Posts

Showing posts from November, 2024

शिंदे ने रखीं तीन शर्तें, एक भी मानने पर फंसेगी BJP, जानें ऐसा प्रपोजल में क्या

Image
मुंबई: दिल्ली में बैठक के बाद भी के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस कायम है। अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद ने अच्छी और सकारात्मक बात का दावा किया। उन्होंने कहा कि अगले मुख्यमंत्री को लेकर एक या दो दिन में मुंबई में महायुति गठबंधन की बैठक होगी जिसमें सभी फैसले लिए जाएंगे। दिल्ली में बैठक के बाद शिंदे मुंबई आए लेकिन शुक्रवार को अचानक दोपहर को वह सतारा स्थित अपने गांव चले गए। शिंदे के करीबियों ने बताया कि बीजेपी के रवैये से वे विचलित हैं। वे चाहते हैं कि इतने बड़े बहुमत के बाद भी सरकार नहीं बनाने में हो रही देरी का कोई कारण नहीं है, फिर भी देरी हो रही है।अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे की जो बातचीत फाइनल हुई वह सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौते के फार्मूले की पेशकश की है। जिसमें उन्होंने तीन रास्ते बताए हैं, जिसमें से बीजेपी को एक चुनना है। दिल्ली में हुई चर्चा रही फेल 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति के 230 सीटें जीतने के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने सत्ता बंटवार...

मुंबई लोकल की एंड टू एंड कनेक्टिविटी, जानें पनवेल कर्जत कॉरिडोर कब होगा शुरू

Image
मुंबई : नए कॉरिडोर के रूप में मुंबईकरों को जल्द ही एक सौगात मिलने वाली है। मुंबई और आसपास के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पनवेल-कर्ज़त उपनगरीय रेलवे कॉरिडोर, जो मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (MUTP-III) का हिस्सा है, तेजी से पूरा होने की दिशा में बढ़ रहा है। करीब ₹2,782 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना का अक्टूबर 2024 तक 67% काम पूरा हो चुका है।पनवेल-कर्जत उपनगरीय रेलवे कॉरिडोर प्रॉजेक्ट को मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) तैयार कर रहा है। नए कॉरिडोर से पनवेल और कर्ज़त के बीच बेहतर और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। हो चुके हैं सभी बड़े काम भूमि अधिग्रहण पूरा: • परियोजना के लिए जरूरी 56.82 हेक्टेयर निजी भूमि और 4.4 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। • वन भूमि के लिए जरूरी अनुमति (स्टेज-I क्लीयरेंस) मिल चुकी है और बाकी प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इंजीनियरिंग काम में प्रगति • भूमि कार्य: 20 लाख घन मीटर मिट्टी का भराव हो चुका है। • सुरंगें: तीनों सुरंगों की खुदाई का काम पूरा हो गया है और लाइनिंग का काम जारी है। • पुल: 47 पुलों में से 35 (29 छोटे और 6 बड़े) का काम पू...

जनवरी के अंत तक खुल जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, अक्षरधाम से लोनी तक नहीं लगेगा टोल टैक्‍स

Image
अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (DDE) को एक साथ खोलने की तैयारी की जा रही थी। अब इसे जनवरी 2025 के अंत या दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली (अक्षरधाम) से बागपत वाले हिस्से को खोलने की बात कही जा रही है। यह हिस्सा पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से का निरीक्षण किया। बागपत से आगे वाले हिस्से पर काफी काम बचा है। इसमें तीन से पांच महीने का समय लग सकता है। दिल्ली से बागपत वाले हिस्से के खुलने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी और बागपत तक आवागमन आसान हो जाएगा। गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए एक नया रास्ता मिल जाएगा। लोनी की कई कॉलोनियों के लोगों को दिल्ली आना और जाना आसान हो जाएगा। इसके खुलते ही फर्राटा भरते हुए वाहन सीधे अक्षरधाम पहुंच जाएंगे। इसके खुलने से जिन लोगों से दिल्ली से बागपत और लोनी से बागपत जाने वालों लोगों को बहुत फायदा मिलता। दिल्ली से बागपत के बीच की दूरी 32 किमी है। इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण हुआ है। इसकी लंबाई 12 किमी है। यह एलिवेटेड रोड राजाजी टाइगर र...

बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने से भारी तनाव, चटगांव में वकील की मौत, मंदिरों पर भी हमले

Image
ढाका: बांग्लादेश में इस्कॉन के संत की गिरफ्तारी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे हिंदुओं और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। चटगांव में हुए हिंसक प्रदर्शनों में एक वकील की मौत हुई है, जिससे तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश के कई शहरों में हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं कुछ जगहों पर मंदिरों पर हमले होने की बात कही गई हैं। घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जताई है।बांग्लादेश पुलिस ने कृष्णदास पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में जेल भेजा गया है। उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। मंगलवार को अदालत से उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो गई थी। दास बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन के प्रवक्ता भी हैं। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समुदाय सड़कों पर उतरा है। इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे हुई हैं। इससे बांग्लादश में फिर से तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश में फिर निशाने पर अल्पसंख्यक! बांग्लादेश में इस साल अगस्त में सियासी उलटफेर के बीच अल्प...

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी? JMM ने भेजा आमंत्रण

Image
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। वह इस कार्यक्रम में शामिल हों या नहीं नहीं यह उनकी मर्जी होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी ने झारखंड में नफरत फैलाने की कोशिश, इसलिए हम इसका जवाब प्रेम से दे रहे हैं।सुप्रियो ने कहा कि 28 नवंबर को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा को भी आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। झामुमो नेता ने कहा कि हिमन्त बिश्व शर्मा ने जिस संथाल परगना में भाजपा के लिए नफरत के बीज बोए थे, वहां उनका सूपड़ा साफ हो गया है। वोटरों ने इस क्षेत्र में केवल रुदाली करने के लिए एक सीट दे दी है। खुद आमंत्रित करने जाएंगे हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर पीएम मोदी और कांग्रेस नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देंगे। पीएमओ से समय मिलने पर सोर...

बनारस के 'दादा' नहीं रहे... 7 बार के MLA श्यामदेव राय चौधरी का निधन, अस्पताल में जाकर मिले थे CM योगी

Image
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की राजनीति के दादा उपनाम से प्रसिद्ध 7 बार के विधायक का निधन हो गया। दक्षिण सीट से 7 बार के विधायक रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामदेव का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सीएम योगी ने हाल ही में अस्पताल में जाकर उनका हाल जाना था। दादा के मौत की खबर से काशी में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। वाराणसी में श्यामदेव राय चौधरी दादा के नाम से मशहूर थे। प्राइवेट अस्पताल में 85 साल के नेता ने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया जाएगा। भाजपा के संस्थापक नेताओं में शामिल श्यादेव राय चौधरी की छवि ईमानदार नेता की रही। 2017 में टिकट कटने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनसे मिलने अस्पताल में पहुंचे थे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी फोनकर उनका हालचाल जाना था। इस महीने की शुरुआत से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। चौधरी की छवि जनता के नेता के तौर पर रही, जो कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर आवाज उठाया करते थे। from https://ift.tt/ry...

