस का सिलेंडर होने के कारण किसी को शक नहीं होता था। इस वजह से व...

आलीशान बंगला, AC छोड़ टेंट में रहेंगे MP के ऊर्जामंत्री, मटका और पंखा से काटेंगे रात, VIP जिंदगी को टाटा कह रहे मंत्रीजी?

Image
ग्वालियर: अपने अनोखे बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के एक और बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने अब बिना एयर कंडीशन के सोने की घोषणा कर दी है, जिसको बताया जा रहा है। 'दिन नहीं लेकिन रात तो मेरे हाथ में हैं' ऊर्जा ने बताया कि आगामी एक जून से 30 जून तक यह सेवक रात के समय AC का उपयोग नहीं करूंगा। कांचमिल रोड पर जो न्यू पार्क है, उसमें एक वाटर प्रूफ टेंट लगाकर, एक पंखे में, एक पानी का मटका रखकर विश्राम करूंगा। इसका उद्वेश्य है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोगों ने एक संकल्प लिया था कि हमारा देश हराभरा बने, प्रदूषण कम हो और स्वच्छता पर काम हो। यह सिर्फ घोषणा ही नहीं बल्कि हमने इस पर अमल भी किया है। इसी संकल्प को और अधिक मजबूत करने के लिए ही इस बार ये प्रण लिया है। दिन तो मेरे बस में नहीं है लेकिन रात में मैं स्वयं बिना AC के विश्राम करूंगा। वातावरण प्रदूषण मुक्त करने के लिए कर रहे प्रयोग मंत्री ने कहा 'एक रात में एक ऐसी के बंद रहने से कितने यूनिट बिजली की बचत होगी, कितना वातावरण प्रदूषण से मुक्त होगा। उसकी भी जानकारी आप...

15 लाख का क्रेडिट कार्ड.. फ्री कोचिंग और खाते में 35000, छात्रों के लिए झारखंड सरकार की स्‍कीम

Image
कैसा रहेगा..अगर 10वीं पास करने के बाद आगे की फीस सरकार भरे? साथ में 4000 रुपये महीने तक पैसा खाते में आ जाए! यही नहीं 15 लाख रुपये की लिमिट वाला स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड भी बन जाए! जी, यह सब सच हो सकता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज मंगलवार 27 मई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अगर आप 10वीं में अच्छे नंबरों से बाजी मारने में सफल रहते हैं तो ऐसी कई स्कॉलरशिप योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। झारखंड में करीब 4 लाख छात्र-छात्राओं ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी। आज सुबह 11.30 बजे के बाद उनका रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिल जाएगा। आप यहां क्लिक करके भी जान सकते हैं। राज्य के स्टुडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से झारखंड में कई योजनाएं चल रही हैं। कई योजनाएं ऐसी भी हैं, जो आपको आगे NEET-JEE जैसे एग्जाम की तैयारी करने में भी मदद कर सकती हैं। यही नहीं आगे की पढ़ाई के लिए स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए एजुकेशन लोन का भी इंतजाम हो सकता है। फ्री कोचिंग साथ में 2500 रुपये महीना भी मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन यो...

नया वेरिएंट या कुछ और... कोरोना के मामले एक बार फिर क्यों बढ़ रहे? जानें सभी सवालों के जवाब

Image
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है। देशभर में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। भारत के अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों में भी यह दोबारा उभर रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे लेकर पैनिक करने की जरुरत नहीं है। फिलहाल कोविड के लक्षण हल्के हैं, लेकिन कुछ बुनियादी सावधानियां जरूरी हैं। कोविड को लेकर आम लोगों के मन में आ रहे जरूरी सवालों के जवाब हम आपको बता रहे हैं। कोविड-19 के मामले फिर क्यों बढ़ रहे हैं? हम अब उस दौर में हैं जहां SARS-CoV-2 (कोविड-19 का वायरस) अन्य श्वसन वायरसों की तरह व्यवहार कर रहा है। इसमें मौसमी उतार-चढ़ाव, क्षेत्रीय बदलाव और दोबारा संक्रमण की लहरें देखने को मिल रही हैं। मामले बढ़ने का मुख्य कारण है कि पहले हुए संक्रमण या वैक्सीन से मिली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्यूनिटी) कम हो रही है। कई लोग, जिन्हें शुरुआती लहरों में वैक्सीन लगी थी, ने एक साल या उससे ज्यादा समय से बूस्टर डोज नहीं लिया। वैक्सीन या प्राकृतिक संक्रमण से मिली रोग प्रतिरोधक क्षमता समय के साथ कमजोर पड़ती है, जिससे दोबारा हल्का स...

6 महीने में खुल गई जूतों की सिलाई... वॉरंटी में भी नहीं बदले जूते, अब कंपनी देगी सूद समेत हर्जाना

Image
ग्रेटर नोएडा: नोएडा के एक शख्स ने एक नामी कंपनी के स्टोर से जूते लिए थे। कुछ समय बाद जूतों में कमी आने पर वॉरंटी पीरियड के बावजूद उन्हें बदलकर न देना स्टोर संचालक को महंगा पड़ गया। अंकुश ने एक नामी ब्रैंड के जूते खरीदे थे। इनकी एक साल की वॉरंटी दी गई थी। छह माह पहनने के बाद जूतों की सिलाई खुल गई और एक छेद भी हो गया। युवक ने कंपनी के स्टोर में जाकर इसकी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में पीड़ित ने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर फोरम ने सेवा में कमी को देखते हुए कंपनी को एक महीने के अंदर तीन हजार रुपये छह फीसदी ब्याज के साथ देने का आदेश दिया।शिकायतकर्ता अंकुश कुमार ने बताया कि के मॉल में लिबर्टी शूज स्टोर से 2,999 रुपये में जूते खरीदे थे। जूते देने के बाद आश्वासन दिया कि इनकी एक साल की वॉरंटी है। यदि इस अवधि के भीतर कोई दिक्कत होती है तो जूतों को एक नई जोड़ी के साथ बदलकर देंगे और न होने पर उसकी जगह पूरे पैसे मिलेंगे।आरोप है कि जूतों में दिक्कत आने पर युवक ने स्टोर में इसकी शिकायत दी। स्टोर संचालक ने स्टॉक आने के बाद बदलने का वादा किया। ऐसे में एक महीने के इंतजार के बाद पीड़ित ने फि...

