वोटर लिस्ट अब अपने आप होगी अपडेट, सीधे जन्म-मृत्यु रजिस्टर से मिलेगा डेटा
नई दिल्ली: अपडेट करने और चुनावी प्रक्रिया को और सटीक बनाने के लिए चुनाव आयोग नई पहल कर रहा है। अब आयोग वोटर लिस्ट से मृतक वोटरों के नाम काटने के लिए सीधे रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से इलेक्ट्रॉनिक रूप से लेगा। दरअसल, ऐसे कई वोटरों के नाम उनकी मृत्यु के बाद भी कई बार से नहीं कटते हैं। कई बार परिवार भी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं देता। लेकिन अब भविष्य में वोटर लिस्ट अपडेट करते वक्त इस तरह के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे, जिनकी डेथ हो गई होगी।
नाम काटकर अपडेट कर देंगे वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग ने बताया, वोटर के इलाके के उनके घर जाकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए परिवार के वोटर के डेथ होने के बाद वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए जो फार्म नंबर-7 भरना होता था। उसका इंतजार किए बिना बीएलओ वोटर लिस्ट से उसका नाम काटकर वोटर लिस्ट को अपडेट कर सकेंगे।जारी किए जा रहे विशेष आईडी कार्ड
का यह कदम इस साल मार्च में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पैन इंडिया सीईओ कॉन्फ्रेंस में उठाए गए कदमों के अनुरूप है। इसके अलावा चुनाव के दौरान वोटरों को मिलने वाली वोटर इन्फर्मेशन स्लिप को भी और अधिक वोटर फ्रेंडली बनाया जा रहा है। इसके डिजाइन में बदलाव करते हुए पर्ची के टॉप में ही पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को बोल्ड अक्षरों में लिखा जाएगा। इसके अलावा वोटरों के घरों में जाने वाले बीएलओ के लिए आयोग की तरफ से वोटरों और उनके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से विशेष आईडी कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ताकि वोटरों को यह सुनिश्चित हो सके कि बीएलओ असली सरकारी कर्मचारी है।from https://ift.tt/5SHb6q3
Comments
Post a Comment