रूसी हथियार हासिल करना चाहता है पाकिस्‍तान? पुतिन के तानाशाह दोस्‍त पहुंचे इस्‍लामाबाद, भारत के लिए खतरा

Image
इस्‍लामाबाद: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई का दौर और ज्‍यादा भीषण हो गया है। यूक्रेन जहां लंबी दूरी की मिसाइलों रूसी इलाकों पर हमला कर रहा है, वहीं मास्‍को की सेना भी नई किलर मिसाइलों से यूक्रेनी इलाके में तबाही मचा रही है। इस लड़ाई में रूस का सबसे बड़ा करीबी बेलारूस बनकर उभरा है। बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको अक्‍सर परमाणु युद्ध के खतरे की धमकी देते रहते हैं। लुकाशेंको और रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन अक्‍सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और नाटो को धमकाते रहते हैं। यूक्रेन युद्ध के बीच लुकाशेंको अब पाकिस्‍तान की यात्रा पर पहुंचे हैं जिस पर यूरोप के नाटो देशों की भी नजर है। वहीं भारत भी इस दौरे पर करीबी नजर गड़ाए हुए है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि बेलारूस पाकिस्‍तान को लंबी दूरी की मिसाइलों को बनाने में मदद कर रहा है जो नई दिल्‍ली के लिए बड़ा खतरा हैं। कई पाकिस्‍तानी व‍िश्‍लेषक यह भी दावा कर रहे हैं कि बुशरा बीवी का इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन भी पश्चिमी देशों के इशारे पर किया जा रहा है। इस यात्रा के महत्‍व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लुकाशेंको के पाकिस्‍तान पहुंच...

आज संभल जाएंगे राहुल! अखिलेश ने भी कर दिया ऐलान... योगी सरकार पर हमलावर सपा-कांग्रेस

Image
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा () के मामले में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जल्द ही संभल जाने की संभावना है। राहुल के जाने के बारे में सांसद इमरान मंसूर ने संकेत दिया है। वहीं अखिलेश यादव ने भी संभल जाने का ऐलान कर दिया है। पहले वहां पर सपा का प्रतिनिधिमंडल जाने वाला था। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी कही है कि एक-दो दिन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी घटनास्थल पर जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल आज ही जा सकते हैं और वहां हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल ने भी घटना को लेकर योगी सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। मैं भी संभल जाऊंगा- अखिलेश अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को संभल जाने से रोका गया है। हम लोग तो संभल का हाल जानना चाहते हैं। अब मैं भी संभल जाऊंगा। भाजपा संविधान के उत्सव का ढोंग मना रही है। गौरतलब है कि वहां पर पहले समाजवादी पार्टी का ...

सुन्‍नी मौलाना का गला काटा, फिर सिर को पाकिस्‍तानी सेना के चेकपोस्‍ट पर लटकाया, शिया मुस्लिमों का खूनी बदला

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के कुर्रम जिले के पैराचिनार इलाके में शिया और सुन्‍नी मुस्लिमों के बीच शुरू हुई खूनी लड़ाई अब एक-दूसरे के नरसंहार में बदलती दिख रही है। सुन्‍नी मुस्लिमों के भीषण हमले के बाद अब शिया मुस्लिमों ने भी जोरदार पलटवार किया है। बताया जा रहा है कि इन हमलों में अब तक 150 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं जिसमें कम से कम 100 शिया मुस्लिम हैं। वहीं 150 से ज्‍यादा लोग घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। इस बीच शिया मुस्लिमों ने भी अब भारी हथियारों की मदद से सुन्‍नी इलाकों पर हमला किया है। शिया मुस्लिमों के तूरी कबीले के सदस्‍यों ने बगान इलाके में सुन्‍नी मौलाना औरंगजेब का गला काट दिया और उनके सिर को पाकिस्‍तानी सेना के एक चेकपोस्‍ट पर लटका दिया।शिया मुस्लिमों ने कहा है कि उन्‍होंने 100 शियाओं की हत्‍या का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया है। यही नहीं शिया लड़ाके पाकिस्‍तानी सेना के ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्‍होंने सेना की चौकियों को जलाकर राख कर दिया है। पाकिस्‍तानी सरकार का दावा है कि उन्‍होंने 7 दिन के सीजफायर पर दोनों पक्षों को राजी कर...

दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में उमड़ी यात्रियों की भीड़, 8 से बढ़ाकर 20 कोच करने की तैयारी में रेलवे

Image
नई दिल्ली: देश में कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को सवारी नहीं मिल रही हैं। लेकिन दो ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनमें पैसेंजर सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। तिरुवनंतपुरम से मैंगलोर और कासरगोड तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बहुत डिमांड है। यात्रियों की मांग है कि रेलवे बिना किसी देरी के इन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को लागू करे। तिरुवनंतपुरम से अलपुझा होते हुए मैंगलोर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आठ डिब्बे हैं जबकि तिरुवनंतपुरम से कोट्टयम होते हुए कासरगोड तक जाने वाली ट्रेन में 16 डिब्बे हैं। इनमें से एक ट्रेन को 20 डिब्बों वाली सेवा में बदला जाएगा।रेलवे ने कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन अभी अंतिम आदेश जारी होना बाकी है। दोनों ट्रेनों के लिए 100-200% से अधिक ग्राहक हैं। ये देश की सबसे लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेनों में शामिल हैं। मौजूदा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या मांग के अनुरूप नहीं है। तिरुवनंतपुरम से कोट्टयम होते हुए कासरगोड तक जाने वाली ट्रेन उन लोगों के बीच लोकप्रिय है जो काम के लिए तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम के बीच यात्रा करते ...

एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ में आपने भी किया है आवेदन, ऐसे जानें अलॉटमेंट स्टेटस

Image
मुंबई : एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ () के लिए शेयरों के आवंटन को आज यानी सोमवार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इस कंपनी के शेयर निवेशकों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की देखरेख में होगी। निवेशकों को आज पता चल जाएगा कि उनकी बोलियों की तुलना में उन्हें कितने शेयर आवंटित किए गए हैं। हम बता रहे हैं इसे जानने का तरीका। कैसे जानें अलॉटमेंट स्टेटस एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ में आवेदन देने वाले निवेशक बीएसई के माध्यम से या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। यहां हम रहे हैं कि आप बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्थिति की जांच कैसे कर सकते हैं। बीएसई पर कैसे चेक करें बीएसई पर अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए आपको इन चरणों को फॉलो करना होगा।चरण 1: बीएसई वेबसाइट (https://ift.tt/XHDEAJz) पर जाएं चरण 2: कृपया ड्रॉप डाउन में इश्यू का नाम, यानी कंपनी का नाम चुनें। चरण 3: आवंटन की स्थिति की जांच करने के लिए आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें।इसके बाद पता चल जाएगा कि आपको कितने शेयर मिले या आपको आवंटन हुआ या नहीं। रजिस्ट्रार के माध्यम...

