टेक्नोलॉजिया! यूपी वाले लड़के ने लगाया बिहारी दिमाग, LPG सिलेंडर में भर दिया ऐसी चीज कि चकरा गई पुलिस
: में शराबबंदी है, फिर भी तस्कर नए तरीके खोज रहे हैं। गोपालगंज में एक तस्कर भरकर ला रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी चालाकी धरी रह गई। यह घटना कुचायकोट के मैरवा पुल के पास हुई। पुलिस ने सिलेंडर से 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की। तस्कर उत्तर प्रदेश (UP) से शराब ला रहा था। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पहुंचाने के लिए एकदम अलग तरीका
सख्ती से लागू है। फिर भी तस्कर शराब लाने के नए तरीके खोज रहे हैं। वे ग्राहकों तक शराब पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। पुलिस के अनुसार, तस्कर UP से भरकर बिहार ला रहा था। कुचायकोट के मैरवा पुल के पास उत्पाद पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस को तस्कर के पास से सिलेंडर में छिपाई हुई 15 लीटर विदेशी शराब मिली। शराब तस्करी का यह तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।उत्तर प्रदेश का रहने वाला तस्कर
गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम सूरज है। वह UP के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह UP से शराब की खेप बिहार में लाता था। रसोई गैस का सिलेंडर होने के कारण किसी को शक नहीं होता था। इस वजह से वह आसानी से शराब UP से बिहार ले आता था। पुलिस ने बताया कि पहले बेतिया में पुलिस ने शराब के साथ एक घोड़े को भी गिरफ्तार किया था। तस्कर शराब तस्करी के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस, कभी स्कॉर्पियो, तो कभी ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं।from https://ift.tt/Y6zvrSG
Comments
Post a Comment