बांग्लादेश में युद्ध जैसे हालात, हमें खुद को बचाना होगा... मोहम्मद यूनुस ने दिया बड़ा बयान, भारत के खिलाफ उगला था जहर

Image
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया ने कहा है कि अवामी लीम पर प्रतिबंध लगाने के बाद से देश युद्ध की स्थिति में है और सब ध्वस्त हो गया है। मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने ये जानकारी दी है। स्टेट गेस्ट हाउस में जमुना में यूनुस की राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद देर रात शफीकुल आलम ने मुख्य सलाहकार के हवाले से कहा, 'देश के अंदर और बाहर दोनों जगह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।' शफीकुल ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने रविवार को देश की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 20 नेताओं से मुलाकात के दौरान ये बात कही। उन्होंने आगे कहा कि 'सब कुछ ध्वस्त हो गया है और हम फिर से गुलामी की ओर जा रहे हैं।' राजनीतिक दलों से यूनुस की मुलाकात उन रिपोर्टों के बाद हुई है, जिसमें बताया गया था कि बांग्लादेश के ने हालिया घटनाक्रम पर निराशा व्यक्त करते हुए पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। लोगों से की भरोसा रखने की अपील राजनीतिक दलों से मुलाकात में यूनुस ने कहा, 'जब से अवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, तब से स्थिति को अस्थिर कर...

दुनिया को लड़वाकर हथियार बेचता है अमेरिका, 100 सालों से यही काम... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का US पर निशाना

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि दुनिया को जंग में झोंककर अमेरिका पैसे कमाता है। उनका ये बयान उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब उन्होंने कुछ दिन पहले देश की संसद में भारत के खिलाफ गलत मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया था, जिसका फैक्ट चेक के डॉन अखबार ने ही कर दिया था। उनका जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि 'दुनिया में कहीं भी.. अमेरिका ऐसा 100 सालों से करता आ रहा है। वो युद्ध को भड़काते हैं। उन्होंने तकरीबन 260 जंगे लड़ी हैं अभी तक। चीन ने तीन लड़ी हैं। और वो इससे पैसा कमाते हैं।'ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के वही रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने भारत से तनाव के बीच विदेशी मीडिया में कबूला था कि पाकिस्तान सालों से आतंकवाद को अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए बढ़ावा देता आया है। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि अपनी डिफेंस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका दुनिया में कहीं भी जंग भड़काता रहता है और फिर उसमें अपने हथियार बेचकर पैसा कमाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि...

जेल में बंद कैदियों को छाई 'मस्ती', बंद कमरे में महिला मित्रों से मिलने पहुंचे, फिर...

Image
जयपुर: जयपुर की सेंट्रल जेल में अजीब ही खेल चल रहा है। जेल में बंद कैदियों की मिलीभगत कई कर्मचारियों और अफसरों तक है। मिलीभगत का एक ताजा खेल भी सामने आया है। हुआ यूं कि जेल में बंद चार कैदियों ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। डॉक्टर से एसएमएस अस्पताल रेफर होने की पर्चियां बना ली। एसएमएस अस्पताल में पहुंचने के बजाय ये कैदी अपनी महिला मित्रों से मिलने अलग-अलग होटलों में पहुंच गए। एक कैदी अपनी पत्नी से मिलने चला गया। कुछ घंटों बाद जब यह हरकत उजाकर हुई तो पुलिस ने धरपकड़ शुरू की। होटलों से इन कैदियों को पकड़ा गया और फिर जेल में दाखिल कराया गया। 5 कैदी निकले, सिर्फ 1 ही वापस लौटा डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 कैदियों को जयपुर सेंट्रल जेल से एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उनमें से एक कैदी ही अस्पताल पहुंचा और फिर जेल लौट गया लेकिन चार कैदी गायब हैं। वे इलाज कराने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे ही नहीं। उनके फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन किया और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान दो कैदी एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल ...

दिल्ली में हर 5 km पर होगा EV चार्जिंग स्टेशन, सरकार की ओर से ऐसी है तैयारी

Image
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही () नीति लाने वाली है। यह नीति शहर में चार्जिंग की सुविधा को बेहतर बनाएगी। इससे नौकरियां भी बढ़ेंगी और लोग जल्दी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएंगे।परिवहन विभाग के सूत्रों का कहना है कि नई नीति में हर 5 किलोमीटर पर कम दाम वाले और तेजी से चार्ज करने वाले EV चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा। अभी जो नीति चल रही है, उसे जुलाई के मध्य तक बढ़ा दिया गया है। नई नीति उसकी जगह लेगी।नई नीति में बैटरी बदलने की सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जो लोग अपनी पुरानी गाड़ियों में EV किट लगवाएंगे या पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से कुछ छूट भी मिलेगी। EV कॉरिडोर भी बनाने की योजना एक अधिकारी ने बताया कि सरकार नई नीति में EV कॉरिडोर भी बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर आउटर रिंग रोड के किनारे बनाया जा सकता है। यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और कई जगहों को जोड़ती है। अधिकारी ने यह भी कहा कि चार्जिंग स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे और खाली जगहों पर बनाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं होगी। चार्जिंग स्टेशन मे...