भारत के तापस से बेहतर है नया किलर ड्रोन शाहपार-III... पाकिस्तान के दावे ने दुनिया को किया हैरान, झूठ बोल रहा ज‍िन्‍ना का देश?

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा दी है। पाकिस्तान के ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस के सीईओ असद कमाल ने कहा कि यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रोन में से एक हो सकता है। कथित तौर पर इस ड्रोन के पंखों का फैलाव '67 मीटर' है। दावे के मुताबिक यह 35000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। 30 घंटे तक यह हवा में रह सकता है और 2500 किमी की दूरी तय कर सकता है।इसके अलावा कहा गया है कि इसमें छह हार्डपॉइंट हैं, जो इसे आठ हथियारों के साथ-साथ 500 किग्रा पेलोड ले जाने में सक्षम बनाता है। पाकिस्तान का दावा है कि यह ड्रोन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से दो साल में बनाया गया है। हालांकि पाकिस्तान के इस 'गेम चेंजिंग' ड्रोन की खासियत पूरी तरह कागजों पर है। इसकी असली ताकत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि अभी तक पाकिस्तान ड्रोन निर्माण में चीन और तुर्की जैसे सहयोगियों पर निर्भर रहा है। पाकिस्तान के दावे पर संदेह पाकिस्तान का दावा अगर सच है तो शाहपर-3 की...

दिवालिया होगा अमेरिका! रोजाना ₹5,31,94,85,78,490 बढ़ रहा कर्ज, हर आदमी पर कितना बोझ?

Image
नई दिल्ली: डॉनल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले ही देश का कर्ज रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका का कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है। इस साल इसमें दो ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। पिछले 316 दिन में अमेरिका के कर्ज में रोजाना 6.3 अरब डॉलर यानी करीब 5,31,94,85,78,490 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि अमेरिका के हर नागरिक पर 108,000 डॉलर का कर्ज है। जीडीपी के परसेंटेज के रूप में डेफिसिट स्पेंडिंग दूसरे विश्व युद्ध के स्तर पर पहुंच चुका है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अमेरिका के कर्ज में करीब 16 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार को इतना कर्ज लेना पड़ा है।अमेरिका का कर्ज पिछले 24 साल में छह गुना बढ़ा है। साल 2000 में अमेरिका पर 5.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था। साल 2010 में यह 12.3 ट्रिलियन डॉलर और 2020 में 23.2 ट्रिलियन डॉलर था। यूएस कांग्रेस के बजट दस्तावेजों के मुताबिक अगले दशक तक देश का कर्ज 54 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है। देश का कर्ज जीडीपी का करीब 125...

इजरायल को बड़ी सफलता, यूरोपीय देश को देगी हर्मेस 900 किलर ड्रोन, भारत में अडानी की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Image
तेलअवीव: गाजा और लेबनान युद्ध के बीच इजरायल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायल की डिफेंस कंपनी इल्बिट सिस्‍टम लिम‍िटेड ने ऐलान किया है कि उसे एक अनाम यूरोपीय देश से 33 करोड़ 50 लाख डॉलर का ऑर्डर मिला है। इजरायल की यह दिग्‍गज हथियार निर्माता कंपनी अत्‍याधुनिक रॉकेट लॉन्‍चर पल्‍स और हर्मेस 900 किलर ड्रोन सप्‍लाई करने जा रही है। यह वही हर्मेस 900 ड्रोन है जिसका इस्‍तेमाल इजरायली सेना गाजा से लेकर लेबनान तक तबाही मचाने में कर रही है। इस ड्रोन और रॉकेट की मदद से यह यूरोपीय देश अपनी रक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा सकेगा। वहीं इस करोड़ों डॉलर की डील से भारत की हथियार निर्माता कंपनी अडानी डिफेंस को भी बड़ा फायदा होने जा रहा है।इजरायल का पल्‍स भारत के पिनाका की तरह से ही एक बेहद कम कीमत वाला सिस्‍टम है जो रॉकेट से लेकर सटीक हमला करने वाली मिसाइलों को दाग सकता है। वहीं हर्मेस 900 की बात करें तो यह इल्बिट कंपनी का सबसे बड़ा ड्रोन विमान है। यह किलर ड्रोन मध्‍यम ऊंचाई और लंबे समय तक हवा में उड़ान भरने के लिहाज से बेहद फायदेमंद है। यह ड्रोन विमान जमीन से लेकर समुद्र तक जासूसी, निगरानी और लक्ष्‍य को तबाह ...

चीन में मिनी रोबोट का कारनामा, शोरूम से कर लिया 12 बड़े रोबोट्स का अपहरण, वीडियो देख सोशल मीडिया हैरान

Image
बीजिंग: के शंघाई शहर में एक रोबोटिक्स शोरूम में अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छोटे आकार के एआई रोबोट ने 12 बड़े रोबोट्स का अपहरण कर लिया। रोबोट की रोबोट्स को अपहरण करने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। सीसीटीवी फुटेज में एर्बाई नामक एआई रोबोट को दूसरे रोबोट के साथ बातचीत करते और फिर उन्हें अपने साथ ले जाते दिख रहा है। इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को आश्चर्य से भर दिया है।एर्बाई नामक एआई रोबोट को हांग्जो स्थित एक निर्माता ने बनाया है। सीसीटीवी फुटेज में यह शंघाई के एक शोरूम में रोबोट्स के साथ इंसानों जैसी बातचीत कर रहा है। इस दौरान वह समझा-बुझाकर बड़े रोबोटों को अपने कार्यस्थल छोड़ने और परिसर से बाहर जाने के लिए राजी करने में कामयाब रहा। छोटे एर्बाई के साथ बाहर निकले 12 रोबोट वीडियो में एक समय एक रोबोट अपने बिजी वर्क शेड्यूल पर दुख जाहिर करते हुए कहता है कि मुझे काम से छुट्टी ही नहीं मिलती। इस पर एर्बाई प्रस्ताव देता है- 'तो मेरे साथ आओ।' ऐसा लगता है कि इस आकर्षक प्रस्ताव अपना असर दिखाता है, क्योंकि इसके बाद 12 रोबोट एर्बाई के पीछे-पीछे...

