अब '9 माल एवेन्यू' से मिशन यूपी-उत्तराखंड संभालेंगी माया, दिल्ली में बंगला खाली होने के बाद लखनऊ में सरगर्मी
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी खुद संभालेंगी। यही वजह है कि जहां देश के बाकी राज्यों में संगठन से लेकर पार्टी गतिविधियों की निगरानी के लिए नैशनन को-ऑर्डिनेटर और चीफ को-ऑर्डिनेटर की भूमिका तय कर दी है, वहीं यूपी और उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी गतिविधि की मॉनिटरिंग मायावती खुद कर रही हैं। दिल्ली का लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लखनऊ स्थित आवास (9 मॉल एवेन्यू) से संगठन की सक्रियता बढ़ेगी, जो विधानसभा चुनाव 2027 तक बनी रहेगी। वहीं, दिल्ली में अब 5 सरदार पटेल मार्ग स्थित आवास में मायावती के ठहरने की अटकलें हैं।यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने हैं। इसे देखते हुएने इन दोनों राज्यों को लेकर खासी सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी में खासतौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा तबके के साथ मुस्लिमों को संगठन से जोड़ने की कवायद को उनकी इस सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।के मंडल और राज्य स्तर के की मानें तो यूपी में संगठन से लेकर हर छोटे बड़े अभियान तक तय करने में वह सीधे जुड़ रही हैं। बसपा सूत्रों के मुताबिक 5 जून को मायावती लखनऊ आ रही हैं। इसी दिन लखनऊ मंडल समेत यूपी के कई मंडलों में संगठन की बैठकें भी हैं।
राष्ट्रीय दल के दर्जे को लेकर अटकलें
मायावती को राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष के तौर पर दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित बंगला आवंटित हुआ था। यह बंगला मायावती ने 20 मई को छोड़ दिया। विरोधियों ने इसे लेकर बसपा के राष्ट्रीय दल के दर्जे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बारे में अलग-अलग अटकलें हैं। बसपा सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से यह बंगला बदला गया है, जबकि विरोधी इसे बसपा की कमजोर होती स्थिति का संकेत बता रहे हैं। विरोधी दल लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए बसपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा छिनने तक की संभावना जता रहे हैं।from https://ift.tt/873LcYB
Comments
Post a Comment