ट्रंप ने पहले NSA को हटाया, अब नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में करने जा रहे बड़ा फेरबदल, कर्मचारियों की संख्या में होगी भारी कटौती

Image
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में बड़े पैमाने पर फेरबदल की योजना बनाई है। इसके तहत एनएससी को छोटा किया जाएगा, जिसमें कुछ राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने और कई सरकारी कर्मचारियों को उनकी मूल एजेंसी में वापस भेजने की योजना है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस फेरबदल से एनएससी में कर्मचारियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है। ट्रंप ने कर दी थी एनएसए की छुट्टी यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इस महीने की शुरुआत में माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाया गया था। वाल्ट्ज को हटाए जाने के बाद से विदेश मंत्री मार्को रुबियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वाल्ट्स को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित किया गया है। क्या है अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद? एनएससी अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की एक शाखा है जिसका कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति संबंधी मामलों ...

लेड से लेकर मरकरी तक... सिंदूर में मिले होते हैं खतरनाक केमिकल, चीन है सबसे बड़ा खिलाड़ी

Image
नई दिल्ली: के बाद देश में सिंदूर की चर्चा काफी शुरू हो गई है। में शादीशुदा महिलाओं की मांग की शोभा बढ़ाने वाले सिंदूर की भारत में जबरदस्त मांग रहती है। वहीं दुनिया के दूसरे ऐसे देशों में जहां हिंदू महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है, वहां भी इसकी अच्छी-खासी डिमांड रहती है। दरअसल, इस सिंदूर में कई मिले होते हैं। अगर कोई इसे गलती से खा ले, तो उसकी मौत हो सकती है। चीन का प्रोडक्शन भारत, चीन और दूसरे कई देशों में होता है। भारत दुनिया के कई देशों से भी करता है। इसमें चीन प्रमुख खिलाड़ी है। चीन में कौन-कौन से केमिकल? मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में कई तरह के खतरनाक केमिकल मिले होते हैं। इनमें मरक्यूरिक सल्फाइड, लेड ऑक्साइड, सिंथेटिक डाई आदि शामिल होते हैं। ये सभी केमिकल काफी खतरनाक होते हैं। अगर कोई शख्स सिंदूर की थोड़ी मात्रा भी खा ले, तो उसकी मौत हो सकती है। वहीं इसके लगातार इस्तेमाल से स्किन को भी समस्या हो सकती है। कौन केमिकल कितना खतरनाक? मरक्यूरिक सल्फाइड: सिंदूर में मिलाया जाने वाला यह प्रमुख केमिकल है। इसे सिनाबार (Cinnabar) भी कहते हैं। यह चमकीले लाल रंग का होता है। इसमें मरकर...

बेगूसराय का कोल्ड ड्रिंक प्लांट तत्काल बंद हो, गिरते भू जल स्तर से परेशान गिरिराज सिंह की डिमांड

Image
बेगूसराय: बिहार के जिले के बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक के प्लांट के चलते भारी स्तर पर भू-जल स्तर गिरने के आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि बरौनी में जिन इलाकों में है वहां करीब 10-20 किमी के दायरे में 20 फीट तक जलस्तर गिर गया है। यह हालत महज चार साल के भीतर हुआ है। गांव वालों का आरोप है कि ऐसा वरुण बेवरेज और पेप्सी के प्लांट की बॉटलिंग प्लांट के चलते हो रहा है। सांसद गिरिराज सिंह ने प्लांट बंद करने की मांग की गांव वाले लगातार गिरिते भू-जल स्तर की शिकायत लेकर स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के पास पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'देखिए यहां के जनमानस, यहां के किसान, यहां के निवासी, चार साल हुआ है, पेप्सी का प्लांट जब से खुला है। अभी यहां गांव के किसान लोग हस्ताक्षर अभियान करा रहे हैं। पेप्सी के प्लांट के कारण जो भूजल स्तर गिरा है इससे सभी को कठिनाई हो रही है। पानी पीने को कठिनाई हो रही है, किसान को कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि एक दो किलोमीटर नहीं, 10 से 20 किलोमीटर तक पानी का स्तर एक तो पहले ही गिर रहा था, लेकिन जब से ये खुला है तब से ये और ज्यादा। सबसे बड़ी बा...

तुर्की के ड्रोन बहुत खतरनाक नहीं लेकिन... पूर्व अमेरिकी NSA ने बताया एर्दोगन के पाकिस्तान प्रेम से खतरा, दुनिया को चेताया

Image
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पाकिस्तान को तुर्की से मिल रहे सैन्य समर्थन पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दुनिया को इस तरफ गंभीरता से देखने की जरूरत है। पाकिस्तान को तुर्की से बड़ी संख्या में हालिया समय में मिले हैं। इस पर बात करते हुए बोल्टन ने कहा कि तुर्की के ड्रोन काफी चर्चा बटोर रहे हैं लेकिन इनको सबसे आधुनिक नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ड्रोन की खासियत अलग मुद्दा है लेकिन भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान की ओर से तुर्की के ड्रोन के इस्तेमाल पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। ये एक बड़े क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है।बोल्टन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ' के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन प्रशासन की दुनियाभर में महत्वाकांक्षाएं हैं। एर्दोगन की पाकिस्तान में खासतौर से दिलचस्पी है। वे पाकिस्तान को जिस तरह का समर्थन दे रहे हैं, उस पर दुनिया को बहुत ध्यान देने की जरूरत है।' पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 6-10 मई तक चले सैन्य संघर्ष में बड़े पामाने पर तुर्की से मिले ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसी मुद्दे पर बोल्टन की यह ...

देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं यहां के लोग

Image
शिलॉन्ग : अब भारत का पहला पूरी तरह से साक्षर राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मंगलवार को आइजोल में मिजोरम यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में यह घोषणा की। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी थे। यह सफलता ULLAS (Understanding of Lifelong Learning for All in Society) पहल के ज़रिये मिली है। मिजोरम ने शिक्षा मंत्रालय के 95% के बेंचमार्क को भी पार कर लिया है। अब मिजोरम की साक्षरता दर 98.2% है। 2011 की जनगणना में यह दर 91.33% थी। ऐसे मिजोरम ने पाया लक्ष्य सीएम ने कहा कि इस सफलता का श्रेय NILP (New India Literacy Programme) को जाता है। NILP का मतलब है, नया। इस कार्यक्रम में 3,026 निरक्षर लोगों की पहचान की गई। इनमें से 1,692 लोग सीखने के लिए तैयार थे। 292 स्वयंसेवी शिक्षकों की एक टीम ने इसमें बहुत मदद की। इन शिक्षकों में छात्र, शिक्षक और जानकार लोग शामिल थे। उन्होंने मिज़ो संस्कृति के "Tlawmngaihna" के मूल्यों का पालन किया। "Tlawmngaihna" का मतलब है, निस्वार्थ सेवा और परोपकार। सीएम बोले- नए युग की शुरुआत मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि यह उपलब्धि अंत नहीं...

गौतमबुद्ध नगर में तीन मेट्रो रूटों पर चल रहा काम, जल्द ही ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक चलेगी Metro

Image
नोएडा: में कहीं भी जाना हो तो मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प रहता है। इसको और विस्तार देने के लिए लगातार मांग की जाती रही है। इसी कड़ी में अब ग्रेटर नोएडा में इसका विस्तार करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से पहले इसको ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक चलाने की उम्मीद है। अगले सप्ताह होने वाली केंद्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्रालय की बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद जगी है। अगर इसको मंजूरी मिलती है तो यहां के लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। , बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 और ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक नए रूट पर काम चल रहा है। गौतमबुद्ध नगर के ये तीन रूट जल्दी ही पूरे कर लिए जाएंगे। तीनों की डीपीआर सरकार को भेजी जा चुकी है। अगले सप्ताह केंद्रीय आवास की बैठक होने वाली है। इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को बुलाया गया है। बैठक में बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो के प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन सीईओ की ओर से दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक बनाए जा रहे रूट पर 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक होगा। यह एक्वा लाइ...

दिग्वेश राठी को बार-बार एक ही हरकत अब पड़ गई भारी, एक मैच का लगा बैन और ये भारी जुर्माना

Image
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज पर सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान कॉड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह तीसरी बार है जब उन्होंने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया है। इसलिए, उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट मिले हैं। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स (1 अप्रैल 2025) के खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट और मुंबई इंडियंस (4 अप्रैल 2025) के खिलाफ दो डिमेरिट पॉइंट मिले थे।अब उनके पास इस सीजन में कुल पांच डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं, जिसके चलते अब उनपर एक मैच का बैन लग गया है। अब 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्माना सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर पर भी सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान आईपीएल कॉड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में...

12वीं के बाद पढ़ाई के लिए पैसों की चिंता छोड़िए, 4 लाख का लोन दे रही बिहार सरकार

Image
क्या आप भी 12वीं के बाद उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं? लेकिन पैसों की तंगी आपके सपनों के बीच में बड़ी अड़चन बनी हुई है। अगर आपने बिहार के स्थायी निवासी हैं और बिहार बोर्ड से 12वीं पास की है तो आगे की पढ़ाई के लिए सरकार से आर्थिक मदद पा सकते हैं। बिहार सरकार छात्रों को आगे पढ़ने के लिए खास तरह का क्रेडिट कार्ड दे रही है, जिसके तहत 4 लाख रुपये का इंतजाम हो जाएगा। साल 2025-26 के शैक्षणिक स्तर के लिए बिहार सरकार ने लक्ष्य तय कर लिया है। बिहार में 12वीं पास किसी भी वर्ग का छात्र को बनवा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड से बहुत की कम ब्याज दर पर 4 लाख रुपये के एजुकेशन लोन का इंतजाम हो जाता है। इस पैसों के इस्तेमाल से छात्र कोर्स की फीस, लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने, किताब, हॉस्टल में रहने जैसे खर्च की व्यवस्था कर सकते हैं। इन पैसों की मदद से आप 12वीं के बाद होने वाले कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अपना करियर संवार सकते हैं। इस साल कितने छात्रों को मिलेगा लोन साल 2025-26 के लिए बिहार सरकार ने 95,220 छात्र-छात्राओं को Student Credit Card का फायदा देने की योजना बनाई है। सबसे ज्यादा पटना में 7840 छात्र-छ...

रील्स का चक्कर! लिफ्ट में घुसा दिया साइकिल, बिहार के आरा रेलवे स्टेशन का हाल

Image
आरा: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और रील्स को लेकर लोगों की दीवानगी ने आरा रेलवे जंक्शन को भी अपने चपेट में ले लिया है। आरा रेलवे जंक्शन इन दोनों इंस्टाग्राम फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाने का नया अड्डा बन गया है। रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने वाले लड़का-लड़की और महिलाओं में सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने का चस्का लगा हुआ है। ये इस कदर हावी है कि रेलवे स्टेशन को ही शूटिंग स्पॉट में तब्दील करने लगे हैं। हर दिन रेलवे स्टेशन परिसर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के भीतर रील्स बनाते लड़के-लड़कियां या महिलाएं मिल जाएंगी। आरा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में रील्स के आरा रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रील्स बनाने का क्रेज कितना है। ये मामला आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर लगे लिफ्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का साइकिल चलाते हुए लिफ्ट में एंट्री करता है। उसका दूसरा साथी रील्स बना रहा होता है। शख्स ने लिफ्ट में घुसा दिया साइकिल इसी दौरान एक यात्री बैग लेकर लिफ्ट के पास आता...