सोनपुर मेला में थिएटर चालू हो गया है, जलेबी खाइए नाच देखिए, बच्चा के लिए खिलौना भी ले जाइए

Image
हाजीपुर: सोनपुर मेला, जो अपनी पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए जाना जाता है, में इस बार थिएटरों ने धूम मचा रखी है। जेपी सेतु बनने के बाद से मेले में आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है और इसी के साथ थिएटर भी रौनक बिखेर रहे हैं। जहां पहले यहां शास्त्रीय संगीत और नाटकों का बोलबाला था, वहीं अब आधुनिक संगीत और डांस ने अपनी जगह बना ली है। सोनपुर मेला में थिएटर चालू हो गया सोनपुर मेला, जो बिहार के सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा से लगता है, अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। इस साल मेले में थिएटरों को खेल-तमाशे का लाइसेंस मिलने के बाद रौनक और बढ़ गई है। छह प्रमुख थिएटर, आधुनिक संगीत और रोशनी से सजे हुए, दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। खास तौर पर महिलाओं के डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। पटना और सोनपुर के बीच जेपी सेतु के बनने के बाद से मेले में आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे थिएटरों की रौनक भी बढ़ी है। मेले में थिएटरों का इतिहास भी जान लीजिए सोनपुर मेले के थिएटरों का अपना अलग ही आकर्षण है। दिन में जहां मेले में सांस्कृतिक विविधता देखने ...

18 साल की लड़की और 'लेडी डॉन' बनने की चाहत, जानें कौन है लॉरेंस के साथ फोटो लगाने वाली शिवानी

Image
अजमेर: सोशल मिडिया पर फेमस होने की चाह में लोग ऐसे कारनामे कर जाते, जो बाद में उनके लिए आफत बन जाते है। ऐसा ही अजमेर की एक युवती का बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। इसमें शिवानी नाम की एक युवती सोशल मिडिया पर फेमस होना चाहती थी, इसलिए उसने खुद को 'लेडी डॉन' बता दिया। शिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो शेयर कर सनसनी फैला दी। हांलाकि, अब वह पुलिस के शिकंजे में है। खास बात यह है कि युवती ने 10 माह पहले भी एक रील शेयर की थी, तब भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन उसका यह लेड़ी डाॅन बनने का जुनून अभी भी शांत नहीं हुआ है। जानिए इस रिपोर्ट में कौन है खुद को लेडी डाॅन बताने वाली शिवानी। लेडी डॉन बनकर फेमस होना चाहती है शिवानी अजमेर के बालूपुरा क्षेत्र की रहने वाली शिवानी नाम की इस युवती को सोशल मिडिया पर फेमस होने की काफी चाह है। वह खुद की फोटो लॉरेंस बिश्नोई के साथ शेयर कर खुद की प्रोफाइल पर 'लेडी डाॅन' बताती है। बीते दिनों उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिससे सनसनी फैल गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया।...

ईरान की यूनिवर्सिटी में अंडरव‍ियर में घूमने वाली स्‍टूडेंट पर आया अदालत का फैसला, मिली सजा या हुई रिहा? जानें

Image
तेहरान : ईरान की एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में अपने कपड़े उतारकर चर्चा में आई छात्रा को अदालत ने रिहा कर दिया है। अदालत ने माना है कि उसने बीमारी की हालत में ऐसा किया, इसलिए उस पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। ईरान की अदालत ने मंगलवार को कहा कि तेहरान की यूनिवर्सिटी में अंडरवियर में घूमने वाली छात्रा के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा, 'लड़की को अस्पताल भेजा गया था और डॉक्टरों ने पाया कि वह बीमार थी। यह ध्यान में रखते हुए उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया और उसके खिलाफ कोई न्यायिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।' अदालत ने उन रिपोर्ट्स को ठीक माना, जिनमें कहा गया है कि छात्रा पारिवारिक समस्याओं के चलते दिमागी तौर पर फिट नहीं थी। उसमें असामान्य व्यवहार के लक्षण उसके करीबी लोगों ने पहले भी देखे थे। इनमें उसके साथी छात्र भी शामिल थे। क्या है पूरा मामला? इस महीने, नवंबर की शुरुआत में छात्रा का एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ था। इसमें उसे अंडरवियर में तेहरान की इस्लामिक आजाद विश्वविद्यालय में घूमते देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने पर ना सिर्फ ईर...

पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों के ट्रांसफर/पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए क्या हुआ अदालत में

Image
पटना: बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार में शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है, जिससे ट्रांसफर का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। औरंगाबाद के कुछ शिक्षकों ने ट्रांसफर नीति के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगाई रोक मामले की सुनवाई जस्टिस प्रभात कुमार सिंह की अदालत में हुई, जहां शिक्षकों की तरफ से अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ललित किशोर पेश हुए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद, हाईकोर्ट ने फिलहाल शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार से तीन हफ़्ते में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। हाल ही में लागू हुई है नई शिक्षक ट्रांसफर नीति दरअसल, बिहार सरकार ने हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नई नीति लागू की थी, जिसके तहत शिक्षकों से अपनी पसंद की जगह के लिए आवेदन मांगे गए थे। सरकार ने 22 नवंबर 2024 तक आवेदन की समय सीमा तय की थी। इसके बाद, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया था कि जो शिक्षक समय ...

सऊदी अरब में इस्लाम का अपमान? रियाद सीजन फेस्टिवल में मक्‍का के 'काबा' जैसी स्टेज, प्रिंस सलमान पर भड़के मुस्लिम

Image
रियाद : की राजधानी रियाद में हुए सीजन फेस्टिवल का उद्घाटन कार्यक्रम विवादों से घिर गया है। इस विवाद की वजह स्टेज पर लगाई गई स्क्रीन बनी है। कार्यक्रम के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें स्टेज पर लगी स्क्रीन का आकार कथित तौर पर काबा जैसा दिख रहा है। ऐसे में इसे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मुद्दा बना लिया है और पूरे कार्यक्रम को पवित्र काबा की बेदअबी की तरह माना है। रियाद सीजन फेस्टिवल से काबा जैसे स्ट्रक्चर वाली स्क्रीन और उसके चारों ओर डांस करते कलाकारों के वीडियो सऊदी अरब समेत दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा में है। बड़ी तादाद में लोग इसे इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल का उपहास बताते हुए सऊदी की सरकार और खासतौर से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए नाराजगी जता रहे हैं। क्या कह रहे हैं सोशल यूजर्स सोशल यूजर्स ने रियाद फेस्टिवल के स्टेज के चारों ओर डांसरों के घूमने की तुलना काबा में किए जाने वाले मुस्लिमों के उस अनुष्ठान से की है, जिसमें मक्का की ग्रैंड मस्जिद के केंद्र में पत्थर की इमारत जिसके चारों ओर उपासक परिक्रमा करते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सऊदी सरकार न...

कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी वादियां, पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान

Image
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू कश्मीर के कई मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। शनिवार सुबह बर्फबारी शुरु हुई और बीच में रुक-रुक कर होती है। गुलमर्ग में 2 से 3 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है। गुलमर्ग के अलावा बांदीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा मके माचिल, शोपियां मके मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में पड़ रहा कोहरा मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों से बचने और पर्यटन स्थलों पर जाने से पहले स्थानीय अधिकारियों से सलाह लेने की अपील की है। मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पर्यटक, ट्रेकर्स और यात्री अपनी यात्रा की य...

हरियाणा के करनाल में पीएनबी बैंक में घोटाला, कैशियर ने हजम कर लिए 60 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

Image
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर की शिकातयत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। मैनेजर ने बताया कि कैश की गिनती करते समय मामले का खुलासा हुआ।पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर-13 के शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने शिकायत दी कि 14 नवंबर को उसका कैशियर गीतेश बरेजा ने स्टाफ से कैश बुक में साइन करवाने आया। ऑफिसर अंकिता, उपप्रबंधक दीपा ने रजिस्टर और सिस्टम में कैश की राशि एक जैसा पाकर रजिस्टर पर तो साइन कर दिए। उन्होंने गीतेश बरेजा को भौतिक कैश चैक करवाने को कहा। गीतेश बरेजा हमेशा की तरह टाल मटोल करने लगा। स्टाफ ने इसकी सूचना उसे दी। उसने गीतेश बरेजा को कैश चेक करवाने के निर्देश दिए गए। लेकिन वो फिर से टाल मटोल करने लगा। जब स्टाफ ने कैश चेक करवाने की जिद की तो आरोपी ने कहा कि कैश नहीं है। संदूक में थे सिर्फ ढाई लाख रुपये उन्होंने बताया किर हमने उसका संदूक खोलकर देखा तो उसमे दो से ढाई लाख रुपए ही दिखे। उसने उपप्रबंधक दीपा,...

CM सामूहिक विवाह समारोह में हो गया 'खेल', DM ने क्‍यों लौटा दिए सारे उपहार? समझिए पूरा मामला

Image
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में 14 नवंबर को के आयोजन के दौरान खेल हो गया। नवविवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से दिया जाने वाला उपहार नहीं मिल सका। दरअसल, जिस फर्म को उपहार सप्‍लाई करने का टेंडर मिला था, उसने घोटाला कर दिया। उसने सैंपल में पांच मीटर की साड़ी दिखाई थी पर भेज दिया साढ़े चार मीटर की साड़ी। इसी तरह नौ किलो ग्राम के डिनर सेट की जगह साढ़े 5 किलोग्राम का डिनरसेट भेज दिया। जैसे ही मामला पकड़ में आया तो डीएम ने सारा सामान वापस भेज दिया। नवविवाहित जोड़ों को 10 दिन के भीतर उपहार पहुंचा दिए जाएंगे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सप्‍लाई करने वाली फर्म और प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि टेंडर करते समय सैंपल देखा गया था। जो वस्‍तुएं सैंपल में दिखाई गई थीं उनकी जगह मानकविहीन सामग्री भेज दी गई। फर्म को ब्‍लैक लिस्‍ट करने की संस्‍तुति की गई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अगले 10 दिनों के भीतर शादी करने वाले जोड़ों के घर उपहार पहुंचा दिए जाएंगे। मात्र 1 दिन पहले हुई उपहारों की सप्‍लाई आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करन...

कनाडा बनने जा रहा दुनिया की अगली न्यूक्लियर एनर्जी सुपरपावर! यूरेनियम का अथाह भंडार खोल सकता है किस्मत

Image
ओटावा: दुनिया में बढ़ते जलवायु संकट के समाधान के लिए पर नए सिरे से जोर दिया जा रहा है और इसमें यूरेनियम भंडार काफी अहम है। ऐसे में आने वाले वक्त में कनाडा की भूमिका न्यूक्लियर एनर्जी में अहम हो सकती है। यूरेनियम के अपने विशाल भंडार की मदद से कनाडा आने वाले वर्षों में न्यूक्लियर एनर्जी की सुपरपावर भी बन सकता है। यूरेनियम खनन पर दो दशक से काम कर रहे कारोबारी लेह क्यूरीर का कहना है कि इस क्षेत्र में दुनिया के नजरिए में बड़ा बदलाव आ रहा है।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 में जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र दुर्घटना ने परमाणु ऊर्जा के बारे में दुनिया के दृष्टिकोण को नकारात्मक कर दिया लेकिन पिछले पांच वर्ष में इस नजरिए में बदलाव आया है। यही वजह है कि इस साल यूरेनियम की वैश्विक कीमत 200 फीसदी से अधिक बढ़ी है। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे कारोबारी क्यूरीर इस बदलाव का श्रेय उस रवैये को देते हैं, जो 2018 में बिल गेट्स के परमाणु ऊर्जा को 'जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आदर्श' बताए जाने के बाद आया है। कनाडा की बदल सकती है तस्वीर! लेह क्यूरीर नेक्सजेन के हेड हैं, ये कंपनी कनाडा के उ...

मरीज बनकर अस्पताल में आया, फिर चाकू से डॉक्टर पर हमला, मची सनसनी

Image
चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से डरा देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक डॉक्टर बालाजी जगनाथन की अस्पताल परिसर में हत्या कर दी। वह ऑन्कोलॉजी विभाग में तैनात थे। सुबह लगभग 10.15 बजे एक शख्स मरीज बनकर उन्हें दिखाने आया था। इसी दौरान उसने डॉक्टर पर चाकू से कई वार किए और वहां से भागने लगा। हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी ने अस्पताल से भागने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उसका पीछा किया और अस्पताल परिसर में ही उसे पकड़ लिया। उसे गिंडी पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध के बारे में पुलिस ने विस्तृत जानकारी नहीं दी। मां के इलाज से असंतुष्ट था आरोपी प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध की मां प्रेमा का इस साल मई से नवंबर तक कलैगनार मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग में कैंसर का इलाज हुआ था। जब उनकी मां को कुछ जटिलताएं हुईं, तो उनके बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। वह अपने तीन दोस्तों के साथ बुधवार को डॉक्टर के पास पहुंचे। रिसेप्शन पर फीस देकर बनवाया ओपीडी कार्...

