दिग्वेश राठी को बार-बार एक ही हरकत अब पड़ गई भारी, एक मैच का लगा बैन और ये भारी जुर्माना
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज पर सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान कॉड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह तीसरी बार है जब उन्होंने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया है। इसलिए, उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट मिले हैं। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स (1 अप्रैल 2025) के खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट और मुंबई इंडियंस (4 अप्रैल 2025) के खिलाफ दो डिमेरिट पॉइंट मिले थे।अब उनके पास इस सीजन में कुल पांच डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं, जिसके चलते अब उनपर एक मैच का बैन लग गया है। अब 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्माना
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर पर भी सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान आईपीएल कॉड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह पहली बार है जब उन्होंने आर्टिकल 2.6 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया है। इसलिए, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला है।एक दूसरे से बीच मैदान पर भिड़ गए थे दिग्वेश और अभिषेक
बता दें कि लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया था। आउट करने के बाद दिग्वेश ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जिसके लिए इससे पहले उनपर इसी सीजन दो बार जुर्माना भी ठोका गया था। हालांकि, उन्होंने यह सेलिब्रेशन तो किया ही था साथ ही अभिषेक को कुछ इशारा भी किया था। दिग्वेश के ऐसा करने से अभिषेक शर्मा भी गुस्सा हो गए। दोनों के बीच में मैदान पर माहौल काफी गरमा गया था। दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद बीच बचाव के लिए खिलाड़ियों और अंपायर को बीच में आना पड़ा था।from https://ift.tt/p5XtqlA
Comments
Post a Comment