ओडिशा में नॉरवेस्टर तूफान से तबाही, बिजली गिरने से 10 की मौत

Image
भुवनेश्वर : ओडिशा के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन नाबालिगों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को ओडिशा के विभिन्न जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी। कोरापुट जिले के परीडीगुडा गांव में एक झोपड़ी में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों की पहचान परीडीगुडा निवासी ब्रूडी माडिंगा और उनकी पोती कासा माडिंगा तथा कोरापुट जिले के कुंभारीगुडा क्षेत्र की अंबिका कासी के रूप में हुई है। मृतक ब्रूडी माडिंगा के पति हिंगू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जो तूफान में घायल हो गए थे। कोरापुर जिले में गिरी बिजली इसी तरह, कोरापुट जिले के सेमिलीगुडा ब्लॉक के 32 वर्षीय दासा जानी की शुक्रवार दोपहर को अपने गांव के पास नदी में मछली पकड़ते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के बेनोरा गांव में बिजली गिरने से चैत्यराम माझी और उनके भतीजे ललिता माझी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ललिता ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग...

8वीं पास सिक्यॉरिटी गार्ड तो ISI एजेंट निकला, पाकिस्तान के लिए ऑपरेशन सिंदूर में क्या करने वाला था नोमान?

Image
शामली: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना पर कर रही थीं, उस समय उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला नोमान इलाही गुपचुप तरीके से श्रीनगर जाकर कुछ बड़ा करने के मिशन में जुटा था। पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले नोमान को पानीपत में पुलिस और एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। शामली जिले के कैराना निवासी आईएसआई एजेंट नोमान इलाही को दुश्मन देश में बैठे उसके आका के दौरान श्रीनगर भेजने की तैयारी में थे। पुलिस को आरोपी की वॉट्सऐप चैट से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। उससे श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की जानकारी शेयर करने की बात कही जा रही थी। वह कमांडर इकबाल के जरिए आईएसआई से जुड़ा था, जो कैराना से जाकर पाकिस्तान में बस गया। सिक्यॉरिटी गार्ड की जॉब करने वाला नौमान बीते कुछ समय से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था। सीमा पार से उसे यहां की जानकारी के बदले अधिक रुपये देकर मालामाल कर दिए जाने का लालच दिया जा रहा था। वह डेढ़-दो साल से पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं भेज रहा था। वह अपनी तरफ से की गई चैट को मोबाइल से बात करने के बाद डिलीट कर देता था। उसके मोबाइल मे...

ऑपरेशन सिंदूर पर योगी का अभिनंदन, भारतीय सेना और सरकार के लिए यूपी कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में के लिए सेना और सरकार के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पास किया गया। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और अहम एयरबेस को तबाह कर दिया था। योगी सरकार ने इसके साथ ही डेयरी पॉलिसी 2022 में संशोधन को मंजूरी भी दी है। खाद्य प्रसंस्करण में 35% अनुदान था, जबकि डेयरी में 10% था। इसे बढ़ाकर 35% कैपिटल सब्सिडी तय दी जाएगी। आज हुई UP कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय.. •कुल 10 प्रस्ताव को मंजूरी•ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी•कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा•नगर विकास विभाग:-~अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी~अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति•पशुधन और दुग्ध विकास व...

पाकिस्तान के बाद अब आका चीन के खिलाफ पहली बार भारत का बड़ा एक्शन, सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ पर बैन

Image
बीजिंग/नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र शिन्हुआ न्यूज को भी भारत ने ब्लॉक कर दिया है। चीन सिन्हुआ न्यूज कई सालों से भारत के खिलाफ गलत सूचना, फर्जी खबरें और दुष्प्रचार फैलाने में लगा हुआ था। ग्लोबल टाइम्स के बाद शिन्हुआ को भी ब्लॉक कर दिया गया है। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ग्लोबल टाइम्स पूरी बेशर्मी के साथ झूठ फैलाने में लगा था और बीजिंग में भारत के राजदूत ने इसके लिए चीनी मीडिया ऑउटलेट को फटकार भी लगाई थी।ग्लोबल टाइम्स बार बार ये नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा था कि भारत बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था। इसके अलावा वो भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 'एकतरफा कार्रवाई' बताने की कोशिश भी कर रहा था। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार हो रहा है जब यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा देखा जा रहा था कि वो जताने की कोशिश कर रहा था कि भारत एक लंबी युद्ध में न...

नक्सलियों का हेडक्वार्टर तबाह, गढ़चिरौली के बारूदी सुरंगों वाले जंगल में 200 C-60 कमांडो का खतरनाक ऑपरेशन

Image
नागपुर : गढ़चिरौली पुलिस के 200 खास C-60 कमांडो ने एक बड़ा ऑपरेशन किया। उन्होंने अबूझमाड़ में माओवादियों के हेडक्वार्टर पर हमला किया। यह हमला सोमवार सुबह 6:30 बजे हुआ। कमांडो ने माओवादियों के एक अहम कैंप को तबाह कर दिया। दोनों तरफ से दो घंटे तक खूब गोलियां चलीं। यह ऑपरेशन महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के खतरनाक जंगल और पहाड़ी इलाके में हुआ। इससे माओवादियों के Tactical Counter Offensive Campaigns (TCOC) को बड़ा झटका लगा है। माओवादी TCOC के ज़रिये इलाके में तबाही करना चाहते थे।जंगल में खून के धब्बे मिले हैं। इससे पता चलता है कि माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, बचे हुए माओवादी अपने साथियों के शवों को खींचकर ले गए। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने माओवादी मारे गए हैं या घायल हुए हैं। इस तरह भाग निकले माओवादी कमांडो ने माओवादी कैंप को घेरने की पूरी कोशिश की। लेकिन, एक तरफ खड़ी चट्टान की वजह से उन्हें परेशानी हुई। चट्टान की वजह से एक छोटा सा रास्ता खुला रह गया। यह रास्ता 15 सदस्यों वाले भामरागढ़ दलम के लिए जीवनदान साबित हुआ। माओवादियों ने घने जंगल और मुश्किल रास्तों का फायदा उठाय...