अपनी कब्र खुद खोद रही दिल्ली! कचरे से एनर्जी प्लांट पर आई होश उड़ाने वाली हकीकत

Image
नई दिल्ली : द न्यूयॉर्क टाइम्स में शनिवार को पब्लिश एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में कचरे से एनर्जी (डब्ल्यूटीई) प्लांट एरिया के दस लाख लोगों को कैडमियम, सीसा, आर्सेनिक और अन्य घातक पदार्थों से युक्त अत्यधिक जहरीले उत्सर्जन के संपर्क में ला रहा है। यहां तक कि संयंत्र से निकलने वाली राख में भी खतरनाक प्रदूषक होते हैं, जिन्हें पड़ोस के एक रिहायशी इलाकों में फेंक दिया जाता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली अपने लोगों के लिए खुद ही मानो कब्र खोद रही है। पांच साल की जांच के बाद जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लांट प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करना जारी रखे हुए हैं। इस क्षेत्र में बीमारी का कारण बन गया है। प्लांट, तिमारपुर ओखला वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, को अक्सर 'ग्रीन मॉडल' के रूप में बताया जाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिंदल समूह, जो एमसीडी के साथ पीपीपी मोड में यूनिट चलाता है, विडंबना यह है कि ऑपरेशन से कार्बन क्रेडिट अर्जित करना जारी रखे है। जहरीली राख के ऊपर स्कूल ग्राउंड, पार्क NYT ने 2019 से 2023 त...

इजरायल के हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशन हेड अबू साहिल की मौत, गाजा में बना रखा था कमांड सेंटर

Image
तेल अवीव: इजरायल की सेना और सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट ने ज्वाइंट ऑपरेशन में फिलिस्तीनी गुट इस्लामिक जिहाद गुट के ऑपरेशन हेड मुहम्मद अबू साहिल को मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ और शिन बेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में किए गए हवाई हमले में कमांडर अबू साहिल को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई।इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट में इजरायली सेना के हवाले से कहा है कि अबू ने उत्तरी गाजा में एक स्कूल की इमारत में अपना कमांड सेंटर ठिकाना बना रखा था। यहीं से वह काम कर रहा था। इस कमांड रूम पर शनिवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की और अबू साहिल की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि अबू गुट का सेंट्रल ऑपरेटर था। वह हमास के साथ स्थिति का आकलन करने और इजरायल के खिलाफ अभियानों के समन्वय में शामिल था। गाजा में सक्रिय है इस्लामिक जिहाद फिलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद मूवमेंट नाम का गुट कई चार दशकों से गाजा पट्टी में सक्रिय है। गाजा में यह हमास के बाद गाजा में दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र समूह है। इजरायली सेना बीते साल 7 अक्टूबर के बाद से लगातार गा...

अफसरों ने PF-ग्रेच्‍युटी के 80 लाख दबाए! बीमार रिटायर्ड स्‍टेनो ने ट्रेन से कटकर जान दे दी

Image
लखनऊ: सिप्‍सा में तैनात रहे 57 साल के स्‍टेनो राजेंद्र कुमार जोशी ने शनिवार दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि सिप्‍सा के अफसरों ने जोशी के पीएफ और ग्रेच्‍युटी के करीब 80 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया। साथ ही 30 फाइलें गायब होने का आरोप लगाकर नोटिस जारी कर दिया था। इस मामले को लेकर जोशी कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनकी पत्‍नी निकिता ने सिप्‍सा के फाइनेंस कंट्रोलर बृज बिहारी कुशवाहा समेत कई अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। निकिता का आरोप है कि अफसरों ने पति के पीएफ और ग्रेच्‍युटी का पैसा दबा लिया था। पति ने बीमारी की वजह से 11 मई, 2024 को वीआरएस ले लिया था। आर्थिक तंगी की वजह से वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे। परिवार भुखमरी के कगार पर है। इससे परेशान होकर पति ने छठा मील इलाके में ट्रेन से कटकर जान दे दी। एक महीने से खाना नहीं खा रहे थे पति: निकिता निकिता ने बताया कि पति एक महीने से खाना नहीं खा रहे थे। हर समय यही कहा करते थे कि सोचा था कि पीएफ का पैसा मिल जाएगा तो बुढ़ापा आराम से कट जाएगा। इन अधिकारियों ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। पत्‍नी ने ...

अशोकनगर: चूहों ने कुतर दिए ओवरब्रिज, बार-बार धसक रही सड़क, इंजीनियरों के दिमाग पर पड़ रहे भारी

Image
अशोकनगर: देखने में आता है कि लोग घरों में चूहों से परेशान रहते हैं। कभी कपड़े तो कभी कीमती सामान चूहे बर्बाद कर देते हैं। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में जो मामला सामने आया है, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। शहर के परसों पुराने ओवर ब्रिज तीन दिन में दो बार दशक गया है जिसके पीछे का कारण चूहों को बताया जा रहा है। तीन दिन से धसक रही ब्रिज की सड़क मामला अशोकनगर जिले में बने ओवरब्रिज का है, जहां पिछले तीन दिनों से ब्रिज की सड़क अचानक धसक रही है। इसके बाद प्रशासन ने कोई दुर्घटना न हो इसलिए डामर गिट्टी डलवाकर उस स्थान पर पैच वर्क करवा दिया। दो दिन बाद ही सड़क फिर धसक गई जिसके पीछे का कारण चूहों को बताया जा रहा है। चूहों की वजह से हो रहा है ऐसा अधिकारियों के मुताबिक ब्रिज के नीचे चूहों ने अपने बिल बना लिए हैं। वह धीरे-धीरे सालों से ब्रिज के नीचे की मिट्टी खोदते हुए खोखला कर रहे हैं। इसकी वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी नहीं होने की वजह से सड़क धसक रही है। पुलिस की लगाई ड्यूटी इस बीच जब यह सड़क धसक गई तो ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एहतियात बरती जा रही है। ब्रिज पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ह...

5 बजे से पहले ही निकल जाते थे कर्मचारी, गार्ड की सीट पर बैठ गए चंडीगढ़ नगर निगम के नए कमिश्नर, और फिर...

Image
चंडीगढ़: नगर निगम के मेन गेट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे वहां के कर्मचारी के होश उड़ गए। दरअसल शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर नगर निगम के नए कमिश्ना मेन गेट पर जाकर सिक्योरिटी गार्ड की कुर्सी पर बैठ गए। इस बात की नगर निगम कर्मचारियों को बिल्कुल भी भनक नहीं थी। नगर निगम के कई कर्मचारी जो 5 बजे से पहले ही घर के लिए निकल रहे थे। जैसे ही वो गेट पर पहुंचे तो कमिश्नर ने उन सभी रोक लिया। जब उन सबसे कमिश्नर ने जल्दी निकलने का सवाल पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए। इस घटना के बाद कमिश्नर ने समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए।नगर निगम के नए कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि कई कर्मचारी 5.30 बजे से पहले ही दफ्तर छोड़ देते हैं। वो अपना टिफिन उठाते हैं और घर चले जाते है। इसलिए मैं सिक्योरिटी गार्ड की सीट पर जाकर बैठ गया। जल्दी ऑफिस छोड़ने वालों के मैंने कारण पूछा। मैंने कुछ ही दिन पहले ही जॉइन किया है इसलिए बहुत से लोग मुझे पहचान भी नहीं पाए। अमित कुमार के इस कदम से सभी हैरान हैं। नोटिस किया गया था जारी बता दें कि नगर निगम के नए कमिश्नर अमि...