भारतीय पायलटों को मारना चाहते थे पाकिस्तानी एयरफोर्स के चीफ, भारत के जांबाजों ने चटाई धूल, वॉर रूम के अंदर की पूरी कहानी

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान हर हाल में भारतीय पायलटों को मारना या बंदी बनाना चाहता था, ताकि फिर से एक बार अभिनंदन जैसा वाकया हो। खुलासा हुआ है कि इस बार जब के लड़ाकू विमानों के बीच जब जंग चल रही थी उस वक्त पाकिस्तानी एयरफोर्स के प्रमुख बार भारतीय पायलटों को मारने के लिए चिल्ला रहे थे। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के प्रमुख का फोकस हर हाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय पायलटों को मारने पर थी। वो बार बार वॉर रूम में चिल्ला रहे थे कि 'उन्हें मार डालो, उन्हें मार डालो, उन्हें पाकिस्तान में एक इंच भी घुसने ना दो।' द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया है कि एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू 15 स्क्वाड्रन के पायलटों से सीधे बात कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस वक्त वो एक खुफिया कमांड सेंटर में मौजूद थे।दरअसल पाकिस्तान हर हाल में भारत के पायलटों को मारना चाहता था, ताकि वो भारत को शर्मिंदा कर सके और पूरी दुनिया में अपनी बहादुरी के ढोल पीट सके। लेकिन हकीकत ये है कि आज ही पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया है कि भारत के हमले में पाकिस्तान के 11 सैनिक...

बाजार खुलते ही रॉकेट बना अडानी का यह शेयर, योगी आदित्यनाथ के यूपी में हाथ लगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Image
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 11.30 बजे यह 6.10% की तेजी के साथ 544.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी को उत्तर प्रदेश में एक नया बिजली प्लांट लगाने का काम मिला है। इस प्लांट से 1,500 MW बिजली उत्तर प्रदेश को दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग करीब 2 अरब डॉलर का निवेश होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है।अडानी पावर यूपी की कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ बिजली सप्लाई का एक दीर्घकालिक समझौता करेगी। यह समझौता शनिवार को मिले लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) के तहत होगा। अडानी पावर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट उत्पादक कंपनी है। कंपनी ने 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से 1,500 MW (नेट) थर्मल पावर सप्लाई करने का ठेका जीता है। यह बिजली 2×800 MW (1,500 MW नेट) के नए प्लांट से बनेगी। यह प्लांट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत बनेगा। कहां तक जाएगी कीमत अडानी पावर के CEO ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश को...

नेपाल जाकर बिहार का ऐसी महिलाएं करा रहीं 'नुकसान', वो काम कर लौट आती हैं और पता भी नहीं चलता

Image
: बिहार ही नहीं, बल्कि देश में सेक्स रेशियो बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं। बेटियों को सुरक्षित रखने और उन्हें जीने देने के लिए सरकारें और संगठनों द्वारा प्रतिवर्ष कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। फिर भी सेक्स रेशियो में संतोषजनक बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बहरहाल, सीतामढ़ी जिले में 17 प्रखंडों में से दो प्रखंडों में बढ़ते सेक्स रेशियो का आंकड़ा जानकार हर कोई हैरान रह जायेगा। सीतामढ़ी का सेक्स रेशियो मात्र 884 वर्ष 2001 में 933 था, जो वर्ष 2011 की जनगणना के बाद बढ़कर 943 हो गया था। इसके बाद सेक्स रेशियो का कोई आंकड़ा केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। अब बात करें सीतामढ़ी जिला के सेक्स रेशियो का तो काफी निराश करने वाला है। यानी यहां का रेशियो मात्र 884 है। यह ताजा आंकड़ा है। हालांकि यह सच है कि जिले के दो प्रखंडों का सेक्स रेशियो काफी बेहतर है। इनमें से एक प्रखंड अल्पसंख्यक बाहुल्य है। सेक्स रेशियो में परिहार प्रखंड अव्वल जिले का परिहार प्रखंड में सेक्स रेशियो में अव्वल है, तो रून्नीसैदपुर ...

सारे एयरपोर्ट सुरक्षित, सेना ने वीडियो दिखाकर पाकिस्तान को दुनिया के सामने कर दिया बेनकाब

Image
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर हालात की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थेल सेना की तरफ से कर्नल सोफिया कुरेशी और वायु सेना में भी मौजूद थी। ने बताया कि पाकिस्तानी सेना लगातार पश्चिमी सीमाओं पर हमला कर रही है। उन्होंने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लोइटरिंग म्यूनिशन और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर भारत के पर हमला किया। भारत की तरफ से सभी हमलों का करारा जवाब दिया गया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो जारी करते हुए बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि भारत के एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सिरसा, सूरतगढ़ एयरबेस के विडियो दिखाते हुए बताया कि यहां किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। देखिए वीडियो- विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि एस-400 आदमपुर बेस को उसने नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हमारे फिरोजपुर, जालंधर और जम्मू में पहुंचा रहा है। पाकिस्तान की ...

पंजाब: पाकिस्तान के निशाने पर था सेना का आयुध भंडार, दागे कई रॉकेट, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में मार गिराए

Image
चंडीगढ़: पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में किए। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के पास रात में कई धमाके हुए। फिरोजपुर में भी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन यह प्रयास भी विफल रहा। इन घटनाओं के बाद पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट कर दिया गया। अमृतसर में भी बुधवार देर रात रॉकेट हमले हुए, जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। 50 धमाके सुने गए इन हमलों के बाद पंजाब के बॉर्डर के पास के छह जिलों में कर दिया गया। ये जिले थे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का। कपूरथला और चंडीगढ़ में भी बिजली बंद कर दी गई। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार और गोला बारूद सुरक्षित हैं। पाकिस्तान ने सुरानस्सी इलाके में ड्रोन से हमला किया था। हीरापुर और पत्तकड़कलां में धमाके की आवाज सुनी गई। सुरानस्सी आयुध भंडार के पास के गांवों में लगभग 50 धमाके सुने गए। कपूरथला में भी कई धमा...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमृतसर के तीन गांवों में मिले रॉकेट, क्या पाकिस्तान ने किया हमला, जानें पूरा मामला

Image
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले के खेतों में रॉकेट मिलने से हड़कंप मच गया। ये रॉकेट दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांवों में मिले। इसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं। यह घटना भारत के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हुई। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत आर्मी को दी गई। उन्होंने कहा कि आर्मी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ये रॉकेट फटे नहीं, इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया सूत्रों की मानें तो ये रॉकेट पाकिस्तान की तरफ से दागे गए थे, जिन्हें ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिन्हें पुलिस ने सोनिक साउंड बताया है। सुरक्षा को देखते हुए पंजाब में मॉक ड्रिल की गई और कुछ बॉर्डर पर रिट्रीट भी बंद कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार की रात 1:02 बजे से 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 धमाकों की आवाजें आईं। ये आवाजें इन्हीं रॉकेटों को निष्क्रिय करने के दौरान हुई होंगी। इस दौरान अ...

एलओसी पर जबर्दस्त जंग, पाकिस्तान ने दागे मोर्टार और तोप के गोले, 7 की मौत, 38 घायल

Image
श्रीनगर: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर संघर्ष बढ़ गया है। पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को एलओसी के किनारे बसे गांवों में पाकिस्तानी सेना ने तोप और मोर्टार से हमला किया। इस हमले में एक महिला और दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का उचित जवाब दे रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा से बात की। गृह मंत्री ने सीएम-एलजी से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को बंकर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुंछ में सबे अधिक फायरिंग न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकाने पर मिसाइल हमले के बाद एलओसी पर जबर्दस्त गोलीबारी हो रही है। पाकिस्तानी सेना युद्ध विराम का उल्लंघन कर तोप और मोर्टार से रिहायशी इलाके...

कश्मीर में आतंक के पीछे दाऊद का कनेक्शन! जानें कैसे पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन का दबदबा

Image
नई दिल्ली : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। भारत अब इस हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर विचार कर रहा है। इस बीच कश्मीर में आतंक के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कनेक्शन सामने आ रहा है। अंडरवर्ल्ड को करीब से जानने वाले दाऊद इब्राहिम पर किताब लिख चुके मशहूर लेखक हुसैन जैदी ने पाकिस्तान में दाऊद के दबदबे को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तान में बनाई पैठ जैदी के अनुसार भारत के बाद दाऊद जब मुंबई में भी था तो बॉलीवुड से उसके कनेक्शन बहुत अच्छे थे। वह जब पाकिस्तान गया तो उने वहां की भी फिल्म इंडस्ट्री उसने बहुत अच्छी पैठ बना ली। दाऊद इस बात को जानता है कि अगर आपने पॉलिटिशियन को अपने कंट्रोल में कर लिया तो आप उस देश को रूल कर सकते हैं। वहां के इंटीरियर मिनिस्टर वहां के चीफ मिनिस्टर्स वहां की जो गवर्नमेंट सब आपके कंट्रोल में होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान को पीएम बनाने और उसे पद से हटाने में भी दाऊद की भूमिका का जिक्र किया। सरकार को कंट्रोल कर रहा दाऊद जैदी ने अपने कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर बताया कि ...

जॉन सीना की खौफ में बीत रही होंगी रातें! WWE चैंपियनशिप में इन 3 पहलवान से मिल सकती है हार

Image
नई दिल्ली: जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट में इतिहास रच दिया। उन्होंने अपना 17वां वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता। उन्होंने कोडी रोड्स को हराया। अब उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सीना दिसंबर 2025 में रिटायर होने वाले हैं। कहानी के अनुसार, सीना टाइटल के साथ रिटायर होना चाहते हैं। लेकिन वे इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है। सीना कुछ महीनों तक टाइटल अपने पास रख सकते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वे कौन-कौन से रेसलर्स हैं जो जॉन सीना से इस चैंपियनशिप को हासिल कर सकते हैं। इस लिस्ट में तीन नाम कोडी रोड्स, सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर जैसे सुपरस्टार्स का है। जो जॉन सीना को चैंपियनशिप के लिए हरा सकते हैं। कोडी रोड्स देंगे कड़ी टक्कर कोडी रोड्स सबसे आगे हैं। वे जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप फिर से जीत सकते हैं। वे अभी भी WWE के बड़े स्टार हैं। कंपनी चाहेगी कि वे सीना को हराकर टाइटल जीतें। इससे कोडी का दूसरा चैंपियनशिप रन शुरू हो जाएगा। WWE सीना को मैच के दौरान बेबीफेस (पसंदीदा) बना सकती है। क्योंकि वे विलेन के रूप में रिटायर नहीं होंगे। हालांकि, अभी कुछ भी तय नही...

डोनाल्ड ट्रंप का विदेशी फिल्मों पर डंडा, लगाया 100 फीसदी टैरिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बता डाला खतरा

Image
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेजी से खत्म हो रहा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने अन्य देशों पर आरोप लगाया कि वे तरह-तरह के प्रोत्साहन देकर फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर कर रहे हैं।उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अमेरिका में उद्योग तेजी से खत्म हो रहा है। अन्य देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। यह अन्य देशों का सुनियोजित प्रयास है और इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।" तत्काल टैरिफ लागू करने का निर्देश उन्होंने आगे कहा, "यह प्रचार और संदेश भी है। इसलिए, मैं वाणिज्य विभाग और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को तुरंत उन सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुरू करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं, जो विदेशों में बनी हैं और हमारे देश में आ रही हैं। हम चाहते हैं कि अ...