भारत के खिलाफ खतरनाक खेल रहे ट्रूडो, कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को खतरा, कांसुलेट को रोकना पड़ा काम

Image
ओट्टावा: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को खुली छूट के बाद वहां मौजूद भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते टोरंटो में मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं। टोरंटो के भारतीय कांसुलेट ने घोषणा की है कि कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से न्यूनतम सुरक्षा देने में विफल रहने के बाद अपने कुछ निर्धारित कांसुलेट कैंप शिविरों को रद्द कर दिया है। भारतीय कांसुलेट की पोस्ट में कहा, 'सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सामुदायिक शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जाहिर करने के मद्देनजर, वाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित कांसुलेट कैंप्स को रद्द करने का निर्णय लिया है।' वाणिज्य दूतावास की यह घोषणा भारत विरोधी चरमपंथियों के हमले के बाद की गई है। कांसुलेट के कार्यक्रम पर खालिस्तानियों का हमला भारतीय वाणिज्य दूतावास ने टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदी सभा मंदिर के बाहर एक वाणिज्य दूतावास शिविर का आयोजन किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों ने घुसकर हमला किया था। भारत ने कांसुलेट के कार्यक्रम पर हमले को लेकर उच्च स्...

पति-पत्नी के झगड़ा और एक OK से रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान, जानिए अजब केस की गजब कहानी

Image
बिलासपुर: पति-पत्नी में झगड़े की कहानी आपके सामने रोज आती होगी। छत्तीसगढ़ के रहने वाली एक महिला का पति से झगड़ा हुआ तो रेलवे को तीन करोड़ का चूना लग गया। महिला का पति रेलवे में स्टेशन मास्टर है। फोन पर झगड़े का समापन पर ओके से हुए तो दूसरी लाइन पर मौजूद स्टेशन मास्टर ने इसे सिग्नल का ओके समझ लिया। इसके बाद ट्रेन को बैन रूट पर दौड़ा दी। इससे हुआ। पत्नी से प्रताड़ित पति का केस कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने अब तलाक केस पर मुहर लगा दी है। ये है पूरा मामला दरअसल, महिला का पति विशाखापटन्नम में स्टेशन मास्टर था। महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से 12 अक्टूबर 2011 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते सही नहीं थे। पति का कहना था कि महिला का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। वह पति के सामने ही प्रेमी से बात करती थी। इसे लेकर दोनों में तकरार होते रहते था। स्टेशन मास्टर पति एक दिन ड्यूटी पर था तो दोनों के बीच में फोन पर झगड़ा शुरू हो गया है। OK से गलत रूट पर चली गई ट्रेन ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर का फोन पर पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इसी दौरान वहां स...

खींवसर में 'दिव्या' बनाम 'हनुमान', जुबानी जंग से गरमाया चुनावी रण, समझें उपचुनाव क्यों बना अखाड़ा

Image
नागौर : खींवसर का उप चुनाव रालोपा सुप्रीमो अपने राजनीतिक जीवन का अब तक का सबसे कठिन चुनाव लड़ रहे हैं। इसको जीतने के लिए उन्होंने अपने धर्मपत्नी कनिका बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। चुनावी समीकरण बनाने के मास्टर हनुमान जीत का डंका बजाने के लिए मशहूर हैं। गठबंधन की राजनीति के जरिए भाजपा के बाद कांग्रेस से सांसद बनने वाले जाट नेता को अबकी बार इन्हीं के समाज के नेता ने जोरदार घेराबंदी कर निपटाने की योजना को अमली जामा पहनाया है, मानो उन्हें अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया हो। हनुमान बेनीवाल को अग्नि परीक्षा देने के लिए जाट नेताओं की चुनौती नागौर में मिर्धा कुनबे की राजनीति को किनारे लगाने वाले बेनीवाल पिछले दो दशकों से राजस्थान की राजनीति में एक प्रमुख जाट नेता के रूप में उभर के आए हैं। उन पर आरोप है कि वह अपने ही समाज के नेताओं को ठिकाने लगाकर कद ऊंचा कर रहे हैं। दरअसल, बेनीवाल भी अपने भाषणों में दिग्गज जाट नेताओं को दरकिनार करने की बात कहते रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख जाट नेताओं ने अपने-अपने तरीके से हनुमान बेनीवाल को खींवसर के उपचुनाव में अग्नि परीक्षा...

कानपुर में 7000 करोड़ का लोन फ्रॉड? जिसने उड़ा दी बैंक ऑफ इंडिया की नींद, ईडी ने मारा छापा

Image
सुमित शर्मा, : के कानपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन देखने को मिला है। कानपुर की लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड कंपनी की 32 करोड़ रुपये की 86 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया के कंसोर्टियम वाले 23 बैंकों से 7,377 करोड़ रूपए का लोन लेकर हड़प लिया था। लक्ष्मी कॉटसिन कंपनी के संचालकों ने छत्तीसगढ़ के भाटपारा और बलौदा बाजार में 86 कृषि भूमि 32 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसे ईडी लखनऊ के जोनल कार्यालय ने जब्त कर लिया है। ये संपत्तियां, उसके कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के नाम पर खरीदी गई थीं। नई दिल्ली के डीजीएम राजीव खुराना ने 1 जून 2021 को कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी। सीबीआई ने शुरू की थी जांच इसके बाद सीबीआई ने कंपनी के अध्यक्ष और सह प्रबंधक निदेशक डॉ. माता प्रसाद अग्रवाल और संयुक्त प्रबंधक निदेशक पवन कुमार अग्रवाल, उपप्रबंधक निदेशक देवेश नारायण गुप्ता, अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ 2010 से 2018 की अवधि के दौरान धोखाधड़ी, गबन का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। बैंक खाते एनपीए घोषित जांच में सामने आया कि ...

बंटेंगे तो कटेंगे, पाकिस्तान भेज दो.. महाराष्ट्र चुनाव में योगी आदित्यनाथ होंगे ट्रंप कार्ड, पीएम मोदी से अधिक रैली करेंगे 'बाबा'

Image
मुंबई : प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है और कांग्रेस, समेत सभी दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं । अगले 13 दिनों तक बड़े नेता महाराष्ट्र में तूफानी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 11 रैलियां करेंगे। आठ नवंबर से पीएम मोदी की जनसभा की शुरुआत होगी। 6 नवंबर को राहुल गांधी भी आरएसएस के गढ़ नागपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। 18 अक्तूबर की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। उससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के ट्रंप कार्ड साबित हो चुके योगी आदित्य नाथ मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वह पीएम मोदी से अधिक जनसभाओं में शिरकत करेंगे। एक्सपर्ट मानते हैं कि महाराष्ट्र में की मौजूदगी और '' वाले नारे का असर भी महाराष्ट्र चुनाव में दिखेगा। जम्मू और हरियाणा में राहुल गांधी पर भारी पड़े योगी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया। जम्मू-कश्मीर में योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 90 फीसदी और हरियाणा में करीब 65 फीसदी रहा। जम्मू में योगी ने पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियां...