मैनेजर ने एम्प्लॉई को बताया 'सिर्फ एक नंबर', इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया कि कंपनी को लग गया करोड़ों का झटका

Image
नई दिल्ली: आजकल कंपनियों में कर्मचारियों से कहा जाता है कि वे अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर काम करें। उनसे ये भी कहा जाता है कि खुद से आगे बढ़कर और टीम के साथ मिलकर काम करें। लेकिन क्या होता है जब उनकी मेहनत को अनदेखा कर दिया जाता है? या फिर उन्हें बेकार समझ लिया जाता है?एक एम्प्लॉई ने पर अपनी कहानी शेयर की। ये कहानी बहुत से लोगों को पसंद आ रही है। ये सिर्फ एक जीत की कहानी नहीं है। ये उस भावना को दिखाती है जो आजकल कॉर्पोरेट कल्चर में बढ़ रही है। वो ये है कि कर्मचारी अब खुद को कम आंकने से तंग आ चुके हैं। एक ने अपना अनुभव बताया। ये ऐसी कहानी है जिसे सुनकर लोग खुश भी हो रहे हैं और हैरान भी। काम ज्यादा, सैलरी कम उस कर्मचारी ने एक में तीन साल काम किया। दो टीम मेंबर्स के जाने के बाद, उसने दोगुनी जिम्मेदारी संभाली। उसने बहुत काम किया और एक बड़े क्लाइंट से उसे हमेशा तारीफ मिली। लेकिन जब उसने सैलरी बढ़ाने की बात की, तो उसे हमेशा अनदेखा कर दिया गया। मैनेजर ने बताया 'नंबर' आखिर में, उसके मैनेजर ने उससे कहा, 'यहां सब लोग बस एक नंबर हैं। तुम्हारी जगह लेने के लिए कल 50 रेज्यूमे आ सकते हैं।...

संभल के दबंग CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, हिंसा के बाद होली-जुमा बयान से हुए थे चर्चित

Image
संभल: के पांच महीने बाद मीडिया की सुर्खियां बने (Anuj Chaudhary) का तबादला हो गया है। संभल सीओ की जिम्मेदारी अब आलोक भाटी को दी गई। वहीं अनुज को जिले में ही चन्दौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है। अनुज बीते साल हुई हिंसा के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए थे। होली के दौरान जुमे की नमाज पर बयान को लेकर उनपर जांच चल रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स का तबादला किया। ट्रांसफर आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी किया गया है। उनकी जगह ट्रेनी आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वहीं के बहजोई में तैनात सीओ प्रदीप कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बना दिया गया है। अभी तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है। चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई सीओ की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी को जुमा वाले बयान मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर ऐतराज जताया था। ठाकुर ने 9 अप्रैल को अनुज चौधरी के खिलाफ एकीकृत शिकायत ...

वोटर लिस्ट अब अपने आप होगी अपडेट, सीधे जन्म-मृत्यु रजिस्टर से मिलेगा डेटा

Image
नई दिल्ली: अपडेट करने और चुनावी प्रक्रिया को और सटीक बनाने के लिए चुनाव आयोग नई पहल कर रहा है। अब आयोग वोटर लिस्ट से मृतक वोटरों के नाम काटने के लिए सीधे रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से इलेक्ट्रॉनिक रूप से लेगा। दरअसल, ऐसे कई वोटरों के नाम उनकी मृत्यु के बाद भी कई बार से नहीं कटते हैं। कई बार परिवार भी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं देता। लेकिन अब भविष्य में वोटर लिस्ट अपडेट करते वक्त इस तरह के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे, जिनकी डेथ हो गई होगी। नाम काटकर अपडेट कर देंगे वोटर लिस्ट चुनाव आयोग ने बताया, वोटर के इलाके के उनके घर जाकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए परिवार के वोटर के डेथ होने के बाद वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए जो फार्म नंबर-7 भरना होता था। उसका इंतजार किए बिना बीएलओ वोटर लिस्ट से उसका नाम काटकर वोटर लिस्ट को अपडेट कर सकेंगे। जारी किए जा रहे विशेष आईडी कार्ड का यह कदम इस साल मार्च में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पैन इंडिया सीईओ कॉन्फ्रेंस में उठाए गए कदमों के अनुरूप है। इसके अलावा चुनाव के दौरान वोटरों को मिलने वाली वोटर ...

पिता ने बड़े अरमानों से सजाया था मंडप, लेकिन दूल्हे को देख बदल गया लड़की का मन, फिर अचानक हुआ ऐसा...

Image
धनबादः घर में शहनाई बज रही थी। सभी लोग मस्ती में झूम रहे थे। बारात दुल्हन के घर के दरवाजे पर आने की तैयारी में थी। तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी के होश उड़ गए। दुल्हन ने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर कर ली शादी दरअसलआ रहा था। वह अपने प्रेमी के साथ जीना चाहती थी। जिस कारण दुल्हन ने दिलेरी दिखाई और शादी से ठीक पहले दुल्हन अपने पुराने प्रेमी के संग चुपके से घर से फरार हो गई। फिर दोनों एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। प्रेमी जोड़े को बिहार के गया से पकड़ा गया इधर, घर पर दुल्हन की करतूत का जब पता चला तो लड़की के पिता भागे भागे थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और दोनों प्रेमी जोड़े को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार के गया से पकड़ कर धनबाद ले आई। लेकिन सभी लोगों को हैरानी तब हो गई। जब पुलिस ने लड़की के पिता को थाने बुलाकर अपनी बेटी को घर ले जाने की बात की, लेकिन पिता ने अपनी बेटी को अपनाने से साफ इनकार कर दिया। उसने जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान है।दरअसल बेटी की पसंद का लड़का अलग जाति का है। जो लड़की के पिता को पंसद नहीं आ रहा है। इस वजह से पिता ने अपनी पुत्री से रिश्ता ही त...