ट्रंप या हैरिस? कौन जीत रहा है अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, हिप्पो मू डेंग ने कर दी भविष्यवाणी, वीडियो

Image
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (5 नवंबर) को मतदान हो रहा है। वोटिंग के बाद गिनती शुरू होगी और नतीजे सामने आएंगे। अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हो रहा है। दोनों के बीच ज्यादातर एक्सपर्ट और सर्वे तकरीबन बराबरी का मुकाबला मान रहे हैं और किसी सीधी सपाट भविष्यवाणी से बच रहे हैं लेकिन थाईलैंड के वायरल बेबी पिग्मी हिप्पो मू डेंग ने नतीजों की भविष्यवाणी कर दी है।एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मू डेंग ने भविष्यवक्ता के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट कमला हैरिस के मुकाबले में विजेता चुना है। बेबी हिप्पो ने ट्रंप के नाम का तरबूज खाकर ये इशारा दिया है कि वह के विजेता हो सकते हैं। उनका ट्रंप के नाम का तरबूज खाते हुए वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो खाया ट्रंप के नाम का फल इंटरनेट पर आए सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मू डेंग को भोजन दिखाकर पानी से बाहर बुलाया जाता है। इसके बाद उसके सामने दो तरबूज रखे जाते हैं, जिन पर दोनों उम्मीदवारों यानी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के ना...

छत्तीसगढ़ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासियों की कराई घर वापसी, सीएम विष्णुदेव साय से भी मिले

Image
रायपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। उनकी कथा में लोगों को भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने आदिवासी परिवारों की घर वापसी करवाई है। ये वे लोग थे, जिन्होंने ईसाई धर्म बहकावे में आकर अपना लिया था। अब विधि विधान से सभी की घर वापसी करवाई गई है। इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की है। 11 परिवारों की घर वापसी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में 11 आदिवासी परिवारों की घर वापसी कराई है। कथा स्थल पर आकर इन परिवारों ने फिर से सनातन धर्म को अपनाया है। इन परिवार की वापसी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कराई है। इस दौरा बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। 200 जिलों की डेमोग्राफी देश में बदल गई है। यहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा। सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से भी जाकर मुलाकात की है। उस दौरा...

न्यू नोएडा में निर्माण पर लगी रोक, सैटेलाइट सर्वे शुरू, तीन साल में नए शहर का पहला फेज बसाने का टारगेट

Image
नोएडा: न्यू नोएडा में अवैध निर्माण रोकने के लिए ने निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। साथ ही सैटेलाइट सर्वे शुरू करा दिया गया है। इस शहर को चार चरण में बसाया जाएगा। काम में तेजी के लिए न्यू नोएडा एरिया में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) के पास नया दफ्तर बनाया जाएगा। अतिरिक्त स्टाफ की मांग भी शासन से की जाएगी। नए शहर का पहला फेज तीन साल में विकसित करने का टारगेट रखा गया है। इस संबंध में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की।मास्टरप्लान 2041 हो चुका है पासबैठक में सीईओ लोकेश एम ने कहा कि न्यू नोएडा एरिया में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। रोक 18 अक्टूबर से मान्य होगी। 18 अक्टूबर के बाद जो भी निर्माण हुए हैं या होंगे वे सभी अवैध माने जाएंगे। इसी दिन इस एरिया का मास्टरप्लान 2041 पास किया गया है। सीईओ ने इस बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश अथॉरिटी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने सीईओ को जानकारी दी कि न्यू नोएडा एरिया में 18 अक्टूब...

सुनीता विलियम्स और दूसरे एस्ट्रोनॉट के स्पेसक्राफ्ट ने स्पेस स्टेशन में बदली जगह, दूसरे पोर्ट पर पहुंचा, जानें वजह

Image
वॉशिंगटन : स्पेसक्राफ्ट ने अपने चार यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नए पोर्ट पर खुद को स्थापित किया है। स्पेसएक्स ड्रैगन क्राफ्ट में भारतीय मूल की और बुच विल्मोर के अलावा नासा के निक हैग और एलेक्जेंडर गोरबुनोव मौजूद हैं। इन चारों एस्ट्रोनॉट के अगले साल फरवरी में वापस धरती पर आने की उम्मीद है। सुनीता और विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर से जबकि निक हैग और एलेक्जेंडर स्पेसएक्स से अंतरिक्ष में पहुंचे है।स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट रविवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:05 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के हार्मनी मॉड्यूल के आगे वाले पोर्ट से अनडॉक होकर मॉड्यूल के अंतरिक्ष की ओर वाले पोर्ट पर स्वचालित रूप से डॉक हो गया। क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को आईएसएस में दूसरे पोर्ट पर ट्रांसफर किया गया ताकि स्पेसक्राफ्ट के कार्गो वर्जन के लिए जगह बनाई जा सके, जिसे ड्रैगन भी कहा जाता है। ड्रैगन सोमवार को तय लॉन्च के बाद खाली हुए हार्मनी पोर्ट पर डॉक करेगा। इसे नासा के स्पेसएक्स 31वें कमर्शियल पुन आपूर्ति सर्विस मिशन के रूप में जाना जाता है। क्या है इस मिशन का मकसद स्पेसएक्स के 31वें स...

अमेरिका का महाविनाशक बी-52 बॉम्बर मिडिल ईस्ट में पहुंचा, ईरान को सबक सिखाने की तैयारी, जानें ताकत

Image
वॉशिंगटन: अमेरिका की तरफ से तैनाती की घोषणा के बाद अमेरिकी बी-52 महाविनाशक रणनीतिक बमवर्षक विमान मध्य पूर्व में पहुंच गए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शनिवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि बी-52 बॉम्बर मध्य पूर्व में सेंट्रल कमांड के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में पहुंचे हैं। इन्हें मिनोट एयर फोर्स बेस के 5वें बम विंग से भेजा गया था। ईरान से तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कई स्ट्रैटोफोर्टेस बमवर्षक विमान, टैंकर विमान और नौसेना विध्वंसक की तैनाती का आदेश दिया था।अमेरिकी बी-52 बमवर्षक ऐसे समय में पहुंचे हैं, जब ईरान ने पिछले सप्ताह किए गए इजरायली हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को इजरायल को खुली धमकी दी थी। शनिवार को खामेनेई ने एक पोस्ट में लिखा, 'दुश्मन चाहे इजरायल हो या अमेरिका, ईरान और प्रतिरोध की धुरी को जो भी चोट पहुंचा रहा है, उसे कुचलने वाला जवाब मिलेगा।' क्या है बी-52 बॉम्बर की ताकत अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस लंबी दूरी का...